गोरखपुर विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया श्रद्धांजलि अर्पित

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आज भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के एससी/एसटी अध्यापक और कर्मचारियों के संघ द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बाबा साहब के शैक्षणिक और सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि हमें संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप आचरण करना चाहिए और समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।

हिंदी विभाग के प्रोफेसर विमलेश ने बाबा साहब के विचारों को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार बाबा साहब ने अपने जीवन को हाशिए पर रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो सुरेंद्र दुबे ने अपने वक्तव्य में बाबा साहब के सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक और संवैधानिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक स्वतंत्रता भी अत्यंत आवश्यक है।

अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर राजवंत राव ने अपने संबोधन में बताया कि बाबा साहब नायकवाद के विरोधी थे और वे सामाजिक व आर्थिक समानता के प्रबल समर्थक थे। इसके अतिरिक्त, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर गोपाल प्रसाद जी ने बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री राजबहादुर गौतम जी ने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लिए काम किया। उन्होंने बाबा साहब के योगदान को व्यापक दृष्टिकोण से देखने पर बल दिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रोफेसर आलोक गोयल जी ने दिया, और संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार जी ने सफलतापूर्वक किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, अध्यापक, कर्मचारी, शोधार्थी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल भेजा गया

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी के टेकवार चौराहे के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने उसे निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवक की शिनाख्त रोहित पुत्र रमेशचंद्र उम्र लगभग 32 वर्ष संतकबीरनगर जिले के ग्राम बड़गो थाना धनघटा के रूप में हुई। वहीं टकराने वाला दूसरा युवक अभिषेक पुत्र हवलदार उम्र लगभग 21 वर्ष ग्राम परसौनी थाना खजनी गोरखपुर का निवासी है।

परिजनों ने बताया कि रोहित तिलक में अपने रिश्तेदार के घर परसौनी में आया था, टेकवार चौराहे पर कुछ काम से गया था तभी सामने टेकवार चौराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से बाइक ने सामने से सीधे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया‌। वहीं दूसरा बाइक चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

डॉ.मधु सत्यदेव का निधन संस्कृत जगत की अपूरणीय क्षति : प्रो. राजवंत राव

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की कृतकार्य आचार्य मधु सत्यदेव की निधन पर संस्कृत विभाग ने गहरा शोक प्रकट किया. इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राजवंत राव ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि डॉ मधु सत्यदेव संस्कृत साहित्य की उच्च कोटि की विदुषी थीं. वह बेहद संवेदनशील एवं उदार अध्यापिका थीं. उनके असम एक निधन से न केवल संस्कृत विभाग की अपितु समाज की भी क्षति हुई है.

इस अवसर पर संस्कृत विभाग की समन्वयक डॉ. लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि वह एक नेक दिल इंसान थीं.डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी ने उनके गहन शोध कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. डॉ देवेंद्र पाल ने उनके गहरे सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला. डॉ रंजन लता ने शोध छात्रों के साथ उनके सरोकार व सह्रदय भाव की चर्चा की. हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश गुप्त ने डॉ.मधु सत्यदेव से जुड़े संस्मरणों को साझा किया.

इस अवसर पर डॉ. रंजन लता, डॉ. कुलदीपक शुक्ल, डॉ.स्मिता द्विवेदी, डॉ. मृणालिनी समेत विभाग के कर्मचारी एवं विद्यार्थी भी शोकसभा में शामिल हुए.

बाबा साहब के सपने को भाजपा सरकार कर रही साकार:युधिष्ठिर सिंह

गोरखपुर। भारत रत्न, संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ भीम राव राम जी अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जिला इकाई द्वारा जिले के सभी मण्डलों में संगोष्ठी आयोजित उनकी जीवनी व उनके द्वारा किये गये सामाजिक योगदान की चर्चा की गयी,जगह-जगह उनकी प्रतिभा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने सहजनवा विधानसभा के पिपरौली मण्डल के शक्तिकेन्द्र कालेसर के बूथ संख्या 295 राऊतपार सरैया में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही, उन्होंने डॉ भीम राव राम जी अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब को महामानव बताया। कहा कि समाज के पिछड़े, दलित उपेक्षित लोगों के अधिकार और सम्मान दिलाने को लेकर डा आंबेडकर के संकल्प और सपने को साकार करते हुए निरंतर भाजपा आगे बढ़ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डा भीम राव आंबेडकर के सपनों को साकार करने में लगे हुए। आजादी के बाद अगर किसी ने बाबा साहेब को सर्वाधिक सम्मान दिया है तो वह भाजपा और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव कहा कि बाबा साहब ने सदैव देश व देशवासियों के हितों की रक्षा लिये जीवन समर्पित किया।उनका पूरा जीवन शोषितों वंचितों,कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। संगोष्ठी में मण्डल अध्यक्ष धर्मराज गौड़, शक्तिकेन्द्र प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल मौर्या, विजय कुमार, सन्दीप कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, रामप्रवेश सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

8 दिसम्बर को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

खजनी गोरखपुर। खजनी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सामुदायिक भवनों पर 8 दिसंबर को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।नवजात शिशुओं से लगायत पांच वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी। सभी अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में स्वास्थ्य कर्मियों का पूरा सहयोग करें।

उक्त बातें आमजनों से अपील करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉङ्म प्रदीप त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है।आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान में गांव की आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एनजीओ कार्यकर्ता व पर्यवेक्षकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।8 दिसम्बर को यदि कोई बच्चा खुराक पीने से रह जाता है तो उसके लिए 9 दिसंबर से आगामी 13 दिसंबर तक टीम द्वारा घर घर, बस स्टेशन ,ईंट भट्ठों आदि स्थानों पर खुराक पिलाई जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी का मना परिनिर्वाण दिवस

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस में फूल माला अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि

लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सामाजिक बराबरी में है और सामाजिक बराबरी लाना राजनीतिक व्यवस्था का मुख्य कर्तव्य है।

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को समानता, न्याय, बंधुत्व और बदलाव का विचार देकर संविधान के जरिए शोषितों, वंचितों समेत हर नागरिक को शक्ति दी भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है हिंदू मुस्लिम में लड़ा कर वोट की राजनीत हिंसा फैला रही है सद्बुद्धि भाजपा सरकार मिले पुण्य तिथि पर।

आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए। इसी क्रम में आउट रिच प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र निषाद, महेंद्र नाथ मिश्रा, जिला महासचिव वशिष्ठ मुनि विश्वकर्मा जिला महासचिव विक्रमादित्य, सुरेंद्र पासवान पंकज कुमार पासवान, अनुराग पांडे ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ,जिला सचिव सतीश पांडे , विनोद जोज़फ, प्रमोद जोज़फ, जिल महासचिव मुन्न तिवारी, रोहन पासवान सूर्यनारायण राव जिला सचिव रामसमुझ सांवरा, समर शाही आदि मौजूद रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया बाबा साहब डॉ आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

गोरखपुर। भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के अग्रदूत 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया नेताओं व कार्यकतार्ओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहेब आधुनिक भारत के निमार्ता थे। वह गरीब, पिछड़े और दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी। वे हमेशा समानता और समता के लिए लड़ते रहे।ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया, उनका कहना था किसी भी समाज और देश का विकास शिक्षा से ही संभव है।

देश और समाज के प्रति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डाक्टर अंबेडकर ने सभी जातियों के लोगों को एकजुट किया। उनकी जयंती पर हम सभी समाजवाद के रास्ते पर आगे बढ़ने की शपथ लेते हैं।बाबा साहब ने हमें संविधान दिया और आज उस संविधान खतरा मंडरा रहा है। एक-एक कर संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी डाक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव प्रहलाद यादव विजय बहादुर यादव डाक्टर संजय कुमार रामजतन यादव मनुरोजन यादव जयप्रकाश यादव हरेंद्र यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी संजय पहलवान बृजनाथ मौर्य हीरालाल यादव इमरान खान राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई महेंद्र तिवारी अजय कन्नौजिया कपिल मुनि यादव राहुल यादव प्रदीप यादव खरभान यादव सुशीला भारती पुजारी यादव ज्योति यादव सच्चिदानंद यादव अनूप यादव राहुल गुप्ता सेराजुद्दीन रहमानी गोली यादव सन्तोष मौर्य एजाज अंसारी भृगुनाथ निषाद अरविंद गौड़ महेंद्र निषाद छोटेलाल राजभर राजाराम चौहान महेंद्र यादव रौनक श्रीवास्तव सुनील यादव हीरा यादव रविन्द्र यादव सोहराब खान फिरदौस आलम मनोज पाण्डेय अनिल भारती प्रशान्त कुमार राजेश निषाद चन्द दीप शिवानंद परदेशी विनोद विजय राहुल दुर्गेश साधु चन्द्रभान श्रवण सीताराम परमहंस करुणा निधान सोनू विरजू मूनि जयहिंद गिरिजेश राजेश अंगद शम्स आलम सन्तोष आदि मौजूद रहे।

मेडिकल टूरिज्म का नया हब बनने की ओर एम्स पूर्वांचल
गोरखपुर। एम्स पूर्वांचल अब मेडिकल टूरिज्म का केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। अन्य बड़े शहरों के मुकाबले, यहां इलाज की लागत कम होगी, जिससे विदेशों से आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से, शार्क देशों और गल्फ कंट्रीज से आने वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि इन मरीजों के इलाज का खर्च सामान्य मरीजों से कुछ ज्यादा होगा। एम्स इस उद्देश्य के लिए जल्द ही मेडिकल टूरिज्म पॉलिसी तैयार करेगा।

भारत में इलाज की लागत विदेशों की तुलना में काफी कम होती है। बड़े ऑपरेशनों से लेकर सामान्य जांच तक, विदेशों में मरीजों को भारी खर्च करना पड़ता है। कनाडा में दांत और आंखों के इलाज की ऊंची कीमतें, वहीं अफगानिस्तान और अन्य गल्फ देशों में कैंसर और महिला संबंधित बीमारियों का इलाज महंगा है। इसके अलावा, कॉस्मेटिक प्रोसीजर में भारत अफ्रीका की तुलना में कम से कम 50 प्रतिशत सस्ता है।
एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर में एम्स को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मेडिकल टूरिज्म एक बेहतरीन विकल्प है। इसके तहत, विदेश से आने वाले मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए जाएंगे और इलाज वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

दिल्ली और मुंबई से गोरखपुर की सीधी फ्लाइट कनेक्टिविटी भी इस योजना के लिए लाभकारी साबित होगी। विदेश से आने वाले मरीज सीधे इन शहरों से गोरखपुर पहुंच सकते हैं, जिससे उन्हें यात्रा में परेशानी नहीं होगी।एम्स ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे देशभर के प्रमुख संस्थानों में इलाज पर होने वाले खर्च का अध्ययन करें, ताकि यहां इलाज के रेट तय किए जा सकें। इसके अलावा, मेडिकल टूरिज्म पॉलिसी के तहत, एम्स को और अधिक मरीज आकर्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
डीडीयू: गुवा ने "भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में" विषय पर गोष्ठी का आयोजन

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की महिला विकास एवं कल्याण संस्था ने मिशन शक्ति फेस-5 के तहत "भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में" विषयक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी सामाजिक स्थिति और उनके ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा करना था।

गोष्ठी की शुरूआत गुवा की अध्यक्ष ने स्वागत भाषण से की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रगति हो रही है, लेकिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त धारणा और व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता अभी भी बनी हुई है। गुवा सचिव प्रोफेसर सुनीता मुर्मू ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए इस विषय पर चर्चा की महत्ता को रेखांकित किया।

महिलाओं को सशक्त बनने के लिए बदलनी होगी अपनी मानसिकता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठाने होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समाज के पुरुषों और महिलाओं दोनों को मिलकर प्रयास करना होगा।

गोष्ठी की मुख्य वक्ता एवं गुवा की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विमला दुबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नारी मानव हित में काम करने वाली शक्ति है। उन्होंने कहा कि अतीत और वर्तमान के संघर्षों में एक साझा विषय रहा है—महिला को उसके नाम से पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्राचीन काल में महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त था, लेकिन आज भी उन्हें समान अवसरों की आवश्यकता है।

अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर राजवंत राव ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्त्रियों ने इतिहास से लेकर वर्तमान तक कई अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने "थेरी गाथाओं" का उदाहरण दिया, जिसमें स्त्रियों ने अपनी स्वतंत्रता की मांग की और समाज में अपनी योग्यता और कुशलता का प्रदर्शन किया।

मिशन शक्ति की प्रतिनिधि विनीता पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल महिलाओं के विकास के लिए नहीं है, बल्कि पुरुषों के व्यक्तित्व निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

विशेष प्रस्तुति और पुरस्कार

गोष्ठी के दौरान बीएससी की छात्रा सृष्टि जायसवाल ने अपनी कविता का पाठ किया, जिसने कार्यक्रम में एक साहित्यिक रंग जोड़ा। साथ ही, फाइन आर्ट्स के छात्रों अमृता सिंह, रोहित प्रजापति, और अंजलि मिश्रा को उनके पोस्टर निर्माण के लिए सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं कविता प्रजापति, अर्चिता, अंजीता, कीर्ति, किरण, शालिनी और संजीता को भी पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शिक्षकगण और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख शिक्षकों में प्रो. उमा श्रीवास्तव, प्रो. संगीता पांडेय, डॉ. सुनैना गौतम, डॉ. अरुंधति सिंह, और प्रो. सुधा यादव शामिल रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुसुम रावत ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गीडा क्षेत्र के गोलीकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में मंगलवार को हुई खूनी संघर्ष मै मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज विधिक कार्यवाही की जा रही।

गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में हुए गोली कांड में बुधवार को मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि सोमवार सायं को शिवधनी निषाद और पीकलू सिंह परिवार में रास्ते में खड़ी साइकल को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। लेकिन उसके दूसरे दिन मंगलवार को पुनः दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। उसी दौरान शिवधनी निषाद की मौके पर मौत हो गई।

जांच के दौरान गीडा पुलिस ने कुल पांच लोगों को नामजद कर तलाश में जुटी थी, पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी पिकलु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।