खान ग्लोबल स्टडीज’ के एक्स हैंडल ने फैलाई अफवाह, अब पुलिस करेगी कार्रवाई
बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को सिरे से नकारा है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में स्पष्टता दी और कहा है कि खान सर ने अपनी इच्छा से पटना में पुलिस थाने जाकर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई थी. वह इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कार्यालय के पास अवैध प्रदर्शन कर रहे थे.
सचिवालय-एक की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनु कुमारी ने बताया, खान सर की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए गए झूठे दावों के खिलाफ ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ सोशल मीडिया हैंडल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग लगातार खान सर की रिहाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
खान सर के कहने पर छोड़ने गई पुलिस
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शुक्रवार शाम को खान सर धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनीबाग थाने पहुंचे थे. एसडीपीओ ने कहा, खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया, और बाद में उन्होंने खुद पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें अटल पथ तक छोड़ा जाए, जहां उनकी निजी कार खड़ी थी. इसके बाद उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ तक छोड़ा गया.
खुलकर किया समर्थन
खान सर ने शुक्रवार को पटना में बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद उनका खुलकर समर्थन किया था. वे प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पटना के गर्दनीबाग इलाके में धरने पर बैठे थे. इन अभ्यर्थियों का कहना था कि 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को वापस लिया जाए, हालांकि बीपीएससी ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि इस दौरान दो या तीन अभ्यर्थी घायल हो गए, लेकिन अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि किसी प्रदर्शनकारी को चोट नहीं आई.
Dec 07 2024, 20:03