*जागरूकता से डेंगू मरीज का गिरा ग्राफ, अब तक केवल 37 मिले* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*
भदोही- जिले में इस साल अब तक 37 डेंगू के मरीज मिले हैं। विभागीय सक्रियता और लोगों की जागरुकता के कारण इस साल डेंगू का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। जिले में भी डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें 30 मरीज जनपद के बाहर रहते हैं। बीते साल जिलों में रिकॉर्ड 280 डेंगू के मरीज मिले थे। दिसंबर माह में डेंगू के एक भी केस नहीं आए जबकि पिछले साल दिसंबर में लगभग 10 डेंगू के मरीज मिले थे। जिले में बीते साल मिले रिकॉर्ड डेंगू मरीजों के बाद इस बार पहले से ही विभागीय सक्रियता देखी गई।
हॉट- स्पॉट चिन्हित करने के साथ - साथ निगरानी टीम गठित किए जाने और स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त तैयारियां रहीं। जिससे बीते साल की अपेक्षा इस साल डेंगू के मरीज काफी कम मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले साल 15 दिसंबर तक आठ से 10 डेंगू मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक भी मरीज नहीं मिले हैं। 37 मरीज जो मिले हैं। इसमें से 30 जनपद के बाहर निवास करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में साल में तीन महीने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया।
इसी का परिणाम है कि डेंगू मरीजों की संख्या कम हुई है। जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ठंड बढ़ते ही डेंगू मरीजों की संख्या कम होने लगती है क्योंकि मच्छरों का प्रकोप कम हो जाता है। यदि लोग घरों के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर रखें तो कई बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू के लार्वा गंदे या जमे हुए पानी में पनपने है। ऐसे में लोगों को सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। सीएमओ डॉ एमके चक ने बताया कि समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कराया जाता है, फाॅगिंग कराई जाती है। संक्रमित बीमारी के प्रति अभियान चलाकर किया जाता है।
Dec 08 2024, 16:33