*महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में कई टीमों ने दिखाया दमख़म*

गोरखपुर- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह 2024 के अन्तर्गत आयोजित दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के आर्शीवचन से प्रारम्भ हुआ।

महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन का पहला मैच स्पोर्टस कालेज लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कालेज लखनऊ ने सीधे 02 सेटो में स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज को पराजित कर विजेता बनी। दूसरा मैच महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ व बी.एच.यू.वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ ने बी.एच.यू.वाराणसी को सीधे 02 सेट से पराजित कर विजेता बनी। तीसरा मैच साई रायबरेली एवं स्पोर्टस हास्टल देवरिया के बीच खेला गया जिसमें साई रायबरेली ने स्पोर्टस हास्टल देवरिया सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का चौथा मैच स्पोर्टस कालेज गोरखपुर व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज गोरखपुर ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का पॉचवा मैच स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज व डी.वी.ए.गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें डी.वी.ए.गोरखपुर ने स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का छठवॉ मैच महाराणा प्रताप एकेडमी, लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप एकेडमी, लखनऊ ने स्पोर्टस हास्टल अयोध्या सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का सातवॉ मैच स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज व स्पोर्टस हास्टल देवरिया के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज ने स्पोर्टस हास्टल देवरिया सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता के अन्य मैच जारी है जिसका परिणाम जल्द ही घोषित किया जायेगा।

दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता में आज पहला मैच प्रयागराज विश्वविद्यालय व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मध्य खेला गया मैच में प्रयागराज विश्वविद्यालय ने 89-78 अंक पाते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच लखनऊ व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ने 45-13 अंक से मैच जीता। तीसरा मैच वाराणसी व कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 60-23 अंक से मैच जीता। चौथा मैच गोरखपुर व आगरा के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 66-56 अंक से मैच जीता। पॉचवा मैच वाराणसी व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी ने 75-45 अंक से मैच जीता। छठवां मैच आगरा व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने 48-29 अंक से मैच जीता। ये जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।

संस्थापक-सप्ताह समारोह में आज

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक-सप्ताह समारोह में 8 दिसम्बर को दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता समारोप सत्र महाराणा प्रताप इण्टर कालेज सिविल लाइन्स, गोरखपुर के प्रांगण में सम्पन्न होगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आयरन मैन एशिया अर्जुन एवार्डी विजय सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि अर्जुन एवार्डी पूर्व कप्तान भारतीय वालीबाल टीम रणवीर सिंह एवं अध्यक्षता प्रो. उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर होंगे।

*सपा जिलाध्यक्ष ने मासिक बैठक में चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा*

गोरखपुर- जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला उपाध्यक्ष नरसिंह यादव ने किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षगण बूथ, सेक्टर व जोन प्रभारियों की समीक्षा कर लेवें एवं वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने व कटवाने की प्रगति रिपोर्ट एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों में फ्रंटल/अनुसांगिक संगठनों की बैठकों की रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को प्रेषित करें भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी अपराध चरमोत्कर्ष पर है यह सरकार किसानों को समय से खाद बीज तक उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं भाजपा सरकार को तरक्की, खुशहाली, विकास से कोई मतलब नहीं है। भाजपा का काम समाज में नफरत फैलाना, संविधान विरोधी काम करना, लोकतंत्र की हत्या करना है। भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 09 दिसम्बर को विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गॉव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गॉव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल गॉव अमटौरा जनपद गोरखपुर जायेगा।प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0, यशपाल सिंह यादव पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, सुनील सिंह वरिष्ठ नेता, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, शब्बीर कुरैशी महानगर अध्यक्ष, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व जिलाध्यक्ष,अमरेन्द्र निषाद पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पिपराइच एवं मनीष कमाण्डो विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ शामिल रहेंगे।

*पति के अपहरण की शिकायत लेकर पहुंची गर्भवती, 5 लाख फिरौती वसूलने के बाद अपहर्ताओं ने मांगे 15 लाख*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर मेहनत मजदूरी करने वाला कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का निवासी युवक रामनगीना यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बीते 12 अक्टूबर 2024 से अचानक गायब हो गया जिसकी सूचना खजनी थाने में दी गई। 

बीते 15 अक्टूबर को राहुल यादव ने खजनी थाने में तहरीर देकर अपने जीजा के गायब होने की लिखित सूचना दी जिसमें पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर फर्ज अदायगी कर ली। किंतु घटना के 19 दिन बाद 1 नवंबर को रामनगीना यादव के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के पास फोन आया जिसमें किसी अन्य ने बताया कि तुम्हारे पति हमारे कब्जे में हैं 5 लाख रूपए दे दो तो उसे छोड़ देंगे यदि नहीं दोगी तो मारकर फेंक देंगे।

रामनगीना की पत्नी रिंका देवी ने खेत बेच कर पहली बार 90 हजार और दूसरी बार 4 लाख 10 हजार रूपए अपने पति के बैंक खाते में बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी अजीजनगर कप्तानगंज में जमा करा दिए पूरे पैसे कई किस्तों में निकाल लिए गए। जिसके बाद 6 दिसंबर और आज 7 दिसंबर को फिर एक बार उसी नंबर से रामनगीना के बड़े भाई के नंबर पर व्हाट्सएप काॅल करके 15 लाख रूपए मांगे गए।

लगभग 7 माह की गर्भवती रिंका देवी ने आज शाम थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा से रोते बिलखते हुए बताया कि उसके पति को किसी तरह से बचा लिया जाए। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति किशन यादव निवासी ग्राम राधिया थाना हाटा जिला कुशीनगर के साथ कमाने के लिए आए थे और गीडा में पेप्सिको इंडिया कंपनी में ठेकेदारी पर वेल्डिंग का काम करते थे और छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह 2024 के अन्तर्गत आयोजित दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोलघर, गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में डॉ. आर.पी. सिंह, निदेश खेल विभाग, उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी कमलनाथ जी, प्रधान पुजारी, गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर ने किया।

खेल स्वस्थ मनुष्य के निर्माण हेतु अनिवार्य है। खेल भावना सामाजिक समरसता को स्थापित करने का एक मार्ग भी है। आज के समाज में पढ़ाई लिखाई के साथ ही खेल भी सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर रहा है। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने हेतु विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कर रही है। जिससे युवा खेल की ओर आकर्षित होकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए भारत का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर दर्ज करा सके। उक्त बातें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह, निदेश खेल विभाग, उत्तर प्रदेश ने कही।

उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अरूण कुमार सिंह ने किया। आभार ज्ञापन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता में आज पहला मैच आगरा व लखनऊ़ के मध्य खेला गया मैच में लखनऊ ने 60-49 अंक पाते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच गोरखपुर व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 36-10 अंक से मैच जीता। तीसरा मैच स्पोर्टस कालेज अयोध्या व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज अयोध्या ने 26-14 अंक से मैच जीता।

महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता में आज पहला मैच स्पोर्टस कालेज गोरखपुर व बी.एच.यू. वाराणसी के मध्य खेले गए जिसमें बी.एच.यू. वाराणसी ने सीधे 02 सेटो में स्पोर्टस कालेज गोरखपुर को पराजित कर विजेता बनी। दूसरा मैच स्पोर्टस हास्टल देवरिया व गोरखपुर के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्टस हास्टल देवरिया ने गोरखपुर को सीधे 02 सेट से पराजित कर विजेता बनी। तीसरा मैच स्पोर्टस हास्टल अयोध्या एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल अयोध्या ने सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का चौथा मैच स्पोर्टस कालेज लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज लखनऊ ने सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता के अन्य मैच जारी है जिसका परिणाम जल्द ही घोषित किया जायेगा। उक्त जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई आंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के टेकवार चौराहे पर स्थित डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनकी 69 वीं पुण्यतिथि मनाई। नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट तथा सभासदों ने भारतीय संविधान के निर्माता को विनम्र श्रद्धांजलि दी। चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने बताया कि भारत रत्न डॉ आंबेडकर का 6 दिसंबर 1956 को मध्य प्रदेश के महू में उनका निधन हो गया था, वे संवैधानिक मूल्यों के माध्यम से एक सामंजस्यपूर्ण भारतीय राष्ट्र की स्थापना करना चाहते थे।

बसपा ने मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

गोरखपुर। मंडल स्तरीय मनाया गया परम् पूज्य बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस।बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज मंडल स्तरीय डा भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस के मुख्य अतिथि=पूर्व एमएलसी, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा विजय प्रताप ने अपने सम्बोधन मे कहा कि एक वोट देने व समतामूलक तथा बराबरी का दर्जा दिलाने का काम सिर्फ बाबा साहेब ने दिया।

जब तक यह धरती रहेगी तब तक भारत का संविधान रहेगा। बाबा साहब ने सभी पिछड़े , शोषित , वंचित ,समाज के लोगों का हक अधिकार दिला करके राजनीतिक सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक भागीदारी दिया। बाबा साहब की मिशन को किसी ने आगे बढ़ाया तो मान्यवर कांशीराम साहब ने किया उसके बाद सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने इस जिम्मेदारी को बेखूबी से निभा रहीं हैं अब हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं। बहुजन समाज पार्टी की जब सरकार रही तो बहन जी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तहत सभी लोगों को मान सम्मान दिया आज भारतीय जनता पार्टी में बेरोजगारी ,महंगाई, हत्या, डकैती बलात्कार, चरम सीमा पर है।

हम लोगों को मिलकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए उन्हीं की तरह त्याग तपस्या करना होगा और सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कई कई मंडल के मुख्य कोआॅर्डिनेटर सुधीर कुमार भारती ने कहा आज हम सभी लोगअगर सुरक्षित हैं सम्मान है, तो बाबा साहब की देन हैं बाबा साहब ने कई ऐसे ऐतिहासिक विधान को बनाया जहां पर नारी पुरुष सबको उसे प्रताड़ना से छुटकारा मिला जिस नियम कानून के तहत हम आप कुचले गए थे आप लोग इस ठंड के मौसम में यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए इकट्ठा हुए सभी को धन्यवाद व्यापित करते हुए इतना कहना है कि आज संविधान बचाओ के नाम पर हम लोगों को छला गया। लेकिन जब हम सब की सुरक्षा की बात आती है तो अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई पार्टी सामने नहीं आती बल्कि तरह-तरह का हथकंडा अपनाकर कर वोट लेने का काम करते हैं हमको इन बहरूपियों से बचना होगा आप लोग यहां पर आए इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ज्ञापित करता हूं।

गोरखपुर के जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के दिए गए संविधान व उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर इस देश के अंदर परिवर्तन लाने का काम कर सकते हैं गरीबों दलितों को अगर अपना उधर करना है तो ऐसी स्थिति में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की विचारों को आगे बढ़ाने वाली मात्र एक अंबेडकरवादी बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़े होकर सरकार बनानी होगी सबको एकजुट होकर सर्व समाज को जोड़ते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को हर हाल में जितना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सर्व , सुरेश कुमार गौतम मंडल प्रभारी , डॉक्टर राजेंद्र मंडल प्रभारी घनश्याम रही मंडल प्रभारी अमित चंद्र गौतम मंडल प्रभारी हरि प्रकाश निषाद मंडल प्रभारी वीरेंद्र पांडे मंडल प्रभारी दिलीप कुमार मंडल प्रभारी नीतीश कुमार मंडल प्रभारी भुवनेश्वर प्रसाद मंडल प्रभारी परमेश्वर शर्मा जिला प्रभारी बब्बू सिंह हरिलाल फौजी राम लगन बाबू रितेश सागर असगर अली दूधनाथ नवल किशोर नथानी रामप्रीत धुसिया अमरचंद दुबे छेदी मास्टर अकेला ज्ञान प्रकाश सिंह जोखू राजभर एजाज अहमद भवनाथ राय राहुल सत्यार्थ अनिल बौद्ध आशुतोष कुमार धर्मवीर भारती सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भाजपा महानगर अनुसूचित मोर्चा ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

गोरखपुर। महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 62 माया बाजार सेवा बस्ती में संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मनाया गया। सर्वप्रथम अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात माया बाजार सेवा बस्ती में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर क्रमवार लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया।

संगोष्ठी के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहब के योगदान को दोहराया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग माझावर ने कहा की बाबा साहब का योगदान सदैव याद किया जाएगा। 06 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी, हर साल इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसे मनाने का मुख्य कारण बाबा साहब को सम्मान और श्रद्धांजलि देना है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती ने कहा कि उनके समर्पण, संघर्ष और सामाजिक बदलाव की दिशा में किए गए योगदान समानता को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं। यह दिन हमें समानता, भाईचारे और समता के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

वार्ड पार्षद गुफरान ने कहा कि आप अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दें क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है समाज में व्याप्त बुराई को समाप्त करने के लिए। इंजीनियर बृजमोहन ने कहा कि बाबा साहब ने शोषण और पीड़ित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया उनका अभियान किसी वर्ग-विशेष के लिए नहीं था उन्होंने सर्व समाज का सपना देखा था उनके अथक प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

संचालन महामंत्री दुर्गेश कोरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशरथ प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी 'जीतू', पार्षद सतीश चंद, अखिलेश आर्या, अनिल कुमार, बाबूलाल, बिजेंद्र, रिंकू भारती, राहुल पहलवान समेत उपस्थित गणमान्य लोगों, माताएँ-बहनें, सामाजिक कार्यकतार्ओं और छात्रों ने संविधान निमार्ता डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

डायलिसिस कराने के लिए अब मरीजों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार

गोरखपुर, 6 दिसंबर। गुर्दे की बीमारी से पीड़ित पूर्वी उत्तर प्रदेश, सीमावर्ती बिहार और नेपाल के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एक बड़ी यूनिट की सौगात महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में स्थापित हो गई है। श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ के डायलिसिस यूनिट को भी अब महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले जहां इस यूनिट में चार मशीनों/बेडों पर डायलिसिस की सुविधा थी, वहीं अब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शिफ्ट हुई यूनिट में मशीनों की संख्या को बढ़ाकर 18 कर दिया गया है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल की डायलिसिस यूनिट पूर्वांचल के बड़े डायलिसिस सेंटर की कतार में शामिल हो गई है।

गौरतलब है कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत संचालित श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस साल से एमबीबीएस की सौ सीटों पर पढ़ाई शुरू हो चुकी है। परिसर में बने इस मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में मरीजों को उपचार की अत्याधुनिक और बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में गुर्दे के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा के लिए ऐसी पहल की गई है कि किसी भी किडनी पेशेंट को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा बताते हैं कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में संचालित चिकित्सालय की डायलिसिस यूनिट पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण और बड़ी यूनिट हो गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने 5 मार्च 2022 को चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया था। उस समय चिकित्सालय में कुल 4 डायलिसिस मशीनें थीं। मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ के डायलिसिस सेंटर को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे अब चिकित्सालय में डायलिसिस मशीनों की संख्या 18 हो गई है। डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ जाने से यह चिकित्सालय पूर्वांचल के एक वृहद डायलिसिस सेंटर के रूप में प्रतिष्ठित हो गया है।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में उच्चीकृत डायलिसिस सेंटर को प्रारंभ करने से पूर्व 30 नवम्बर को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका निरीक्षण किया था। उनकी संस्तुति के बाद यह सेंटर पूर्णतः क्रियाशील हो गया है। अब पूर्वांचल के मरीजों एवं उनके परिजनों को डायलिसिस के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि चिकित्सालय में प्रतिदिन कुल 60 से अधिक गुर्दे के मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। चिकित्सालय में प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सको एवं टेक्निशियनों द्वारा मरीजों की सेवा की जा रही है।

वृद्ध माता-पिता पुत्रों की दबंगई से दर-दर भटकने को मजबूर

गोरखपुर अगर पुत्र बेवफा निकल जाए तो वृद्ध माता-पिता की जिंदगी नर्क से भी बत्तर बन जाती है जी हां एक ऐसा ही मामला गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र मधोपुर के रहने वाले पूर्णवासी के साथ हुआ है अपने दर्द को लेकर आज पूर्णवासी पत्रकारों के समक्ष उपस्थित हुआ और उसने अपने ऊपर हो रही आप बीतीं को बताया कहा कि के दो पुत्र जयप्रकाश और ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ मेरी पत्नी और मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और तिवारीपुर थाना क्षेत्र में बने मकान पर जबरन कब्जा कर लिए हैं ।

इसके बाद पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल अहमद अली शाह टोला बसंतपुर में स्थित खेत पर भी पुत्रों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उनको जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है इस संबंध में पूर्णवासी तिवारीपुर और पिपराइच थाना में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है इससे दुखी होकर वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ घर और खेत पर से कब्जा हटाए जाने की मांग किया है।

बीज विक्रेताओं के गोदाम पर पड़ा छापा

गोला गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के आदेश पर उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में जनपद के बीज निरीक्षकों की तीन टीमों द्वारा बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी कर जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार नमूना लिया गया।जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने सदर एवं कैंपियरगंज तहसील से 10 नमूना उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉ शत्रुघन सिंह ने सहजनवा एवं खजनी तहसील क्षेत्र से 9 नमूना अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ गिरजेश यादव ने बांसगांव एवं गोला से 8 नमुना ग्रहित किया।

जनपद के कुल 40 विक्रेताओं के गोदाम पर छापेमारी की गई और 27 नमूना लिया गया।जिसे मुख्य विकास अधिकारी के अनुमति से प्रयोगशाला भेजा गया।एक बीज प्रतिष्ठान मेंसर्स पूर्वांचल कृषि विकास केंद्र मोहरीपुर द्वारा बीज से संबंधित बिल वाउचर न दिखाने पर कारण बताओं नोटिस दी गई।उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि इस छापेमारी का उद्देश्य किसान भाइयों को निर्धारित दर पर एवं उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराना है।जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।