AAP विधायक नरेश बाल्यान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में, MCOCA मामले में हुई गिरफ्तारी
दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्टके फैसले से आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आज शुक्रवार को उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक नरेश बाल्यान को कथित संगठित अपराध से संबंधित मामले में अगले हफ्ते 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने पुलिस की ओर से दाखिल एक याचिका पर नरेश बाल्यान को पुलिस की हिरासत में भेज दिया. याचिका में, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA Case) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में देने की मांग की थी.
2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
कोर्ट में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने नरेश बाल्यान की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि मकोका मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे लंबी पूछताछ करने की जरूरत है.
मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर नरेश बाल्यान को आज कोर्ट में पेश किया गया. AAP विधायक को कथित संगठित अपराध मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक कोर्ट ने उन्हें पहले कथित जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी थी.
क्यों हुई विधायक बाल्यान की गिरफ्तारी
इससे पहले मकोका मामले में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत के लिए याचिका दाखिल की थी, जिसे कल गुरुवार को दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दिया.
साथ ही द्वारका कोर्ट ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि नरेश बाल्यान की हिरासत के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की जानी चाहिए थी. इस वजह पुलिस ने नरेश बाल्यान को आज राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया.
पिछले दिनों नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई. नंदू इस समय विदेश में है. दोनों के बीच बातचीत के दौरान कथित तौर पर व्यापारियों से फिरौती वसूलने की योजना पर चर्चा हुई. नरेश की गिरफ्तारी बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओर से एक कथित ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद हुई थी.
Dec 06 2024, 21:31