उत्तर प्रदेश के महोबा में हैरान करने वाला मामला: 5 सालों से एक लड़की का पीछा कर रहा है काला सांप, 11 बार डसा, परिजनों में दहशत
उत्तर प्रदेश के महोबा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 19 वर्षीय लड़की को पांच सालों से काला सांप पीछा नहीं छोड़ रहा है. वह लड़की को 11 बार डस चुका है. इस बार फिर से सांप ने लड़की को अपना शिकार बनाया है. लड़की को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर भी इस घटना से हैरानी में हैं. आए दिन लड़की के साथ घट रहीं इन घटनाओं से परिजन दहशत में हैं. लड़की को गंभीर हालात में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि बेटी को सांप में प्रकोप से बचाने के लिए उन्होंने उसे तांत्रिक व ओझाओं को भी दिखाया. उनके कहने पर भगवान शिव का अभिषेक और गांव में भंडारा भी करवाया. लेकिन सांप उनकी बेटी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी को पहली बार 2019 में काले सांप ने डसा था, तब से आज तक वह सांप उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ है.
11 बार डस चुका है काला सांप
मामला जिले के तहसील चरखारी के पंचमपुरा गांव की है. यहां के रहने वाले दलपत ने बताया कि उनकी बेटी रोशनी को काला सांप लगातार डस रहा है. वह उसे अब तक 11 बार डस चुका है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में उनकी बेटी अपने खेत में मौजूद थी. उसी वक्त अचानक उसका पैर एक काले सांप पर पड़ गया. सांप ने रोशनी को काट लिया. उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने रोशनी को बचा लिया. उसके बाद काला सांप उनकी बेटी के पीछे पड़ गया और आए दिन उसे डसने लगा.
रिश्तेदारों के घर भी नहीं छोड़ा
पिता दलपत ने बताया कि काला सांप उनकी बेटी को कभी भी और कहीं भी डस लेता है. कई बार जब रोशनी अपने रिश्तेदारों के यहां गई तब भी सांप ने उसे नहीं छोड़ा और अपना शिकार बनाया. रोशनी को हर बार सांप के डसने के बाद उसे इलाज के जरिए बचा लिया गया. इस बार शुक्रवार को फिर से सांप ने उसे डस लिया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए, यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि काला सांप अब तक उनकी बेटी को 11 बार डस चुका है.
तांत्रिक-ओझा को भी दिखाया
दलपत ने बताया कि एक बार सांप ने उनकी बेटी को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेड पर आकर डस लिया था. इन घटनाओं से परिवार वाले दहशत में हैं. उन्होंने बेटी को तांत्रिक और ओझा को भी दिखाया. उनके कहने पर भगवान शिव का अभिषेक किया. गांव में भंडारा भी करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने उनके द्वारा बताए सभी उपायों को किया. मगर सांप फिर भी उनकी बेटी का पीछा नहीं छोड़ रहा है.
Dec 07 2024, 11:52