बिहार में बीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज: खान सर और गुरु रहमान ने किया समर्थन, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ उठाई आवाज
बिहार की राजधानी पटना में बीएससी अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हुआ है उसके बाद खान सर और गुरु रहमान अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं. शुक्रवार की सुबह हुई लाठी चार्ज के बाद राजधानी के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे खान सर ने छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई. उन्होंने माइक लेकर नारे भी लगाए. उनके साथ कई छात्र भी प्रदर्शन में दिखाई दिए.
खान सर ने कहा कि इस लड़ाई में किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग क्लास स्टूडेंट हैं या नहीं हैं? क्या आप लोग ऐसे लोगों को घुसने देंगे? खान सर ने कहा कि माफिया लोग कान खोलकर सुन ले कि आपको जहां जाना है जाएं, हम लोग यहां से नहीं लौटेंगे. अगर यहां से लौटेंगे तो नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही जाएंगे. माफिया लोगों की कोई जरूरत नहीं है. खान सर ने माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि वह यहां से जा सकते हैं.
खान सर ने कहा कि माफिया लोग विद्यार्थियों का दुख नहीं समझते हैं. वह 80 हजार से एक लाख रुपये फीस लेते हैं. वह कभी भी हमारे नहीं हो सकते हैं. माफियाओं को अभ्यर्थियों से कोई मतलब नहीं है वह सिर्फ अपना चेहरा चमकाएंगे.
लाठी चार्ज होना गलत
अभ्यार्थियों के ऊपर लाठी चार्ज के बारे में भी खान सर ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. अभ्यर्थियों के ऊपर ऊपर लाठी चार्ज नहीं होना चाहिए था. निहत्थे बच्चों के ऊपर लाठी चार्ज होना गलत है. खान सर ने यहां तक कहा कि वह अभ्यर्थियों से वादा करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन को लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थियों को भी वादा करना हो होगा कि कोई असामाजिक तत्व इस मामले में नहीं घुसेगा. राजधानी के ही एक और शिक्षक गुरु रहमान ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए.
Dec 06 2024, 20:28