*सौ शैय्या अस्पताल में लगेगी सीटी स्कैन की मशीन, काम शुरु* *31 दिसंबर से पहले शुरू होगा संचालन,10 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले को पहली सीटी स्कैन मशीन की सौगात जल्द मिल जाएगी। 100 शैय्या अस्पताल में इसको स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है। साल के अंत तक इसको आम जन के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इससे 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। ओपीडी भवन के एक कमरे की अंदर की एक दीवार को तोड़कर सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम शुरू किया गया है। सरपतहां स्थित 100 बेड समेत जिले में तीन बड़े अस्पताल है, इसके अलावा छह सीएचसी है। 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 200 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड तो कुछ केंद्राें पर होता है, लेकिन कई केंद्रों पर मशीनें अब भी रखी हुई हैं। किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर सीटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है। सरकारी अस्पताल में एक भी सीटी स्कैन मशीन नहीं है। जिले के एक निजी अस्पताल में ही यह सुविधा मौजूद है, लेकिन वहां जांच कराने के लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। सामान्य परिवारों के लिए इतना खर्च उठाना मुश्किल होता है। जिससे उन मरीजों को वाराणसी-प्रयागराज का रुख करना पड़ता है। यह जिले की पहली सरकारी सीटी स्कैन मशीन होगी। जहां मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय लाभ मिलेगा। 31 दिसंबर से पूर्व सीटी स्कैन मशीन को शुरु करने की उम्मीद है। 100 बेड के ओपीडी भवन के एक कमरे में मशीन लगाई जाएगी। ज्ञानपुर में सीटी स्कैन कराने पर तीन से पांच हजार खर्च करना पड़ता। सौ शय्या अस्पताल में धीरे-धीरे व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है। सीटी स्कैन की जरूरत पड़ने पर मरीजों को अन्य जनपदों के निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। जहां मरीज को परेशानी के साथ आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ती है। जिले के एक निजी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन है। एक सीटी स्कैन कराने के लिए करीब तीन से पांच हजार रुपये का खर्च आता है, मरीज व तीमारदारों की परेशानी ऊपर से बढ़ जाती है। पीपीपी मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए काम शुरु हो गया है, उम्मीद है कि नए साल से पहले लोगों को सुविधाओं का लाभ मिलने लगे। अस्पताल में व्यवस्थाएं धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। -- डॉ. सुनील कुमार पासवान, सीएमएस 100 बेड सरपतहां ।
Dec 06 2024, 14:34