शहीदी पर्व पर याद किए गए श्री गुरु तेगबहादुर, गुरुद्वारा जटाशंकर में उमड़े श्रद्धालु
गोरखपुर। सन 1675 में तिलक और जनेऊ की रक्षा में स्वयं को बलिदान कर देने वाले नवम सतगुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 349वाँ शहीदी पर्व शुक्रवार को महानगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में बेहद श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया गया। गुरु के बलिदान गाथा को नमन एवं गुरु की वाणी का स्मरण करने के लिए गुरुद्वारा में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूरे दिन चले कीर्तन सत्संग के आनंद में लीन श्रद्धालुओं की गुरु भक्ति देखने लायक रही।
गुरुद्वारा जटाशंकर में शहीदी पर्व मनाने का आगाज सुबह 5 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश से हुआ। तदोपरांत गुरुवाणी कीर्तन और कथा का प्रवाह सायं काल तक अनवरत चलता रहा। जिसमें गुरुद्वारा जटाशंकर के हेड रागी भाई मनप्रीत सिंह खालसा का जत्था, गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा मोहद्दीपुर के रागी भाई विक्रांत सिंह, जानी रसपाल सिंह एवं पंजाब से विशेष रूप से आमंत्रित रागी भाई रणवीर सिंह के जत्थे ने मधुर कंठ से गुरु तेग बहादुर जी की रचनाओं का गायन कर श्रद्धालुओं को द्रवित कर दिया। कीर्तन के पश्चात गुरमीत कौर जसविंदर कौर के नेतृत्व में स्त्री सत्संग सभा की संगत ने पाठ सिमरन के माध्यम से सबको गुरु जी का स्मरण कराया। इसके बाद रोपड़ से आए सिख मिशनरी के प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी जगजीत सिंह ने लंबे समय तक धारावाहिक कथा करते हुए गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान गाथा का मार्मिक वर्णन कर श्रद्धालुओं को गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सत्संग के बीच बड़ी संख्या में विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों का गुरु दर्शन के लिए आने का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
एक तरफ तमाम श्रद्धालु कथा कीर्तन सुनने में लीन थे तो वही बहुत सारे सेवादार लंगर बांटने सहित विभिन्न प्रकार की सेवाओं में लीन होकर अपने गुरू भक्ति का परिचय दे रहे थे। पर्व पर गुरुद्वारा में सुबह 1 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक गुरु का लंगर प्रसाद लगातार वितरित होता रहा। गुरुद्वारा में पुन: सत्संग समागम का दौर चला। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, अशोक मल्होत्रा, रविंद्रपाल सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, धर्मपाल सिंह राजू, कुलदीप सिंह नीलू, जोगिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, जसपाल सिंह डेजी, अपजीत सिंह हनी, एडवोकेट अरविंदर सिंह, मनजीत सिंह भाटिया, सुरेंद्र कौर, जसविंदर कौर, केशव मृगवानी, ओमप्रकाश बुधवानी, गुरमन कौर, मनजीत सिंह, प्रीति कौर, हरबंस कौर, रानी कौर, दुर्गा मृगवानी, भारती मृगवानी, निक्की कौर, परमजीत कौर, अजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, अवनीत कौर आनंद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Dec 06 2024, 18:48