सरायकेला : खिलाड़ी खेल के माध्यम से भविष्य संवार सकते है : सबिता महतो ।
सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चिंगरापाड़किडीह गाँव मे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ईचागड़ विधानसभा के विधायक सबिता महतो उपस्थित हुए।

कमिटी की ओर से सबिता महतो को साल ओड़ाकर सम्मनित किया। विधायक ने खिलाड़ी व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना भविष्य संवार सकते है।

इसके लिए खिलाड़ियों को लगन व परिश्रम से खेल की अभ्यास करने की आवश्यकता है। शनिवार को खेल का पहला दिन था रविवार को फाइनल खेल होगा। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, सचिन गोप , बनमलीकुमार, मंगल हांसदा, प्रकाशमारडी, लोचन मारडी, सुनील मांझी, शिक्षित मांझी, भोलानाथ बेसरा आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया गया है।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द, मार्ग परिवर्तित या छोटी दूरी पर चलेंगी।


रद्द की गई ट्रेनें:

1. 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू - 9, 13 और 14 दिसंबर 2024 को रद्द।

मार्ग परिवर्तन: 1. 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस - 9, 11 और 13 दिसंबर 2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

छोटी दूरी पर चलने वाली ट्रेनें:


1. 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू - 10, 12 और 15 दिसंबर 2024 तक आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।

2. 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बाराभूम) मेमू - 9 दिसंबर 2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के  कपाली ओपी अंतर्गत हांसाडुगरी फातिमा मस्जिद के पास एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के  कपाली ओपी अंतर्गत हांसाडुगरी फातिमा मस्जिद के पास एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा और दो जिंदा गोलियां बरामद की हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि 02 दिसंबर 2024 को कपाली ओपी क्षेत्र में फातिमा मस्जिद के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव की पहचान संदीप कुमार (39 वर्ष) के रूप में हुई, जो भुइयांडीह में लेडीज कॉर्नर का दुकान चलाता था और कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत था। इस संबंध में मृतक के भाई प्रदीप सिंह की शिकायत पर कपाली ओपी में कांड संख्या-259/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों शमशाद अंसारी (18 वर्ष): हांसाडुगरी, फातिमा मस्जिद के पास। मो. सारिक (26 वर्ष) डेमडुबी, अंसार नगर, कब्रिस्तान के पास। समसुद्दीन मोमीन (44 वर्ष): डेमडुबी, अंसार नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा और दो जिंदा गोलियों की बरामदगी में पुलिस की मदद की। मृतक और घटना स्थल से बरामद सामग्री में मृतक के पॉकेट से ₹19,600/- नकद, एक MI कंपनी का एंड्रॉइड फोन, काला और सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05CX-2226), मोटरसाइकिल की चाबी, काला रंग का हेलमेट और लोन बुक आदि बरामद किया गया था। वहीं अभियुक्तों के पास से बरामद सामानों में शमशाद अंसारी से हरे रंग का Techno Pova एंड्रॉइड फोन, मो. सारिक के पास से गोल्डन और सफेद रंग का MI कंपनी का एंड्रॉइड फोन आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी समसुद्दीन मोमीन पहले भी कपाली ओपी क्षेत्र के कांड संख्या-118/2022 में गोवंश हत्या और पशु क्रूरता के मामले में शामिल रहा है। इस सफल छापेमारी अभियान में अनुसंधानकर्ता सह कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एएसआई असलम अंसारी, एएसआई सुमित तिकीं, एएसआई मो. वसीर खां तथा अन्य पुलिसकर्मी और रिजर्व गार्ड शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और समर्पण को दर्शाती है, जिसने इस मामले की जल्द गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांडरा-चांडिल 8,9,11ओर 12 दिसंबर को कुछ ट्रेनें रद्द भी की जाएंगी।
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांडरा-चांडिल सेक्शन में संरक्षा एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए 8, 9, 11 और 12 दिसंबर 2024 को प्रतिदिन 4 घंटे का टीआरटी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी और कुछ ट्रेनें रद्द भी की जाएंगी। रद्द की गई ट्रेनें:


1. 18601/18602 (हटिया-हावड़ा-हटिया) एक्सप्रेस - 8 और 11 दिसंबर 2024 को रद्द।


2. 18113/18114 (टाटा-बिलासपुर-टाटा) एक्सप्रेस - 8 और 11 दिसंबर 2024 को रद्द।


3. 13512/13511 (आसनसोल-टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस - 8 दिसंबर 2024 को रद्द।

4. 08151/08152 (टाटा-बरकाखाना-टाटा) पैसेंजर - 8 और 11 दिसंबर 2024 को रद्द।

5. 08697/08698 (झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम) मेमू पैसेंजर - 9, 11 और 12 दिसंबर 2024 को रद्द।
सरायकेला :  गंहारिया में लड्डू से तौले गए खरसावां विधायक जनता के जनादेश का हमेशा करता रहूंगा सम्मान: दशरथ गागराई,

सरायकेला : जिला के खरसावां विधानसभा से लगातार तीसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा से जीत हासिल करने वाले विधायक दशरथ गागराई के स्वागत में छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में पार्टी समर्थकों ने उन्हें लड्डू से तौला झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं नागरिक समन्वय समिति, गम्हरिया इकाई के तत्वाधान में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के सम्मान समारोह का आयोजन छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने दुर्गा पूजा मैदान स्थित स्वर्गीय निर्मल महतो एवं सुनील महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने तमाम मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि तीसरी बार जनता ने जो मेरे पक्ष में जनादेश दिया है।  उसका सदा सम्मान करता रहूंगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार आदिवासी ,मूलवासी, गरीब, दलित पिछड़ों को बल देने वाली सरकार का गठन हुआ है। राज्य सरकार के कार्यों -योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का करूंगा काम: गणेश महाली कार्यक्रम में मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व सरायकेला विधानसभा से प्रत्याशी रहे गणेश महाली ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य एवं विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना है। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, झामुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन, सन्नी सिंह, जगदीश महतो, होनी सिंह मुंडा, वरिष्ठ कांग्रेसी फूलकांत झा, शैलेश तिवारी, सिद्धनाथ सिंह, मंगल मांझी आदि उपस्थित थे।
सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम द्वारा एक तरफ अतिक्रमण बाजार  से जुड़े दुकान पर बुलडोजर चला । पूर्ण रूप से बाजार लगने लगा ।साहेब पापी पेट की सवाल
सरायकेला :  जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा 250 लगभग  दुकान को तोड़ दिया गया और पुनः नगर निगम को आइना दिखाते हुए फिर से दुकान लगने लगेगा, जिससे साफ है नगर निगम एक आंखों  में काजल ओर एक आँख में सुरमा लगा कर काम कर रही है।

जबकि खुद नगर निगम के उप आयुक्त ने कहा था कि अतिक्रमण हटाने के बाद । अब दुकाने थाना क्षेत्र में नही लगेगा लेकिन आज फिर से दुकाने लगनी शुरू हो गयी है ।  जबकि नगर निगम दौरा इन्हें बार बार सर्वे कर वेंडिंग जॉन बनाने की बात कही गयी थी पर नगर निगम के पास पर्याप्त जगह नही होने के कारण दैनिक जीवन गुजर सब्जी बेच करने वाले दुकानदार को जगह तो नगर निगम उपलब्ध तो नही कराई लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सारे दुकानों को तोड़ कर रोजगार देने की जगह छीन लिया गया स्थानीय दुकानदारो की बात करे तो दुकानदार बताते है कि कई वर्षों से दुकाने यहाँ लगती हुई आई है और किसी तरह से कोई दिक्कत नही होता था । लेकिन बिना नोटिस के अतिक्रमण के नाम दुकान हटा दिया गया ।

सब्जी विक्रेता ने  बताया कि  अतिक्रमण ओर सरायकेला बाजार समिति की बात करे तो बाजार से मासुल वसूलने वाले का कहना है कि हाट नही होने के कारण सभी लोग 25 30 वर्षो से दुकान इस थाना रोड में लगाकर अपना जीवन यापन करते थे।

पर इसकी बेकल्पिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम बाजार समिति दुकानदारो के साथ बैठक कर वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी क्योंकि हाट में समुचित व्यवस्था नही है कृषि बाजार समिति से अधिकृत किया गया था ।

जिसके वजह से मासुल वसूला जाता था वही लोगों का कहना है अत्रिकर्मण समय समय पर हटना चाहिय क्योंकि अतिक्रमण हद से ज्यादा हो गया था । जिसके चलते अतिक्रमण हटाना पड़ा नगर निगम वेंडिंग जॉन के लिए जगह चिन्हित किया था पर जिस जगह को चिन्हित किया था उस जगह पर जलमीनार का काम चल रहा है।

बहरहाल जिस तरह से अतिक्रमण नगर निगम ने हटाया है वह एक आँख में काजल ओर सुरमा लगा कर वही नगर निगम और जियाडा के पीछे वाली सड़क पर भी अतिक्रमण कर पूरे तरीके से मांस मछली की दुकान के साथ सड़को में गंदगी फैलाकर कर चौड़ी सड़क को अतिक्रमण कर पूरा उस पर नगर निगम का बुलडोजर क्यो नही चल रहा है।

जबकि अनेको बार यहाँ सर्वे कर वैंडिंग जॉन के नाम पर नगर निगम बाजार में लगने वाले दुकानरो से वेंडिंग जॉन के नाम पर राजस्व की वसूली की है पर इन लोगों वेंडिंग जॉन में दुकाने नही मिली। सवाल उठता हे कब तक गरीबों के साथ अन्याय होते रहेगा ।

सरायकेला : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से राज्य सरकार के नवनियुक्त मंत्रीगणों ने शिष्टाचार भेंट की।
रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से राज्य सरकार के नवनियुक्त मंत्रीगणों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मंत्री वित्त विभाग श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री परिवहन विभाग श्री दीपक बिरुवा, मंत्री अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री चमरा लिंडा, मंत्री श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग श्री रामदास सोरेन, मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग श्री इरफान अंसारी, मंत्री जल संसाधन विभाग श्री हफीजूल हसन, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री सुदिव्य कुमार एवं मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री के साथ नवनियुक्त मंत्रियों की पहली औपचारिक बैठक थी।
सरायकेला : ईचागढ़ गांव के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से मिले विधायक सविता महतो , दिया जीत का बधाई ।...
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत  गांव ईचागढ़   के राज परिवार के  प्रशांत कुमार आदित्यदेव से  शुक्रवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो उनके परसुडीह खासमहल स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात किया।

इस दौरान राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव नें विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर जीत का बधाई व शुभकामना दिया।

इस दौरान राजा प्रशांत कुमार के परिजनों नें विधायक सविता महतो को सॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।वही  विधायक सविता महतो आपने लोगो के साथ कुछ देर उनके आवास में रुककर विभिन्न मुद्धे पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सपन सिंह देव, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, उदय आदित्यदेव व उनके परिजन उपस्थित थे।
सरायकेला :   इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीएमएस) का उपयोग रेलवे ट्रैक मापदंडों की निगरानी और माप करने के लिए किया जा रहा है।..
सरायकेला :   इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीएमएस) का उपयोग रेलवे ट्रैक मापदंडों की निगरानी और माप करने के लिए किया जा रहा है। यह सिस्टम सुरक्षित और कुशल रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों को जोड़ती है,

जिनमें संपर्क रहित लेजर सेंसर, हाई स्पीड कैमरे, लीडर, आईएमयू, एनकोडर, एक्सेलेरोमीटर, जीपीएस आदि शामिल हैं। आईटीएमएस को आईआर के टीएमएस (ट्रैक प्रबंधन प्रणाली) के साथ एकीकृत किया गया है ताकि प्रत्येक ट्रैक रिकॉर्डिंग रन की रिपोर्ट टीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध हो। 2022-23 और 2023-24 के दौरान 03 नग आईटीएमएस पेश किए गए हैं, जो टीआरसी 7 के बेड़े का हिस्सा हैं।







सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 8 साल बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है।
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना रोड में 8 साल बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। यह अभियान आदित्यपुर नगर निगम, यातायात थाना और आदित्यपुर थाना के सहयोग से चलाया गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने किया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आदित्यपुर थाना रोड उप स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क किनारे अवैध तरीके से बने कच्चे झोपड़ी नुमा दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।


इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि वे 15 से 19 साल से यहां दुकान चला रहे थे। नगर निगम द्वारा बीते 2 दिसंबर को माइकिंग के जरिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया था। इसके बाद यह अभियान चलाया गया है।