राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह 2024 के अन्तर्गत आयोजित दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोलघर, गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में डॉ. आर.पी. सिंह, निदेश खेल विभाग, उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी कमलनाथ जी, प्रधान पुजारी, गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर ने किया।
खेल स्वस्थ मनुष्य के निर्माण हेतु अनिवार्य है। खेल भावना सामाजिक समरसता को स्थापित करने का एक मार्ग भी है। आज के समाज में पढ़ाई लिखाई के साथ ही खेल भी सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर रहा है। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने हेतु विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कर रही है। जिससे युवा खेल की ओर आकर्षित होकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए भारत का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर दर्ज करा सके। उक्त बातें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह, निदेश खेल विभाग, उत्तर प्रदेश ने कही।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अरूण कुमार सिंह ने किया। आभार ज्ञापन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बास्केटबाल प्रतियोगिता में आज पहला मैच आगरा व लखनऊ़ के मध्य खेला गया मैच में लखनऊ ने 60-49 अंक पाते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मैच गोरखपुर व रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 36-10 अंक से मैच जीता। तीसरा मैच स्पोर्टस कालेज अयोध्या व महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज अयोध्या ने 26-14 अंक से मैच जीता।
महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी बालीवॉल प्रतियोगिता में आज पहला मैच स्पोर्टस कालेज गोरखपुर व बी.एच.यू. वाराणसी के मध्य खेले गए जिसमें बी.एच.यू. वाराणसी ने सीधे 02 सेटो में स्पोर्टस कालेज गोरखपुर को पराजित कर विजेता बनी। दूसरा मैच स्पोर्टस हास्टल देवरिया व गोरखपुर के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्टस हास्टल देवरिया ने गोरखपुर को सीधे 02 सेट से पराजित कर विजेता बनी। तीसरा मैच स्पोर्टस हास्टल अयोध्या एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल अयोध्या ने सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। दिन का चौथा मैच स्पोर्टस कालेज लखनऊ व स्पोर्टस हास्टल प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज लखनऊ ने सीधे 02 सेटो से पराजित कर विजेता बनी। प्रतियोगिता के अन्य मैच जारी है जिसका परिणाम जल्द ही घोषित किया जायेगा। उक्त जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह संचालन समिति के सदस्य डॉ. नितीश शुक्ल द्वारा दी गई।
Dec 07 2024, 20:13