दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी का दावा, बीजेपी की जीत से बंद हो जाएंगी मुफ्त सुविधाएं
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर वार-पलटवार जारी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम नेता दिल्ली में लगातार कानून-व्यवस्था के मुद्दे उठा रहे हैं. इसी के साथ पार्टी ने दिल्ली की जनता के समक्ष ये भी दावा किया है कि अगर बीजेपी जीत जाती है तो दिल्ली वालों पर क्या-क्या असर पड़ेगा?
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अगर दिल्ली में बीजेपी आई तो राजधानी में अब तक मिल रही फ्री सुविधाएं बंद हो जाएंगीं. पार्टी नेताओं का कहना है विरोधी पार्टियां हमेशा अरविंद केजरीवाल की फ्री सुविधाओं के खिलाफ रही हैं. आप नेता का ये भी कहना है कि देश के किसी भी राज्य में दिल्ली और पंजाब जैसी फ्री सुविधाएं नहीं मिलतीं.
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को खतरा
आम आदमी पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि दिल्ली में बीजेपी के सत्ता में आने पर क्या-क्या असर पड़ेगा? आप का आरोप है कि दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं की सुरक्षा में तैनात 14,000 से अधिक बस मार्शलों को कैबिनेट के फैसले के बावजूद बहाल नहीं किया गया है. इसकी वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
कानून व्यवस्था से आम लोग परेशान
आप का ये भी कहना है कि दिल्ली में लगातार कानून व्यवस्था खराब होती जा रही है, पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. राजधानी में आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है. आम जनों की सुरक्षा का मुद्दा उठाने वाला कोई नहीं होगा.
फ्री बिजली, फ्री शिक्षा का क्या होगा?
आप नेताओं का कहना है कि दिल्ली में फ्री बिजली मिलना तो दूर उल्टे बिल और बढ़ जाएंगे. यूपी, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में दिल्ली के मुकाबले बिजली बहुत महंगी है. दिल्ली में भी बिजली महंगी हो जाएगी.
इसके अलावा आप का ये भी कहना है कि दिल्ली में सरकारी फ्री शिक्षा का होगा निजीकरण हो जाएगा. बच्चों को अच्छी शिक्षा दूभर हो जाएगी. गरीब परिवारों के सामने नया संकट खड़ा हो जाएगा.
Dec 05 2024, 21:30