*पति के अपहरण की शिकायत लेकर पहुंची गर्भवती, 5 लाख फिरौती वसूलने के बाद अपहर्ताओं ने मांगे 15 लाख*
गोरखपुर- थाना क्षेत्र के छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर मेहनत मजदूरी करने वाला कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का निवासी युवक रामनगीना यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बीते 12 अक्टूबर 2024 से अचानक गायब हो गया जिसकी सूचना खजनी थाने में दी गई।
बीते 15 अक्टूबर को राहुल यादव ने खजनी थाने में तहरीर देकर अपने जीजा के गायब होने की लिखित सूचना दी जिसमें पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर फर्ज अदायगी कर ली। किंतु घटना के 19 दिन बाद 1 नवंबर को रामनगीना यादव के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के पास फोन आया जिसमें किसी अन्य ने बताया कि तुम्हारे पति हमारे कब्जे में हैं 5 लाख रूपए दे दो तो उसे छोड़ देंगे यदि नहीं दोगी तो मारकर फेंक देंगे।
रामनगीना की पत्नी रिंका देवी ने खेत बेच कर पहली बार 90 हजार और दूसरी बार 4 लाख 10 हजार रूपए अपने पति के बैंक खाते में बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी अजीजनगर कप्तानगंज में जमा करा दिए पूरे पैसे कई किस्तों में निकाल लिए गए। जिसके बाद 6 दिसंबर और आज 7 दिसंबर को फिर एक बार उसी नंबर से रामनगीना के बड़े भाई के नंबर पर व्हाट्सएप काॅल करके 15 लाख रूपए मांगे गए।
लगभग 7 माह की गर्भवती रिंका देवी ने आज शाम थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा से रोते बिलखते हुए बताया कि उसके पति को किसी तरह से बचा लिया जाए। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति किशन यादव निवासी ग्राम राधिया थाना हाटा जिला कुशीनगर के साथ कमाने के लिए आए थे और गीडा में पेप्सिको इंडिया कंपनी में ठेकेदारी पर वेल्डिंग का काम करते थे और छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Dec 07 2024, 20:51