9 सूत्री मांग को लेकर शिक्षकों ने अधिकारियों का किया घेराव
![]()
बिहार शिक्षक एकता मंच जिला शाखा पूर्णिया बैनर तले 9 सूत्री मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया का सैकड़ो शिक्षकों के साथ घेराव किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने की इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनिवार करीम ने कहा कि शिक्षक विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रसित है । सरकार एवं विभाग द्वारा शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है । नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए । मौके पर उपस्थित दीपक प्रसुन्न, राजीव रंजन भारती एवं सुशील कुमार आर्य ने भी शिक्षकों के 9 सूत्री मांग को लेकर अपनी बातें रखी । घेराव के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने वार्ता हेतु आमंत्रित किया ।वार्ता के बाद जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी 9 सुत्री मांगों में वित्तीय उन्नयन कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, जब्त 45 शिक्षकों के वेतन भुगतान ,नगर पंचायत शिक्षकों का वर्धित HRAभुगतान ,सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति डी एल एड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का परिचर्या पूर्ण तिथि से प्रशिक्षित वेतन, BPSC शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि , सेवापुस्त संधारण ,सभी प्रकार के बकाया वेतन , एवं EPF कटौती आदि पर सकारात्मक वार्ता हुई । इसको लेकर एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, दीपक प्रसून ,राजीव रंजन भारती,अभिषेक पंकज,सुशील कुमार आर्य,नीरज कुमार ,गुरुदेव राम ,गौतम कुमार,पंकज कुमार जायसवाल ,अखिलेश आनंद, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार , अभिषेक पंकज महताब आलम सतीश कुमार, चंदन कुमार नरोत्तम कुमार, अफाक आलम,दिनेश कुमार दिनकर,संजीव कुमार,मोहम्मद आफताब आलम,मिथिलेश कुमार यादव ,प्रभा रानी,कन्हैया यादव,चंदन कुमार, प्रवीर कुमार, घनश्याम रजक इत्यादि सैकड़ो शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।


सीमांचल की सबसे बड़ी परियोजना महानंदा बेसिन परियोजना पिछले 50 वर्षों से अधर में लटका हुआ है। इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों का काफी विरोध भी हो रहा है। विरोध के पीछे वजह है कि इस महानंदा बेसिन बांध बनने से करीब 15 लाख की आबादी या तो डूब जाएगी या विस्थापित हो जाएगी। महानंदा बेसिन फेज 2 की जांच के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख मिथिलेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में वरिष्ठ इंजीनियरों की टीम पूर्णिया पहुंची । टीम ने बायसी अनुमंडल इलाके में जाकर धरातल पर महानंदा बेसिन का जायजा लिया । इस दौरान आधा दर्जन विधायकों ने इस टीम से मिलकर महानंदा वेसीन से हो रही परेशानी और इसके समाधान को लेकर चर्चा की । इस मौके पर अभियंता प्रमुख मिथिलेश कुमार दिनकर ने कहा कि महानंदा बेसिन परियोजना का काम 5 फेज में होना है। दूसरे फेज का काम अभी चल रहा है जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । उन्होंने कहा कि महानंदा बेसिन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायकों के द्वारा कई सुझाव दिए गए हैं। वे लोग धरातल पर जाकर जांच कर रहे हैं । वे अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें महानंदा, परमाण ,कनकई, दास, बकरा समेत इस इलाके के सभी नदियों के दोनों तरफ बांध बनाए जाने हैं । लेकिन लोगों का कहना है कि इससे बड़ी आबादी डूब जाएगी । वे लोग देखने आए हैं कि किस तरह इस बांध का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को कम से कम क्षति हो । वही बायसी के पूर्व विधायक हाजी सुबहान , अमौर विधायक अख्तरुल ईमान और कांग्रेस के कदवा विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि महानंदा बेसिन के कारण पूर्णिया और कटिहार जिले में करीब 15 लाख की आबादी बांध के अंदर आ जाएगी । और बारिश में वह डूब जाएगी । बड़ी संख्या में लोग विस्थापित होंगे । इससे बचने का एक ही उपाय है की बांध बनाने से बेहतर नदियों के कटाव को रोकने के लिए बॉर्डर पिचिंग किया जाए । बाढ़ को रोकना संभव नहीं है। लेकिन कटाव को रोककर इस इलाके का कुछ समाधान हो सकता है । सभी जनप्रतिनिधियों ने महानंदा बेसिन परियोजना को स्थाई रूप से रद्द करने की मांग की और कहा कि महानंदा बेसीन परियोजना के वर्तमान स्वरूप में संशोधन कर नदी के दोनों किनारे पर बॉर्डर पिचिंग या आरसीसी वाल का निर्माण कर नदी के बीच के गाद को हटाकर नदी को सीधा किया जाए।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले का पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति ने कबुल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने हेतु वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था । जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था । पूर्णिया एसपी ने बताया कि यह पूर्व में संसद के करीबी रह चुका हैं और संसद की पार्टी का सदस्य भी रहा हैं । उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं । पूरा मामला संसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई खड्यंत्र का हिस्सा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम बाबू है ।
Dec 06 2024, 10:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k