आजमगढ़:- परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर एमएलसी ने किया माल्यार्पण

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के मक्खापुर गांव में एमएलसी रामसूरत राजभर ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। 
इस दौरान एमएलसी रामसूरत राजभर ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया।  
   एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का व्यक्तित्व और कृतित्व भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने संविधान में दलितों और शोषितों के विकास के लिए जगह दिलाने का काम किया। इस अवसर पर अमित राजभर, फूलचंद मौर्य, राकेश पाण्डेय, मीरा देवी, अमित राजभर, राकेश पाण्डेय,  आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-भाटिनपारा-सहिजना मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सिकरौर-फूलपुर मार्ग के भाटिनपारा से सहिजना तक जाने वाले मार्ग पर बिखरी हुई गिट्टियां से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया। भाटिनपारा मोड़ से सहिजना की दूरी दो किलोमीटर है। यह रोड सहिजना गांव के मस्जिद तक जाता है। मार्ग का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व हुआ। वर्तमान समय में मार्ग टूटकर असंख्य गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं। हर आने जाने वाला राहगीर अपनें भाग्य और चुने गए जनप्रतिनिधियों को कोसता है। बार-बार जनप्रतिनिधियों से जर्जर मार्ग को नए शिरे से बनवाए जाने के लिए कहा गया। फिर भी जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मार्ग पर कोई कार्य नही हुआ। ग्रामीणों नें कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मामला ठंढ़े बस्ते में है। इस बात को लेकर ग्रामीणों नें शुक्रवार को प्रदर्शन कर सड़क को अविलंब बनाए जानें की मांग की है। जिससे आवागमन सुचारु रुप से हो सके। इस अवसर पर मो अज्जम, अबूफहद, अताउल्ला,मो जीशान, मो सलाहुद्दीन, छोटेलाल यादव, मो फहीम,फैजान, बिसमिल्ला, मो नवीद, मोसैब, रहमान आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-भाटिनपारा-सहिजना मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सिकरौर-फूलपुर मार्ग  के भाटिनपारा से सहिजना तक जाने वाले मार्ग पर बिखरी हुई गिट्टियां से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया।
 भाटिनपारा मोड़  से सहिजना की दूरी दो किलोमीटर है। यह रोड  सहिजना गांव के मस्जिद तक जाता है। मार्ग का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व हुआ। वर्तमान समय में मार्ग टूटकर असंख्य  गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं। हर आने जाने वाला राहगीर अपनें भाग्य और चुने गए जनप्रतिनिधियों को कोसता है। बार-बार जनप्रतिनिधियों से जर्जर मार्ग को नए शिरे से बनवाए जाने के लिए कहा गया। फिर भी जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मार्ग पर कोई कार्य नही हुआ। ग्रामीणों नें कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मामला ठंढ़े बस्ते में है। इस बात को लेकर ग्रामीणों नें शुक्रवार को  प्रदर्शन कर सड़क को अविलंब बनाए जानें की मांग की है। जिससे आवागमन सुचारु रुप से हो सके। इस अवसर पर मो अज्जम, अबूफहद, अताउल्ला,मो जीशान, मो सलाहुद्दीन, छोटेलाल यादव, मो फहीम,फैजान, बिसमिल्ला, मो नवीद, मोसैब, रहमान आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-ग्राम प्रधान के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला कस्बे के बगल मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता (55)वर्ष का 30 नवम्बर की सुबह घर पर ही अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि उसके एक दिन पहले उनके सहायक रहे संजय कुमार उम्र 35 वर्ष का भी प्लेटलेट्स डाउन होने से उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई 1दिन के अंतराल में ग्राम प्रधान और सहायक की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया और एक ही घाट पर दोनों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया गजाधर प्रसाद गुप्ता 25 मई 2021 को ग्राम पंचायत मतलूबपुर के विकास के लिए ग्राम प्रधान पद के लिए शपथ लिए थे और अपना अंतिम कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए उनकी मृदुल स्वभाव के चलते उनके घर पर लोगों का संवेदना देने का सिलसिला जारी है।
इस दौरान बीते गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम ग्राम प्रधान के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे उन्होंने कहा ग्राम प्रधान का निधन इस ग्राम सभा के लिए एक अपूर्णीय क्षति है इसको कोई भी पूरा नहीं कर सकता और उनके जैसे व्यक्तित्व की कमी हम लोगों के बीच हमेशा रहेगी अगर लोगों के साथ उनका संबंध अच्छा नहीं रहता तो आज इतने बड़े पद पर शायद जनता उन्हें नहीं बैठाती आज के समय में कोरोना काल के बाद जिस तरह से मौत का सिलसिला बढा है ऐसा पहले कभी नहीं होता था कहीं ना कहीं इसमें कोरोना काल में लगे वैक्सीन का काफी दोष माना जा रहा है जिसके चलते हार्ट अटैक से नौजवानों और बुजुर्गों की ज्यादा मौत हो रही हैं हमारी संवेदना इनके परिवार के साथ हमेशा है हमेशा रहेगी। इस मौके पर अनिल यादव लालू मद्धेशिया सागर मद्धेशिया चंदन मद्धेशिया रणविजय यादव बिंद्रेश यादव गरीब यादव प्रभु दिन यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-जीयनपुर हत्या कांड में 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, दो टीमें गठित
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछऊर गांव में छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया। मनबढ़ों के हमले में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने 5 लोगों के3 खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मनबढ़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं। पुलिस घायलों को भर्ती कराकर वहीं शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछउर में बीती शाम को विवाद हो गया। जिसमें छेड़खानी का मामला बताया जा रहा है। किसी प्रकार से मामला शांत हो गया था। लेकिन फिर आरोपी विजय उसके पिता, बबलू आदि लोगों  पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान रमेश(40) पुत्र नगीना राम की मौके पर मौत हुई है। जबकि रीना देवी(50) पत्नी प्रेमचंद, गुंजा(18) पुत्री प्रेमचंद, अंकित (20)  पुत्र प्रेमचंद घायल हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि ये लोग महिला के साथ अभद्रता करने के लिए घुसे थे। उसी दौरान मारपीट हुई थी। कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है। 
 
आजमगढ़:-छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, मनबढ़ों ने घरपर चढ़कर की मारपीट, एक की मौत तीन जख्मी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछऊर गांव में छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया। मनबढ़ों के हमले में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। 

मनबढ़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं। पुलिस घायलों को भर्ती कराकर वहीं शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बछउर में बीती शाम को विवाद हो गया। जिसमें छेड़खानी का मामला बताया जा रहा है। किसी प्रकार से मामला शांत हो गया था। लेकिन फिर आरोपी विजय उसके पिता, बबलू आदि लोगों  पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है की मारपीट के दौरान रमेश(40) पुत्र नगीना राम की मौके पर मौत हुई है। जबकि रीना देवी(50) पत्नी प्रेमचंद, गुंजा(18) पुत्री प्रेमचंद, अंकित (20)  पुत्र प्रेमचंद घायल हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
आजमगढ़:-जनता तक पहुंचा निमंत्रण, राजघाट पर शुक्रवार को  होगा राम विवाह, अखंड रामायण पाठ के समापन पर पूरी की गई भतवान की रस्म
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आसपास के लोगों में विवाह का निमंत्रण बांटा गया, तो दूसरी ओर अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद हवन और भंडारे का आयोजन किया। भतवान के रूप में आयोजित भंडारे में संतों ने प्रसाद ग्रहण कर राम नाम का जयघोष किया। विवाह के लिए मंडप तैयार किए जा रहे थे, तो महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं।
मौका था श्रीराम विवाहोत्सव की पूर्व संध्या का। शहर से सटे राजघाट श्मशान पर हर बार की तरह से इस बार भी शुक्रवार को श्रीराम के साथ जानकी का विवाह संपन्न होगा और मेले का आयोजन किया जाएगा। राम विवाह के उपलक्ष्य में बुधवार की शाम अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया। गुरुवार को समापन के बाद हवन किया गया।
इस बार भी कुछ विशेष कारणों से एक दिन पहले निकलने वाली राम बरात का आयोजन स्थगित कर दिया गया। फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। शुक्रवार को पहले की तरह से राम-सीता के विवाह की रस्म पूरी की जाएगी। महिलाएं मंगल गीत का गान करेंगी, तो दूसरे दिन खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी।
शहर से सटे राजघाट श्मशान पर सैकड़ों वर्षों से श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव के साथ मेले का आयोजन किया जाता है। मेले की खासियत यह कि यहां कृष्ण और बलदाऊ की बाल रूप की प्रतिमाओं की बिक्री होती है। मेले में पहुंचने वाले तमसा नदी में स्नान के बाद संतों की समाधि पर कच्ची खिचड़ी चढ़ाते हैं और दर्शन-पूजन के बाद मेले का आनंद लेते हैं। शहर व आसपास के लोगों की मान्यता है कि कृष्ण और बलदाऊ की प्रतिमा को साल भर घर में रखकर पूजा करने से सुख-समृद्धि मिलती है।
राजघाट कुटी के महंत ने बताया कि यहां के पहले महंत बाबा कबीर दास थे, जिनकी समाधि पर लोग कच्ची खिचड़ी चढ़ाते हैं। यहां के मेले के बाद से ही गोविद साहब का मेला शुरू होता है।
आजमगढ़:-जमीनी विवाद में हुई रमाशंकर की हत्या, बेटे ने पट्टीदार के खिलाफ की नामजद तहरीर, मौके पर एसपीआरए
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र सरायपुल गांव निवासी दुकानदार की बीती रात जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद बिस्तर पर लेटाकर रजाई ओढाकर मच्छरदानी लगा दी गयी थी। सूचना पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी पहुँचे।

रमाशंकर यादव 45 पुत्र बंशराज यादव निवासी सरायपुल थाना पवई की सरयपुल में शाहगंज मालीपुर रोड के किनारे मिठाई और चाय की दुकान है। रमाशंकर बीती रात पवई थाना क्षेत्र के भुखली गांव में शादी समारोह में गए थे। उसी शादी में उनके दोनों बेटे भी गए थे। रात में लगभग 8 बजे वह शादी समारोह से लौट कर घर आ गए। इसके बाद भ दुकान पर सोने चले गए। रात में लगभग 11 बजे रमाशंकर के बड़े बेटे शादी समारोह से घर आये। सुबह 6 बजे वह भी दुकान ओर गए।दुकान पर जाने के बाद देखा कि उनके पिता खून जे लतपथ थे। चेहरे पर किसी धारदार हथियार से चोट की गई है। वहीं हाथ की नस भी कटी है। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ पवई अनिल सिंह फोर्स के साथ मोके पर पहुँच गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। रमाशंकर के ओएस दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर  सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, कोतवाल शशी चंद चौधरी, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष  पाल पहुँच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटना स्थल पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोषा दिलाया। रमाशंकर के पुत्र प्रसांत ने थाने में अपने पट्टीदार विरेन्द्र के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में हत्या का आरोप लगाया गया है। 
आजमगढ़:-पवई थाना के सरायपुल निवासी रमाशंकर की हत्या से सनसनी, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सरयपुल गांव निवासी दुकानदार की बीती रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गयी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 
रमाशंकर यादव 45 पुत्र बंशराज यादव निवासी सरायपुल थाना पवई की सरयपुल में शाहगंज मालीपुर रोड के किनारे मिठाई और चाय की दुकान है। रमाशंकर बीती रात पवई थाना क्षेत्र के भुखली गांव में शादी समारोह में गए थे। उसी शादी में उनके दोनों बेटे भी गए थे। रात में लगभग 8 बजे वह शादी समारोह से लौट कर घर आ गए। इसके बाद वे दुकान पर सोने चले गए। रात में लगभग 11 बजे रमाशंकर के बड़े बेटे शादी समारोह से घर आये। सुबह 6 बजे वह भी दुकान ओर गए।दुकान पर जाने के बाद देखा कि उनके पिता खून जे लतपथ थे। चेहरे पर किसी धारदार हथियार से चोट की गई है। वहीं हाथ की नस भी कटी है। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ पवई अनिल सिंह फोर्स के साथ मोके पर पहुँच गए। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। रमाशंकर के ओएस दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर  सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, कोतवाल शशी चंद चौधरी, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष  पाल पहुँच गए। मौके पर दाग स्वायड पहुँचा था।  घटना स्थल के बाद रमाशंकर के घर अंदर  गया। घर के गेत को सूंघने के बाद दुकान गया।  उसके बाद फिर से घर की तरफ गया। बड़े बेटे ने बताया कि पिता रमाशंकर की हत्या के बाद हत्यारों ने रजाई ओढ़ा दिया था। चारपाई पर मच्छरदानी लगी थी। सुबह दुकान नहीं खुलने पर मैं वहां गया। मच्छरदानी हटाकर रजाई उठाया तो देखा कि उनकी हत्या हो चुकी है। बताया कि एक जमीनी विवाद है।
आजमगढ़:-अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के एक हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 5 शातिर अपराधियों को भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक अदद लाइसेन्सी एसबीबीएल बन्दूक जारो गन फैक्ट्री 8178,  तमंचा, 68 जिन्दा कारतूस , 69  खोखा कारतूस, 1  मैगजीन, लोहे का 32 बोर एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो  मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 सामान/औजार बरामद किया गया है। अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 अदद सामान/औजार (8  नाल 12 बोर, 9 रिपीट पिन, 13  खटका स्प्रिंग, 2  खटका, 1लोहे की भट्ठी,1  इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 2 बसुली, 1  लोहे का ठीहा, 4 आरी ब्लेड ,10  छेनी छोटी बड़ी, 5 रेती, 4  हथौड़ा ,7  विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 2 सड़सी, 2 पेंचकस, 2 गिलमिट बरमा, 1 लोहे की गुनिया, 2 किलोग्राम कोयला, 3 कटर ब्लेड, 1 घिसाई पत्थर, 2 मोटी घिसाई ब्लेड) बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सिधारी विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, चौकी प्रभारी मूसेपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह स्वाट टीम प्रथम  की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास बसवारी पहुँचकर छापा मारा गया जहाँ अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 5 अभियुक्तों को समय 2:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग अलग अलग सूनसान जगहों पर लगभग दो - ढ़ाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं। इसके अलावा असलहा तैयार करने में जो सामान लगता है तथा कारतूस हम लोग रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ जो इसी वर्ष गाजीपुर पुलिस द्वारा पकड लिया गया है और इस समय गाजीपुर जेल में बन्द है व मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ उम्र 50 वर्ष से लेते हैं, और असलहा तैयार करते हैं । हम लोग मिलकर यहां सूनसान जगह देखकर अपना काम करते थे। माल तैयार होने पर पंकज निषाद व रविकान्त उर्फ बड़क तथा मुंशी द्वारा बाइक से जगह जगह जाकर तैयार शस्त्र, कारतूस को अच्छे दामों पर जनपद आजमगढ़ व जनपद गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में बेचा जाता था। यही असलहा कारतूस बेचकर हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं ।   
*इन लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार*
संजय विश्वकर्मा पुत्र सोहित विश्वकर्मा निवासी आजमबाध थाना जहानागंज, रविकान्त उर्फ बड़क पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी, रामविलास चौहान पुत्र स्व0 मोहित चौहान ग्राम बेनपुर अमदही थाना जहानागंज,पंकज निषाद पुत्र बीरबल निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी, मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद, रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव आजमगढ़ शामिल हैं।