बसपा ने मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
गोरखपुर। मंडल स्तरीय मनाया गया परम् पूज्य बाबा साहेब भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस।बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज मंडल स्तरीय डा भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस के मुख्य अतिथि=पूर्व एमएलसी, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा विजय प्रताप ने अपने सम्बोधन मे कहा कि एक वोट देने व समतामूलक तथा बराबरी का दर्जा दिलाने का काम सिर्फ बाबा साहेब ने दिया।
जब तक यह धरती रहेगी तब तक भारत का संविधान रहेगा। बाबा साहब ने सभी पिछड़े , शोषित , वंचित ,समाज के लोगों का हक अधिकार दिला करके राजनीतिक सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक भागीदारी दिया। बाबा साहब की मिशन को किसी ने आगे बढ़ाया तो मान्यवर कांशीराम साहब ने किया उसके बाद सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने इस जिम्मेदारी को बेखूबी से निभा रहीं हैं अब हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं। बहुजन समाज पार्टी की जब सरकार रही तो बहन जी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तहत सभी लोगों को मान सम्मान दिया आज भारतीय जनता पार्टी में बेरोजगारी ,महंगाई, हत्या, डकैती बलात्कार, चरम सीमा पर है।
हम लोगों को मिलकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए उन्हीं की तरह त्याग तपस्या करना होगा और सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कई कई मंडल के मुख्य कोआॅर्डिनेटर सुधीर कुमार भारती ने कहा आज हम सभी लोगअगर सुरक्षित हैं सम्मान है, तो बाबा साहब की देन हैं बाबा साहब ने कई ऐसे ऐतिहासिक विधान को बनाया जहां पर नारी पुरुष सबको उसे प्रताड़ना से छुटकारा मिला जिस नियम कानून के तहत हम आप कुचले गए थे आप लोग इस ठंड के मौसम में यहां पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए इकट्ठा हुए सभी को धन्यवाद व्यापित करते हुए इतना कहना है कि आज संविधान बचाओ के नाम पर हम लोगों को छला गया। लेकिन जब हम सब की सुरक्षा की बात आती है तो अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई पार्टी सामने नहीं आती बल्कि तरह-तरह का हथकंडा अपनाकर कर वोट लेने का काम करते हैं हमको इन बहरूपियों से बचना होगा आप लोग यहां पर आए इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ज्ञापित करता हूं।
गोरखपुर के जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के दिए गए संविधान व उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर इस देश के अंदर परिवर्तन लाने का काम कर सकते हैं गरीबों दलितों को अगर अपना उधर करना है तो ऐसी स्थिति में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की विचारों को आगे बढ़ाने वाली मात्र एक अंबेडकरवादी बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़े होकर सरकार बनानी होगी सबको एकजुट होकर सर्व समाज को जोड़ते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को हर हाल में जितना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सर्व , सुरेश कुमार गौतम मंडल प्रभारी , डॉक्टर राजेंद्र मंडल प्रभारी घनश्याम रही मंडल प्रभारी अमित चंद्र गौतम मंडल प्रभारी हरि प्रकाश निषाद मंडल प्रभारी वीरेंद्र पांडे मंडल प्रभारी दिलीप कुमार मंडल प्रभारी नीतीश कुमार मंडल प्रभारी भुवनेश्वर प्रसाद मंडल प्रभारी परमेश्वर शर्मा जिला प्रभारी बब्बू सिंह हरिलाल फौजी राम लगन बाबू रितेश सागर असगर अली दूधनाथ नवल किशोर नथानी रामप्रीत धुसिया अमरचंद दुबे छेदी मास्टर अकेला ज्ञान प्रकाश सिंह जोखू राजभर एजाज अहमद भवनाथ राय राहुल सत्यार्थ अनिल बौद्ध आशुतोष कुमार धर्मवीर भारती सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Dec 06 2024, 20:15