*केसरिया हिन्दू वाहिनी की बैठक का किया गया आयोजन*



*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )महोली नगर के बाबा बैजनाथ धाम पर शनिवार को केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक अतुल मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की




जिसमें संस्थापक ने संगठन के विस्तार, गोरक्षा व धर्म पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन कई देशों एवं प्रदेशों में कार्य कर रहा है।




जहां पर हमारे साथ कई धार्मिक संगठन जुड़े हुए हैं जिनके सहयोग से हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। संगठन को चलाने में कई बढ़ाएं आती रहती हैं जिनका हम सब मिलकर डटकर का मुकाबला करते हैं सब का सहयोग ही हमारे संगठन की ताकत है।





बैठक में केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ने महोली कस्बे के निवासी संदीप मिश्रा गुड्डू को सीतापुर का संगठन जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है। जिस पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने कहा कि संगठन धार्मिक कार्य के साथ-साथ गौरक्षा के लिए अभियान चला रहा है यह एक देश के लिए सराहनीय कदम है। जिसमे अनेक बाधाएं भी आती हैं जिनका केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन डटकर मुकाबला करता है। यह संगठन निरंतर आगे बढ़ता रहे। मेरा सहयोग संगठन के साथ निरंतर बना रहेगा।




कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गाय की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूजा आराधना है। गो सेवा के कार्य में मेरे सहयोग की जहां भी आवश्यकता पड़े। हमें याद करना में सेवा के लिए हर पल तत्पर रहूंगा। मंच का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप बाजपेई ने किया।




इस दौरान अमित मिश्रा,आशीष बाजपेयी, प्रेम शंकर तिवारी प्रभाकर शुक्ला राकेश मिश्रा ऋषभ शुक्ला उपेंद्र अवस्थी आशीष बाजपेई आशीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है ।





हम उसे जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाएंगे कार्यकर्ताओं को मेरी जहां भी जिस समय जरूरत पड़ेगी एक फोन पर हर समय उपस्थित रहेंगे
.*शासकीय निर्देशों के क्रम मे स्वछता अभियान*

*रमन वर्मा * शासकीय निर्देशों के क्रम में चलाई जा रही स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत आज दिनांक 3 .12. 2024 को वार्ड स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं सफाई कर्मी तथा अन्य जन सहभागीदारियों के माध्यम से वार्ड महाराणा प्रताप नगर में सफाई अभियान चलाया गया तथा स्कूल की साफ सफाई कराई गई एवं छात्र-छात्राओं तथा




अध्यापिकाओं के द्वारा स्कूल में बने शौचालय पर वॉल पेंटिंग की गई तत्पश्चात स्वच्छता के संबंध में स्कूल में छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया गया




उक्त कार्यक्रम में श्री मनोज सिंह श्रीमती कांति श्रीवास्तव लिपिक रामेश्वर प्रसाद लिपिक नगर पंचायत महोली सफाई नायक एवं सफाई कर्मी तथा अन्य जन सहभागी मौजूद रहे
*श्रीमद् भागवत कथा हमको कर्तव्य का बोध कराती*


*रमन वर्मा *
महोली सीतापुर नगर के मोहल्ला मास्टर कॉलोनी के प्रभु निवास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास गोपाल जी महाराज ने कहा की भागवत कथा हमारे समस्त कासन को आहरण करती है और हमें अपने कर्तव्य का बोध कराती है



हमें भागवत का नियमित अध्ययन करना चाहिए ताकि घर परिवार खुशहाल रहे और हमारे धर्म संस्कृति को और बल मिल सके कथा व्यास ने कहा की सबसे सच्ची भक्ति गरीबों असहाय की सेवा करना है आज चारों तरफ होने से अपना ही बनाने में लगा रहता है और उसे अंतिम समय कि उसे याद तब आती है



जब वह वृद्धावस्था को पहुंच जाता है हमें युवावस्था में ही भगवान की भक्ति में लीन रहना चाहिए जहां जिस स्थान पर श्रीमद् भागवत चर्चा होती है वह स्थान पवन हो जाता है



कथा समापन पर आरती और प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज सहित मिश्रा परिवार एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
*महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवशी जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई।*
रमन वर्मा

महोली (सीतापुर) क्षेत्र के नेरी नेवादा में लोक जनसंघर्ष पार्टी के तत्वाधान में महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवशी जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गयी





। महाराजा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि लोक जन जनसंघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।



आयोजित कार्यक्रम में अर्कवशी समाज कि उपस्थिति भारी संख्या में देखने को मिली। लोक जन संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जयन्ती के शुभ अवसर पर महाराजा सल्हीय सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक जनसंघर्ष पार्टी के




राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर सिंह अर्कवशी, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार अर्कवशी सीतापुर, जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी शेर सिंह अर्कवशी, व ललित कुमार अर्कवशी समाजसेवी , सहित अन्य लोग काफी संख्या में जयन्ती के अवसर पर मौजूद रहे।
*सीता स्वयंवर देखकर भावविभोर श्रद्धालु *



*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर) बददापुर के यज्ञशाला के निकट चल रही भागवत कथा के दौरान कथा वाचक पं प्रवीण दीक्षित ने प्रभु श्रीराम और माता सीता के आदर्श आचरण की कथा सुनाई


। उन्होंने कहा कि राम और और सीता का विवाह ब्रह्म और शक्ति का मिलन है। उन्होंने कहा कि जनकपुर के स्वयंवर में अनेक पराक्रमी राजा मौजूद थे मगर शिव धनुष को कोई हिला तक नहीं सका।


कारण कि राम और सीता जी का जन्म ही एक दूसरे के लिए हुआ था। लोक कल्याण के लिए भगवान कई रूपाें मे पृथ्वी पर अवतरित हुए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के संस्कार और कर्तव्यों को पूर्ण करने में विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है।


इसके बाद ही मानव देवऋण, पितृऋण, गृहस्थ ऋण, प्रजा ऋण आदि अनेक कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से कर पाता है। राम विवाह होते ही भूलोक से लेकर देव लोक तक में हर्ष छा गया और देवताओं ने फू लों की वर्षा की। अयोध्या में खबर पहुंचते ही चारों तरफ खुशियां मनाई जाने लगीं।



विवाह होते ही देवताओं में रहस्मयी मुस्कान बिखर गई। वे यह सोचकर प्रसन्न थे कि अब पृथ्वी से दुष्टों का आतंक समाप्त होगा। उन्हें तो विधि का विधान पता था कि विवाह के बाद ही राम का वनवास होगा और तभी राक्षशों का नाश होगा।


विदाई के समय महारानी सुनयना माता सीता को गृहस्थ जीवन के बारे में बताते हुये कहती हैं। कि पति पत्नी का रिश्ता विश्वास रूपी डोर से बंधी है। यह जीवन पर्यंत बनी रहने से ही परिवार में खुशहाली कायम रहती है।
*अनुज चौहान ज़ोनल अधिकारी कृषक गोष्ठी का आयोजन*





*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट हरियांवा के अनुज चौहान ज़ोनल अधिकारी द्वारा ब्लॉक पिसावा के सहमतनगर मे हारून अली के आवास पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया



जिसमे किसानो क़ो जानकारी देते हुए बताया कि हरियावा मिल मे पेराई सत्र की शुरुआत की घोषणा इंडेंट पर्ची के पूजन से कर दी गई है


।मिल परिसर में स्थिति मंदिर में इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने और महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह ने किसानों को पर्ची जारी करने हेतु इंडेंट पूजन किया और सभी संबंधित गन्ना समितियां को पर्ची जारी करने के लिए भेज दिया गया।


इकाई प्रमुख ने बताया कि पेराई सत्र का 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और वाह्य क्रय केंद्रों पर 24 अक्टूबर से तौल कार्य शुरू होगा। इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य 215 लाख कुंतल रखा गया है।


महाप्रबंधक ने किसानों से शारदकाल में अधिक से अधिक 0118, 14201, 15023 और 13235 गन्ना प्रजाति की ट्रेंच विधि से बुवाई करने का आवाहन किया है।


इस अवसर पर उप इकाई प्रमुख नवीन बंसल के साथ सभी विभागाध्यक्ष एवं गन्ना विभाग के समस्त स्टाफ ने पूजन में सहभाग लिया इस अवसर पर शमशेर अली, राजेन्द्र, हुकुम सिंह, शिवकुमार, विपत्ति राम, सोनेलाल आदि कृषक मौजूद रहे.
*क्षेत्र मै कई वर्षो से बाघ की दहशत *


*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )महोली क्षेत्र में कई वर्षो से बाघ की दहशत दर्जनों गावों मे बनी हुई है बाघ कई जानवरो क़ो अपना निवाला बना चुका वन विभाग द्वारा बाघ क़ो पकड़ने के लिए कई जगह पिजड़ा व ट्रैप कैमरे भी लगाए गये है





इतना ही नहीं बाघ क़ो बेहोश करने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी आ चुकी है इसके बावजूद बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है जिसके कारण बच्चों का स्कूल जाना प्रभावित हो रहा है


वही किसान डर की वजह से खेतो मे तैयार धान व गन्ने की फ़सल भी नहीं काट पा रहे है आज दिन के लगभग दो बजे ग्राम जहाँसापुर के संजीव शुक्ला अपने मवेशियों क़ो चराने के लिए कठिना नदी के बरसहिया घाट पर ले गये थे



तभी अचानक बाघ सुरेश यादव ग्राम सीतारामपुर निवासी के गन्ने के खेत से अचानक निकल कर उनके भैसे पर हमला कर उसी गन्ने के खेत मे खींच कर उसे अपना निवाला बना लिया मौक़े पर मौजूद


रामकृष्ण,नन्हे यादव, कल्लू यादव, कमलदास, संतराम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो के हल्ला मचाने के बाद भी बाघ बहुत देर तक वही पर बैठा रहा


वन विभाग क़ो सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम कई घंटो बाद मौक़े पर पहुंची,वन क्षेत्राधिकारी सिंकन्दर सिंह ने बताया कि मौक़े पर टीम भेज दी गयी वहाँ पर ट्रैप कैमरे लगवाएं जायेगे व ग्रामीणों क़ो खेतो की तरफ समूह मे जाने क़ो कहा गया है.
*ब्राह्मदेव बाबा स्थान पर कथा का आयोजन *
रमन वर्मा महोली (सीतापुर)ब्रम्हादेव बाबा स्थान अंतिम दिन कथा वाचक राजन मिश्रा जी महाराज ने कहा कि सत्संग हमें भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।


भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। भागवत की महिमा सुनाते हुए कहा कि एक बार नारद जी ने चारों धाम की यात्रा की, लेकिन उनके मन को शांति नहीं हुई।


नारद जी वृंदावन धाम की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक सुंदर युवती की गोद में दो बुजुर्ग लेटे हुए थे, जो अचेत थे। युवती बोली महाराज मेरा नाम भक्ति है। यह दोनों मेरे पुत्र हैं, जिनके नाम ज्ञान और वैराग्य है। यह वृंदावन में दर्शन करने जा रहे थे



। लेकिन बृज में प्रवेश करते ही यह दोनों अचेत हो गए,वृद्ध हो गए। कथा समापन के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर आकाश मिश्रा अवधेश सिंह राधा मिश्रा ललित किशोर शर्मा, हरिश्चंद्र सुरेश सक्सेना आदि भक्त मौजूद रहे
*विशाल मां दुर्गा जवाबी जागरण का किया गया आयोजन *

*रमन वर्मा *
महोली (सीतापुर )विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में माँ दुर्गा जागरण समिति नेरी द्वारा जवाबी जागरण का आयोजन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पुरानी बाजार में किया गया




कार्यक्रम में चन्द्रभान निडर एंड पार्टी बहराइच व कमलेश्वरी कंचन एंड पार्टी छतरपुर मध्यप्रदेश ने अपना खूब जलवा बिखेरा। जवाबी कीर्तन में श्रोताओं का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। देर रात तक भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महोली विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर कराया गया।




जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। चन्द्रभाल निडर द्वारा सवाल किया गया, कि रंग महल के दस दरवाजे न जाने कौन से खिड़की खुली थी, सौम्य फंस गए, सिर को झुकाए तो अकेली खड़ी थी दूसरे कड़ी में जीवन साथी छूट गया, जिसके क्रम में कमलेश्वरी कंचन द्वारा जैसे ही सटीक जवाब देना शुरू किया गया




, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां दुख सती का देखा तो बोले लखन, है आया समय तो तुम्हें है बताना तेरे साजन से नाता है पुराना . जैसी पंक्ति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पिसावा मिथिलेश यादव,कुलदीप मिश्रा श्रीकांत मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता, संजय मिश्र,नूर हसन शाह अरुण सिंह,अमित मिश्रा विजय मिश्रा,टुनटुन गुप्ता शशिकांत शुक्ला दिनेश राज,सर्वेश गुप्ता, अशोक गुप्ता अशोक मिश्रा तथा मीडिया कर्मियों में शिवचरण त्रिवेदी रविंद्र सक्सेना सर्वेश मिश्रा, अनूप कुमार मिश्रा, सिंकु शुक्ला के बी मिश्रा , प्रेम शंकर तिवारी प्रभाकर शुक्ला आदि पत्रकार एवं क्षेत्रीय व ग्रामीण लोग मौजूद रहे



। *बाक्स* *सुरक्षा व्यवस्था पुलिस टीम रही मौजूद* सुरक्षा व्यवस्था में महोली पुलिस टीम मौजूद रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी करने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां




पर उपस्थित श्रद्धालुओं से पंडाल से बाहर निकलकर रोड की तरफ जाने के लिए मना किया वही क्षेत्र की जनता ने कोतवाली प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी प्रशंसा एवं सराहना की।
*ब्रह्म देव परिसर मे चल रही श्रीमद भगवत कथा *

रमन वर्मा महोली( सीतापुर )महोली क्षेत्र के ग्राम नेरी मे ब्रह्मा देव बाबा स्थान परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं. राजन मिश्रा महाराज ने प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि राजा हिरण कश्यप खुद को भगवान समझता था।प्रजा को भी वह उन्हें भगवान मानने के लिए दबाव डालता था। लेकिन हिरण कश्यप का पुत्र प्रहलाद विष्णु को ही भगवान मानता था।



एक दिन हिरण कश्यप ने प्रहलाद से पूछा कि तुम्हारा भगवान विष्णु कहा रहता है। प्रहलाद ने एक खंबे की ओर इशारा करके कहा कि मेरा भगवान हर जगह है। आक्रोश में आकर हिरण कश्यप ने उस खंबे को तोड़ने का प्रयास किया। खंबे के भीतर से ही भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में प्रकट हुए



। उन्होंने हिरण कश्यप का वध किया। इस अवसर पर महेश कश्यप, सुरेश कुमार मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, अवधेश मिश्रा, रज्जू, सचिन मिश्रा, नितिन मिश्रा, बबलू मिश्रा, नीरज मौर्य, मंगू मौर्य, रामहेत मनीष गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे