जन चौपाल लगाकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने सुनी जन समस्याएं

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर पंचायत के गांव नन्हिया जोत में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना। जन समस्या सुनने के दौरान गांव के संभ्रांत अन्य ग्रामीणों के बीच बैठकर उन्होंने गहरा मंथन भी किया।

गांव में आवास से वंचित ,किसान सम्मान नहीं पाने वाले लोगों की सूची, सड़क, बिजली ,पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य सुरक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।

मौके पर ही कुछ समस्याओं का उनके द्वारा निस्तारण भी किया गया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचित लोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। लोगों को क्या परेशानी हो रही है यह उनके बीच पहुंचकर जाना जा सकता है और उसका त्वरित निस्तारण किया जा सकता है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने का उनका एकमात्र लक्ष्य है । उसी कड़ी में यह जन चौपाल लगाई जा रही है।

इस दौरान उनके साथ सभासद सीमा चौहान,अनुभव शुक्ला, रामकेश,सभासद अवधेश कसौधन ,श्रीकांत सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को महुली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दुबे

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 424/2024 धारा 137(2), 87, 64 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता शैलेश कुमार पुत्र बहादुर निवासी पदुमपट्टी थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 20.11.2024 को थाना महुली पर वादिनी की नाबालिग नतिनी को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 10.11.2024 को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 04.12.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 अमित कुमार ।

केयान डिस्टलरी के प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह को मातृ शोक

रमेश दुबे

 

संत कबीर नगर। मंगलवार को अपराह्न दो बजे 97 वर्षीय श्रीमती राजेश्वरी सिंह पत्नी स्व0 रामजी सिंह ने आखिरी सांस ली। वो अपने पीछे पुत्री सुनैना सिंह ,पुत्र आत्मानंद सिंह , महात्मा सिंह के साथ पौत्री अंजली सिंह,प्रशांत कुमार सिंह,सृष्टि सिंह,निशांत कुमार सिंह सहित परिवार जनों को छोड़ गईं। दुखद समाचार की सूचना मिलते ही प्रसिद्ध उद्यमी विनय कुमार सिंह ने दूरभाष से शोक संतप्त परिवार को इस दुख घड़ी में ढांढस दिलाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर शोक जताया। अंत्येष्टि कल दिनांक पांच दिसंबर को मूल निवास नगपुरा बलिया में तमसा के तट पर ग्यारह बजे होगी। ईश्वर महान जीव आत्मा को परम शांति प्रदान करने की कृपा करें।

श्रीमती शंकर देई बालिका महाविद्यालय पर वितरित हुआ स्मार्टफोन

रमेश दुबे

संतकबीरनगर जनपद के धनघटा स्थित श्रीमति शंकरदेई महिला डिग्री कालेज में मंगलवार को छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी।

छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण करने के बाद मुख्य अतिथि तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडेय ने कहा कि कॉलेज की छात्राओं ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां छात्राओं को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी मिलता है। स्मार्टफोन और टैबलेट छात्राओं के कैरियर को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे। मौके पर मौजूद हिन्दू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश पाठक ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण संभव हुआ है।

49 छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण होने के बाद श्री पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य की निर्माता हैं। सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है। प्राचार्य डॉक्टर ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किए गए हैं। छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।

इस अवसर पर हकीकुल्लाह, रामाज्ञा, काली प्रसाद, श्रीमती माया, आचार्य राम जिंगल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

मंत्री जीतन राम माझी ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा द्वारा किए गए शोध हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।डॉ सुनील कुमार मिश्रा द्वारा इटली एमआईसीएचआरए से एमएसएमई नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन के अनुसार एमएसएमई के अंतर्गत कार्यरत श्रमिको के मानवाधिकार संरक्षण पर शोध किया जा रहा है, और इस शोध में अंतराष्ट्रीय नीति एवं भारत की नीति तथा ओडोओपी के तहत सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों को आज जिस तरह भारत सरकार बढ़ाया है तथा कैसे एमएसएमई इंडस्ट्रीज ने देश की इकोनामी में अपना मजबूत छत्तीस प्रतिशत का योगदान दिया है।

वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अटल संकल्पों को दिखता है।केंद्रीय कैबिनेट एमएसएमई मंत्री द्वारा देश के प्रत्येक कोने में विकास की एक नई इबारत गढ़ी जा रही है और इस क्षेत्र में अत्यधिक रोजगार सृजन भी बढ़ा है। यह एमएसएमई विभाग आज देश की तरक्की में अपना सर्वोच्च योगदान दे रही है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री जी से मिले इस सम्मान हेतु उनके प्रति आभार जताया।

*सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूर्वांचल में बड़ा निवेश करने का विचार*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के नेतृत्व में प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने गीडा स्थापना दिवस पर यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर पूर्वांचल में निवेश हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किया और कहा की हमारे चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का मानना है की हम व्यापार के साथ साथ अत्यधिक रोजगार, समाज का विकास एवं राजस्व वृद्धि करना जिससे राज्य और देश के नागरिकों को सभी सुविधाए उपलब्ध हो सके।

इसके साथ ही प्रबंध निदेशक ने बताया की बरेली स्थित हमारा प्लांट पूरी क्षमता से संचालित हो रहा है। कारपोरेट एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में कंपनी द्वारा सदैव जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जाता रहता है। इसके साथ ही बताया की आज हम लोग उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यो में भी नई इकाइयों की स्थापना हेतु प्रतिबद्ध है। कमर्शियल हेड शांतनु बसु ने कहा की कम्पनी अपने प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही है।

गीडा स्थापना दिवस पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सीईओ गीडा अनुज मालिक (आईएएस) एवं एसीईओ बी आरडी पांडे (पीसीएस ) ओएसडी मिश्रा जी के प्रति आभार जताया।

हाईवे पर लग रही लंबी कतारे गाड़ियों को रोक कर किया जा रहा टोल प्लाजा लगाने के लिए सर्वे

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर - खलीलाबाद से 9 किलोमीटर पश्चिम नेशनल हाईवे पर स्थित चुरेब बेलहवा ओवर ब्रिज के पास बस्ती टोल प्लाजा के कर्मचारी और उनके सुपरवाइजर संबंधित विभाग के अधिकारी, स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाड़ियों को रोककर सर्वे का काम करते हुए नजर आए पूछने पर उन्होंने बताया कि बस्ती के पहले कई लिंक रोड होने से गाड़ियां नेशनल हाईवे के बजाय अंदर से निकल जाती है जिसके कारण टोल टेक्स देने से बच जाते हैं ऐसे में चुरेब में टोल प्लाजा बनने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पूछा गया कि हाईवे पर गाड़ियों को रोकने के लिए जिलाधिकारी के अनुमति ली गई है या नहीं तो सुपरवाइजर ने बताया कि आदेश है इसीलिए तो पुलिस सहयोग कर रही है, आने जाने वाले गाड़ी वालों से भी पूछा गया किंतु रास्ते में बिना किसी समुचित बैरिकेडिंग के एक रिस्क जैसा रोड पर माहौल बना हुआ था।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने धनघटा विधानसभा क्षेत्र की छह प्रमुख मांगों का मांग पत्र डीएम को सौंपा

रमेश दुबे ,संत कबीर नगर जनपद की नवसृजीत नगर पंचायत हैसर बाजार के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने जिलाधिकारी से मुलाकात किया ।

जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान उन्होंने विकास के मुद्दों पर चर्चा की साथ ही धनघटा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में उनके द्वारा पौली विकासखंड के शिव बखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अति शीघ्र चालू करने की मांग की गई है । धनघटा विधानसभा क्षेत्र में पडने वाले सभी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी मांग किया गया है।

घाघरा नदी के किनारे बांधों को पक्का बाध बनाने की मांग की गई है। हैसर विकास खंड के अशरफ पुर चौराहे के पूरब और उत्तर तरफ 200 /200 मी सीसी रोड बनाने की भी मांग किया गया है। अग्निशमन केंद्र पर अग्निशमन वाहनों की संख्या बढाने की मांग भी किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले राम जानकी मार्ग निर्माण को गति देने का अनुरोध भी किया।

पत्र में उनके द्वारा बताया गया कि रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है । नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले धनघटा से डुहिया पुल तक निर्माण की गति धीमी है जिससे सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं । लोगों को आने जाने में परेशानी होती है । साथ ही डिवाइडर पर विद्युती करण करने की भी मांग की । जिलाधिकारी ने उनके पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री से डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने की मुलाकात

रमेश दूबे संत कबीर नगर । डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री जीतन राम माझी जी के साथ साझा किया की आज आपके नेतृत्व में भारत सरकार की एमएसएमई नीति आईएलओ के गाइडलाइंस को भी पीछे छोड़ देश की इकोनामी में छतीश प्रतिशत का योगदान दे रही है।इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आज एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम जो आम तौर पर वस्तुओं और वस्तुओं के निर्माण और उत्पादन में सहायक होते है। ये व्यावसायिक उद्यम देश के विकास की रीढ़ हैं और देश की ग्रामीण और शहरी आबादी को समग्र विकास प्रदान करते हैं।

भारत में एमएसएमई क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान देता है । इसके अलावा, यह भारत के कुल निर्यात में लगभग 40% का योगदान देता है और देश में 110 मिलियन से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इस प्रकार, भारत के विकास और वृद्धि में एमएसएमई का महत्व महत्वपूर्ण है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी के अथक परिश्रम और अटल संकल्पो से एमएसएमई देश की रीढ़ बन गई है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री के प्रति आभार जताया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव आबकारी एवं आयुक्त आबकारी को अपनी पुस्तक भेट किया

रमेश दूबे

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने रिवेलुएशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जर्नी पर स्वयं की रचित पुस्तक की एक प्रति प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी श्रीमती वीना कुमारी मीना (आईएएस)को भेंट किया और एक प्रति आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह (आईएएस) को भेट किया ।

प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी श्रीमती वीना कुमारी मीना (आईएएस)ने एक प्रति पर अपना हस्ताक्षर कर अपना आशिर्वाद प्रदान किया वही आबकारी आयुक्त ने बुक की प्रशंसा किया और कहा की इस पुस्तक से देश विदेश के लोगो को प्रदेश के बारे में जानकारी मिलेगी । पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व वृद्धि प्रमुखता से पुस्तक में समाहित किया है, तथा आबकारी राजस्व को भी समाहित किया गया है।

इसके साथ ही नई औद्योगिक इकाइयों के निर्माण, ओडीओपी,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश,अपराध नियंत्रण, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण,जीव जंतु संरक्षण, महिला सुरक्षा,पिंक बूथ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ,किसानों की आय में वृद्धि, टार्सपोर्ट,इत्यादि क्षेत्रों में हुए कार्यों को भी विस्तार से वर्णित किया गया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी, के प्रति आभार जताया और कहा की निसंदेह प्रमुख सचिव एवं आयुक्त श्री आदर्श सिंह (आईएएस) के नेतृत्व में आबकारी विभाग नया इतिहास बनाएगा और सभी मानकों पर खरा उतरते हुए सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आबकारी आयुक्त के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।