सरायकेला : ईचागढ़ गांव के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से मिले विधायक सविता महतो , दिया जीत का बधाई ।...
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत  गांव ईचागढ़   के राज परिवार के  प्रशांत कुमार आदित्यदेव से  शुक्रवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो उनके परसुडीह खासमहल स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात किया।

इस दौरान राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव नें विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर जीत का बधाई व शुभकामना दिया।

इस दौरान राजा प्रशांत कुमार के परिजनों नें विधायक सविता महतो को सॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।वही  विधायक सविता महतो आपने लोगो के साथ कुछ देर उनके आवास में रुककर विभिन्न मुद्धे पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सपन सिंह देव, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, उदय आदित्यदेव व उनके परिजन उपस्थित थे।
सरायकेला :   इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीएमएस) का उपयोग रेलवे ट्रैक मापदंडों की निगरानी और माप करने के लिए किया जा रहा है।..
सरायकेला :   इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (आईटीएमएस) का उपयोग रेलवे ट्रैक मापदंडों की निगरानी और माप करने के लिए किया जा रहा है। यह सिस्टम सुरक्षित और कुशल रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों को जोड़ती है,

जिनमें संपर्क रहित लेजर सेंसर, हाई स्पीड कैमरे, लीडर, आईएमयू, एनकोडर, एक्सेलेरोमीटर, जीपीएस आदि शामिल हैं। आईटीएमएस को आईआर के टीएमएस (ट्रैक प्रबंधन प्रणाली) के साथ एकीकृत किया गया है ताकि प्रत्येक ट्रैक रिकॉर्डिंग रन की रिपोर्ट टीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध हो। 2022-23 और 2023-24 के दौरान 03 नग आईटीएमएस पेश किए गए हैं, जो टीआरसी 7 के बेड़े का हिस्सा हैं।







सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 8 साल बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है।
सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना रोड में 8 साल बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। यह अभियान आदित्यपुर नगर निगम, यातायात थाना और आदित्यपुर थाना के सहयोग से चलाया गया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने किया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आदित्यपुर थाना रोड उप स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क किनारे अवैध तरीके से बने कच्चे झोपड़ी नुमा दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।


इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि वे 15 से 19 साल से यहां दुकान चला रहे थे। नगर निगम द्वारा बीते 2 दिसंबर को माइकिंग के जरिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया था। इसके बाद यह अभियान चलाया गया है।
सरायकेला : नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत दर्जनों गांवों में अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर, युवा पीढ़ी पर नशे का खतरा।प्रशासन मौन क्यों।
सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत गाए मुरु, तिलाईटर, लाकड़ी, और बनडीह समेत दर्जनों  गांवों में अवैध देशी महुआ शराब की चुलाई का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इन गांवों की गलियां शराब की दुर्गंध से जन जीवन अस्तवस्त रहने लगा हैं।

जहां प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब तैयार की जा रही है। यह सस्ती देशी महुआ शराब साफलाई नीमडीह, चांडिल, तिरुलडीह, और पश्चिम बंगाल तक पहुंचाई जा रही है। महुआ शराब की आसान उपलब्धता के कारण खासतौर पर मजदूर वर्ग और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।


नशे की इस लत के कारण युवा अपनी सेहत और भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह धीमा जहर युवा पीढ़ी को अंधकार में धकेल रहा है। शराब की अधिक खपत से कई लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हो रहे हैं, जिससे मनुष्यों का अकाल मृत्यु हो रही है।

शराब की लत के कारण परिवारों में कलह और तनाव बढ़ गया है। अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का डर बिल्कुल भी नहीं दिख रहा। शराब की तस्करी सुबह 4 बजे से लेकर पूरे दिन मोटरसाइकिल के जरिए हो रही है। गांवों के बाहरी इलाकों में अस्थायी टेंट लगाकर महुआ शराब तैयार की जा रही है।

महुआ शराब की चुलाई के बाद बचा हुआ अवशेष खुले में फेंक दिया जाता है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, इन अवशेषों की गंध से हाथी आकर्षित होकर गांवों में घुस जाते हैं, जिससे जान-माल का खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से इस समस्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उनकी मांगें हैं कि अवैध महुआ शराब के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। अवैध शराब के इस कारोबार से जहां एक ओर युवाओं का भविष्य खतरे में है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण और सामाजिक ढांचे पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा
सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा ।


सरायकेला  : हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में झामुमो सरकार में कोल्हान प्रमंडल से मंत्री बनने के प्रबल दावेदार और चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री के रूप में कम समय में शानदार कार्य करने वाले और कोल्हान के लोकप्रिय पूर्व मंत्री और चाईबासा विधानसभा से लगातार चार बार भारी मतों से निर्वाचित दीपक विरुवा ने अपने मंत्री बनने, कौन मंत्री बनेगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरा करेंगे। बता दे कि दीपक विरुवा झारखंड में दूसरे सबसे बड़े अंतर, लगभग 65000 से अधिक वोटो से निर्वाचित हुए हैं। दीपक विरुवा पूर्व के हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी रहे हैं और कोल्हान के काफी कद्दावर और लोकप्रिय विधायक रहे हैं।

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में भी उन्हें मंत्री पद मिलेगा। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाया जाएगा यह तय माना जा रहा है। 5 दिसंबर को राजभवन में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। आदिवासी हो समाज से दीपक विरुवा के कोल्हान से मंत्री फिर से मंत्री बनने की प्रबल संभावना है और मंत्रियों संभावित मंत्रियों की लिस्ट में झामुमो कोटे से सबसे ऊपर नाम चल रहा है। दीपक विरुवा ने राज्य में झामुमो गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के लिए पूरे राज्य और सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया। दीपक विरुवा ने मईया योजना के तहत 2500 रुपया महिलाओं को सम्मान राशि देने, 200 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल माफी ,450 में गैस सिलेंडर देने की सरकार की घोषणा पर खुलकर अपनी राय रखी ।दीपक विरुवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद से ही पार्टी द्वारा किए गए घोषणाओ, राजस्व संग्रह ,रोजगार ,विकास आदि,को लेकर गंभीर है और शपथ लेने के बाद से ही अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।

सरकार और उनकी पार्टी द्वारा चुनाव में लोक लुभावन घोषणाओं और उसी अनुरूप प्रचंड बहुमत मिलने, इतना पैसा कहां से आयेगा, राजस्व संग्रह, जिले में रोजगार आदि के प्रश्न पर कहा कि जिले में लगभग 3 दर्जन लौह अयस्क माइंस है जो बंद पड़े हैं , लौह अयस्क खदानो और खनिज संपदाओ का राजस्व और लौह अयस्क खदान जो बंद है ,यह मामला भारत सरकार के स्तर से लंबित है, राज्य सरकार भारत सरकार से बात कर सभी लौह अयस्क खदानों को खुलवाने का कार्य करेगी। ताकि राजस्व की प्राप्ति है और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

राज्य के साथ कोल्हान का भी सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36,000 करोड़ रुपया बकाया है। झारखंड सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है , मैया योजनाओं सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जो हमारी सरकार और पार्टी ने वादा किया है वह हम हर हाल में निभाएंगे।
सरायकेला :   झारखंड राज्य के विधान सभा निर्वाचन चुनाव के बाद  पहली बार ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किय

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल डैम रोड  स्थित एक होटल में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़. मलखान सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ विधान सभा निर्वाचन चुनाव के नतीजे के बाद समीक्षा बैठक की, इस बैठक में पूरे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्त्ता और समर्थक जुटे सबों ने अपने विचार व्यक्त किये ।  मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ उनके भतीजे अंकुर सिंह भी मौजूद रहें । सबों ने चुनावी नतीजे के कारणों पर गहन मंथन किया ।

वहीं,क्षेत्र के विकास के लिए नये सिरे से रणनीति बनाकर एकजुट होकर जनहित में काम करने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 35 वर्षो से अधिक समय से ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा हूं।  आगे भी आप सबों के सहयोग से पूरी एकजुटता के साथ ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी । ताकि ईचागढ़ को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जा सके।इस अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सरायकेला : नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुर्मू ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान चला कर समाज से नए दिशा में जुड़ेगा ।लक्ष्
सरायकेला : झारखंड नव निर्माण समिति के चांडिल  अनुमंडल के अध्यक्ष  आवधेश मुरमु ने चांडिल गोलचक्कर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की।

इस दौरान उन्होंने चांडिल  अनुमंडल  क्षेत्र में अवैध शराब और नशा के कारोबार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशा के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं, बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, और सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है।

आवधेश मुरमु ने कहा कि जब तक समाज से नशा को मुक्त नहीं किया जाता, तब तक नशा मुक्त आंदोलन गाँव-गाँव जनजागरण चलता रहेगा।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस आभियान में साथ आने का आग्रह किया। बढ़ चड़कर हिसा ले ओर नशा मुक्त  अभियान को सफल बनाए । प्रेस वार्ता  पर कृष्ण पद माहली, हलधर सिंह मुन्डा, भिम सेन मुन्डा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सरायकेला : अधिवक्ता दिवस मना,न्यायपालिका का स्तंभ है अधिवक्ता : ललित कुमार महतो ...

सरायकेला :  देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी भवन में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड आंदोलन कारी व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।जहां अधिवक्ताओं ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सहजता, सरलता और नैतिकता को आज के समय के अधिवक्ताओं को अपनाना होगा। ललित कुमार महतो ने कहा कि अधिवक्ता न केवल एक स्वतंत्र पेशेवर होते हैं, बल्कि समाज में उनका एक विशिष्ट स्थान होता है। इसलिए उनकी कार्यशैली, आचार, विचार और व्यवहार से समाज की भलाई का संदेश भी देना चाहिए। ललित कुमार महतो ने कहा अधिवक्ता न्यायपालिका का स्तंभ है।इस अवसर पर चांडिल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को ललित कुमार महतो ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं अधिवक्ता की ओर से ललित कुमार महतो को उपहार स्वरूप डायरी भेंट किया गया।मौके पर बद्री प्रसाद साहू देवाशीष कुंडू महेन्द्र कुमार महतो शिबेश्वर महतो अवधेश मुर्मू संदीप मंडल आदि मौजूद थे।
सरायकेला : शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति चांडिल द्वारा उनकी जयंती मनाई गई।
सरायकेला : शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति चांडिल द्वारा उनकी जयंती मनाई गई।
खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को हुआ था और वे भारत के पहले शहीद क्रांतिकारक हैं। उनकी शहादत 11 अगस्त 1908 को हुई थी।


शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के सचिव ने बताया कि पिछले 6-7 सालों से चांडिल गोलचक्कर स्थित खुदीराम चौक में उनकी जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 4 साल पहले खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उसी दिन मूर्ति को उखाड़ कर जप्त कर लिया गया था।


समिति ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि पुनः उसी स्थान पर खुदीराम बोस की मूर्ति स्थापित की जाए। स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव- आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो,  युधिष्ठिर प्रमाणिक, हाराधन महतो, नील रतन खा, राजा प्रमाणिक, उदय तंतुवाई आदि लोग  उपस्थित थे।
सरायकेला : कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर किया नमन :
सरायकेला : कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर किया नमन : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नागासेरेंग मोड़ स्थित कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर मंगलवार को विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान विधायक नें कहा शाहिद का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। विधायक नें कहा कारगिल युद्ध के दौरान नागेश्वर महतो शहीद हो गए थे उनके जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया गया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अमित सिन्हा, बिजय कृष्ण महतो, राजीव मांझी, जगदीश लायेक, जगदीश पुरान, जिबानंद साव आदि काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।