बिहार बोर्ड ने जारी की डीएलएड और सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 की डेट, जानें पूरी जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से डीएलएड और सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दी गई है. साथ बीएसईबी ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 की तारीख भी जारी की है. एग्जाम डेट से साथ बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि इन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और एग्जाम का आयोजन कब किया जाएगा.
बिहार बोर्ड ने आज, 7 दिसंबर को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की डेटशीट भी जारी कर दी है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से और 10वीं परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 मई 2025 हैं.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 डेट
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 20 मई को राज्य में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एमडिट कार्ड 14 मई को जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के नतीजे जुलाई 2025 में घोषित किए जाएंगे. 2026 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा-6 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी और 19 अगस्त तक चलेगी. एग्जाम 17 अक्टूबर को होग और एडमिट कार्ड 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 डेट
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा. वहीं परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 25 मार्च से 30 मार्च तक का समय दिया जाएगा. रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. वहीं एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने का नोटिफिकेशन 21 अप्रैल को जारी किया जाएगा. वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी. एग्जाम 25 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.
बिहार डीपीएड परीक्षा 2025 शेड्यूल
डीपीएड 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 3 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा. एडमिट कार्ड 10 जुलाई को जारी किए जाएंगे. इस सभी परीक्षाओं के संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
Dec 07 2024, 19:22