सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति का 15 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
धनबाद: गुरुवार, 5 दिसंबर को हीरापुर स्थित वेडिंग ब्लिस मैरिज गार्डन में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मंजी त सिंह की अध्यक्षता में की गई।समिति के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार 11वें वर्ष सामूहिक विवाह समिति के द्वारा 15 जनवरी 2025 को 101 जोड़ों का विवाह की जा रही है।सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है अभी तक कुल 14 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके हैं फार्म बेकार बांध स्थित पंडित डेकोरेटर में नि:शुल्क दी जा रही है।सामूहिक विवाह  में सभी धर्मो का विवाह अपने-अपने रीति-रिवाज से की जाती है।समिति धनबाद का सबसे गौरवशाली कार्यक्रम सर्व धर्म सामूहिक विवाह विगत 10 वर्षों से करते आ रहे हैं जिसमें किसी वर्ष 101 या किसी वर्ष 111 बालिग बच्चे –बच्चियों का विवाह कराया जा चुका है।सभी धर्म के बच्चे एवं बच्चियों की शादी एक मंच पर की जाती है इसमें 180 बाय तीस फुट का विशाल मंच बनाया जाता है जिसमें सभी 101 दूल्हा और दुल्हन बैठते हैं और सामने बैठे हजारों लोग इस  ऐतिहासिक विवाह के साक्षी बनते हैं।जिसका बहुत ही अद्भुत  और मनोरम नजारा होता है जिसमें बच्चों और बच्चियों के धर्म के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाता है जिसके हर वर्ष पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग साक्षी रहते हैं। सामूहिक विवाह में धनबाद के  कई संस्थाओं का सहयोग रहता है। जोड़ों को जरूरी सामान उपहार के तौर पर दिया जाता है।समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने बताया कि विवाह के लिए लड़कियों का उम्र 18 वर्ष और लडको की 21 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक रखी गई है।समिति की महिला विंग की जया सिंह ने बताया की इस यादयार सर्वधर्म विवाह में समिति की महिला सदस्याओं की अहम भूमिका रहती है।मेहंदी रस्म से लेकर हल्दी तक की  पारंपरिक वयवस्था रहती है। बारात और शरात के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। बैठक में द्वारका प्रसाद तिवारी, भगतजी भगत, दिलीप सिंह, तारक नाथ, समीरन सरकार, जितेंद्र मालाकार, संगीता जायसवाल, अनु, नवीन गुप्ता आदी मौजूद थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ धरना - प्रदर्शन
धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरता के खिलाफ मंगलवार को हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना - प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए कहे एवं वहां हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय कृत की निंदा करें। बांग्लादेश को स्मरण दिलाए कि वह लियाकत नेहरू पैक्ट मानने को बाध्य है। बांग्लादेश को चेतावनी दें कि बांग्लादेश को भारत ने बनाया है एवं चाहे तो भारत उसका अस्तित्व मिटा सकता है। जो हिंदू भारत आना चाहते हैं उनको आने दें। बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण गिरफ्तार स्वामी चिन्मय कृष्णवास ब्रह्मचारी को तत्काल मुक्त किया जाए।
प्रो.डॉ.दीपक कुमार सेन को मिला उत्कृष्ट बासभूमि पुरस्कार
धनबाद:मुर्शिदाबाद जिला के बहरामपुर,रबिंद्र भवन में  बास भूमि पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रो. डॉ.डी. के .सेन संपादक शिल्पी अनन्या को उत्कृष्ट बंगला पत्रिका के लिए प्रतिष्ठित  बास भूमि पुरस्कार दिया गया।बांस भूमि पत्रिका के संपादक अरूप चंद्र प्रख्यात इतिहासकार शोधकर्ता लेखक और कवि है।बाश भूमि पत्रिका 45 वर्ष से प्रकाशित हो रहा है।उनके द्वारा पिछले 16 वर्ष से पूरे देश से बंगला भाषा में उत्क्रिस्ट कार्य के लिए लेखक,कवि, शोधकर्ता चित्रकार और उत्कृष्ट पत्रिका के संपादक को चुना जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।यह हर्ष और खुशी की बात है कि इस बार झारखंड धनबाद से प्रकाशित होने वाला त्रैमासिक बंगला  पत्रिका शिल्पे अनन्या के संपादक को दिया गया ।इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के लेखक और कवियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपस्थित डॉ.काशी नाथ चटर्जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत ज्ञान विज्ञान समिति सह परामर्शी शिल्पे अनन्या को अरूप चंद्र के लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
तीसरी बार विधायक बने राज सिन्हा को उदय एवं दिलीप ने किया सम्मानित
धनबाद: तीसरी बार लगातार धनबाद विधायक बने  राज सिन्हा को सम्मानित करने का सिलसिला ज़ारी है इसी संदर्भ में सोमवार को समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं युवा नेता दिलीप सिंह ने विधायक राज सिन्हा को अपने साथियों और समर्थकों के साथ लिलोरी माता की पूजा अर्चना की हुई चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद खिलाकर सम्मानित किया। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा अपने पिछले 10 वर्षों के कार्य बल के आधार पर तीसरी बार भी  धनबाद विधायक चुने गए हैं और पूर्ण आशा है कि वे तीव्र गति से धनबाद विधानसभा का विकास एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर विधायक ने उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनबाद विधानसभा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद के कारण ही लगातार तीसरी बार धनबाद विधायक  चुना गया हूं मैं धनबाद विधानसभा के जनता का ऋणी हूं, मैं पूर्ण रूपेण सभी के कसौटी पर खरा उतरूंगा।
सम्मान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरवन राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, मनोज मालाकार,हर्ष सिंह रवि सिन्हा, मनोज गुप्ता ,रंजय सिंह, बालमुकुंद, उदय यादव,रिपु सिंह, डब्लू सिन्हा, पिंटू मोदी, डब्लू सिंह,राजा तिवारी, सशी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
तीसरी बार विधायक बने राज सिन्हा को उदय एवं दिलीप ने किया सम्मानित
धनबाद: तीसरी बार लगातार धनबाद विधायक बने  राज सिन्हा को सम्मानित करने का सिलसिला ज़ारी है इसी संदर्भ में सोमवार को समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं युवा नेता दिलीप सिंह ने विधायक राज सिन्हा को अपने साथियों और समर्थकों के साथ लिलोरी माता की पूजा अर्चना की हुई चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद खिलाकर सम्मानित किया। मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा अपने पिछले 10 वर्षों के कार्य बल के आधार पर तीसरी बार भी  धनबाद विधायक चुने गए हैं और पूर्ण आशा है कि वे तीव्र गति से धनबाद विधानसभा का विकास एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मौके पर विधायक ने उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनबाद विधानसभा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद के कारण ही लगातार तीसरी बार धनबाद विधायक  चुना गया हूं मैं धनबाद विधानसभा के जनता का ऋणी हूं, मैं पूर्ण रूपेण सभी के कसौटी पर खरा उतरूंगा।
सम्मान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरवन राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, मनोज मालाकार,हर्ष सिंह रवि सिन्हा, मनोज गुप्ता ,रंजय सिंह, बालमुकुंद, उदय यादव,रिपु सिंह, डब्लू सिन्हा, पिंटू मोदी, डब्लू सिंह,राजा तिवारी, सशी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
संविधान दिवस पर न्यायाधीशों,वकीलों ने ली संविधान की शपथ संविधान के प्रति निष्ठा रखना हम सब का कर्तव्य
धनबाद:भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढा है उक्त बातें मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी,विधिक स्वयंसेवक,सिविल कोर्ट कर्मचारी,बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की। न्यायाधीश श्री तिवारी ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन,लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू ,एसएन मिश्रा,प्रभाकर सिंह,पारस कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिंह कुलदीप मान, राकेश कुमार,नीरज कुमार विश्वकर्मा,साकेत कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी,अवर न्यायाधीश निताशा बारला,एस ए नायर, ऐंजोलिना जोन, सत्यभामा,एम जेड तारा, सिविल जज श्वेता कुमारी,निर्भय प्रकाश, संतोषनी मुर्मू,रजिस्ट्रार आई जेड खान,धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल,शैलेन्द्र झा, स्वाति कुमारी,मुस्कान चोपड़ा डालसा के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलिंटियर राजेश कुमार सिंह,डिपेंटी कुमारी गुप्ता,हेमराज चौहान ,बसंत द्विवेदी ,किशोर रविदास, पंकज वर्मा,अरविंद प्रसाद अनामिका सिंह,गीता कुमारी,प्रदीप रवानी,ओम प्रकाश दास ,चंदन कुमार, सिविल कोर्ट कर्मचारी मनोज कुमार,सौरव सरकार,अरुण कुमार,संतोष कुमार ,अनुराग पांडे,शमशेर आलम महबूब आलम,विनय राणा,सुदीप कुमार,नाजिर अनिल कुमार,अमित तिर्की,संजय रक्षित, सतिश कुमार, कुमार अरविंद,अनूप सहाय,शाकिब, रणधीर कुमार,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब
धनबाद:रविवार को पुलिस लाइन धनबाद में मृतक त्रिपुरा स्टेट फाइल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को श्रद्धांजलि दी गई।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर धनबाद में चुनाव ड्यूटी में आए थे।
रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। एसएनएमएमसीएच  में उन्हें भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया।श्रद्धांजलि के मौक़े पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य एवं बटालियन के जवान उपस्थित थेफ्रांसिस जेवियर कुजूर गुमला के रहने वाले थे.मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित अभय सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की पांच कंपनी को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था।
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा, बूथ में बनाया गया 6 सेल्फी प्वाइंट।
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर धनबाद जिले में संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चार होर्डिंग लगाया गया जिससे वोट प्रतिशत बढ़े,जिले के विभिन्न बूथ में 6 सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में वोटरों द्वारा फोटो लिया गया।
धनबाद पंडित क्लीनिक रोड स्थित मध्य विद्यालय में एक आदर्श बूथ बनाया गया जिसमें संगठन द्वारा कारपेट, बैलून की सजावट पंडाल बनाया गया पीने की पानी की व्यवस्था की गई इस अवसर पर धनबाद के नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की काफी प्रशंसा की जो की हमारे संगठन की उपलब्धि है इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल उपाध्यक्ष देवेन तिवारी सचिव धीरज दास कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल राजेश सिंह अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे
मै भावुक हो गया माता जी का आशीर्वाद पाकर:- राज सिन्हा
धनबाद। मै भावुक हो गया जब माता जी ने मुझे जीत का आशीर्वाद दिया। यह बाते राज सिन्हा ने जनसंपर्क के दौरान कही। वही कहा कि माता, बहने, चाचा और मेरे भाइयों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान कहा कि 24 घंटे मै लोगो के साथ रहता हूं और उनके सुख दुख में खड़ा रहता हूं। वही जनता से अपील की 20 को सभी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करे।

इन इन जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया हील कॉलोनी, भीष्टिपाड़ा, पार्क मार्केट, हीरापुर, माडा कॉलोनी, प्रेम नगर, चिरागोड़ा, बिनोद नगर, अम्बेडकर नगर, शिमलडीह, जे.सी. मल्लिक, पुलिस लाइन, मैरा पड़ा, हॉउसिंग कॉलोनी, सुगियाडीह, बेकारबाँध, बरटाँड
झारूडीह, तेली पाड़ा, सुबाला आईलैंड, कोला कुसमा, कार्मिक नगर, मोती नगर, निलांचल कॉलोनी, वृन्दावन कॉलोनी, सहयोगी नगर।
धनबाद विधानसभा में लोगों के अपार समर्थन से इंडिया गठबंधन,कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी: अजय कुमार दुबे
धनबाद: धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने भूदा,महावीर नगर,एफसीआई गोदाम बरमसिया पुराना बाजार पानी टंकी के सामने,शंभू धर्मशाला के पास,नया बाजार रेलवे कॉलोनी राजेंद्र ग्राउंड,गद्दी मोहल्ला,कबाडी पट्टी,हडिया पट्टी यतीम खाना नया बाजार,बारामुडी,बांधधार धैया,धैया मंडल बस्ती,शिमलाबेडा में जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में परिवर्तन का बयार बह रहा है,धनबाद विधानसभा में मिल रही लोगों का अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं,क्षेत्र में सभी समुदायों के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन पर उन्होंने धनबाद विधानसभा की जनमानस को हृदय से आभार प्रकट किया,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा के लोग हताश एवं विचलित हैं,धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है,क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों का हमें अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं।
धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा के शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक एवं अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी,पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने की पानी एवं जर्जर नालियों की घोर समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ ओवर ब्रिज में लग रहे जाम का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा धनबाद विधानसभा में भाजपा एवं उनके प्रचारकों के द्वारा विकास के नाम में लोगों से क्यों न सैकड़ो झूठे वादे कर लें,इस बार क्षेत्र की जनता इनके झूठे वादे व झांसे में आने वाले नहीं है,धनबाद की जनता भाजपा की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,पिछले 10 वर्षों से भाजपा ने धनबाद विधानसभा के लोगों को छलने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा को बहुत पीछे ले जाने का काम किया,धनबाद विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी,बिजली,जर्जर सड़क,नाली एवं ओवरब्रिज में लग रहे जाम सहित अनगिनत ज्वलंत समस्याओं का अंबार है,धनबाद विधानसभा की जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो पूरे विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी और विश्वास दिलाता हूं,इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करके ही दम लूंगा एवं पूरे धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा* आगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास जगा है,झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों एवं महिलाओं किसानों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजनाएं,सावित्रीबाई फुले योजना,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन एवं 50 वर्ष से ऊपर के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना के साथ-साथ किसानों का ऋण माफ,बिजली बिल माफ सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया हैं,इंडिया गठबंधन,झारखंड सरकार ने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,लोग इंडिया गठबंधन के कार्यों से खुश एवं प्रभावित हैं आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में पानी की घोर समस्याएं हैं,धनबाद विधानसभा की जनता का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो विश्वास दिलाता हूं,पूरे विधानसभा में व्याप्त पानी की समस्याओं का निदान करके ही दम लूंगा और धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा।
मौके पर मुख्य रूप से मदन महतो, सुंदर यादव, मंटू चौहान,आमिर हाशमी, वसीम हाशमी, मेहताब, बंटी खान, खुर्शीद जमाल,मो. नासिर ,विनोद यादव, टिंकू सरकार, राजू प्रमाणिक, राजेश यादव, अवधेश पासवान, राधेश्याम मुखिया, प्रधान यादव, उदय यादव, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव,रामजी भगत, हरेंद्र शाही, गणेश यादव, अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे ।