*सपा जिलाध्यक्ष ने मासिक बैठक में चुनाव की तैयारियों पर की चर्चा*
गोरखपुर- जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला उपाध्यक्ष नरसिंह यादव ने किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षगण बूथ, सेक्टर व जोन प्रभारियों की समीक्षा कर लेवें एवं वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने व कटवाने की प्रगति रिपोर्ट एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों में फ्रंटल/अनुसांगिक संगठनों की बैठकों की रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को प्रेषित करें भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी अपराध चरमोत्कर्ष पर है यह सरकार किसानों को समय से खाद बीज तक उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं भाजपा सरकार को तरक्की, खुशहाली, विकास से कोई मतलब नहीं है। भाजपा का काम समाज में नफरत फैलाना, संविधान विरोधी काम करना, लोकतंत्र की हत्या करना है। भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 09 दिसम्बर को विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गॉव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गॉव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल गॉव अमटौरा जनपद गोरखपुर जायेगा।प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0, यशपाल सिंह यादव पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, सुनील सिंह वरिष्ठ नेता, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, शब्बीर कुरैशी महानगर अध्यक्ष, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व जिलाध्यक्ष,अमरेन्द्र निषाद पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पिपराइच एवं मनीष कमाण्डो विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ शामिल रहेंगे।
Dec 07 2024, 20:53