9 सूत्री मांग को लेकर शिक्षकों ने अधिकारियों का किया घेराव
बिहार शिक्षक एकता मंच जिला शाखा पूर्णिया बैनर तले 9 सूत्री मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया का सैकड़ो शिक्षकों के साथ घेराव किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने की इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनिवार करीम ने कहा कि शिक्षक विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रसित है । सरकार एवं विभाग द्वारा शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है । नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए । मौके पर उपस्थित दीपक प्रसुन्न, राजीव रंजन भारती एवं सुशील कुमार आर्य ने भी शिक्षकों के 9 सूत्री मांग को लेकर अपनी बातें रखी । घेराव के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने वार्ता हेतु आमंत्रित किया ।वार्ता के बाद जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी 9 सुत्री मांगों में वित्तीय उन्नयन कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, जब्त 45 शिक्षकों के वेतन भुगतान ,नगर पंचायत शिक्षकों का वर्धित HRAभुगतान ,सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति डी एल एड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का परिचर्या पूर्ण तिथि से प्रशिक्षित वेतन, BPSC शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि , सेवापुस्त संधारण ,सभी प्रकार के बकाया वेतन , एवं EPF कटौती आदि पर सकारात्मक वार्ता हुई । इसको लेकर एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, दीपक प्रसून ,राजीव रंजन भारती,अभिषेक पंकज,सुशील कुमार आर्य,नीरज कुमार ,गुरुदेव राम ,गौतम कुमार,पंकज कुमार जायसवाल ,अखिलेश आनंद, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार , अभिषेक पंकज महताब आलम सतीश कुमार, चंदन कुमार नरोत्तम कुमार, अफाक आलम,दिनेश कुमार दिनकर,संजीव कुमार,मोहम्मद आफताब आलम,मिथिलेश कुमार यादव ,प्रभा रानी,कन्हैया यादव,चंदन कुमार, प्रवीर कुमार, घनश्याम रजक इत्यादि सैकड़ो शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Dec 06 2024, 10:31