कमिश्नर और आईजी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के साथ की बैठक
अयोध्या।मण्डलायुक्त/अध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय के साथ मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत् अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली वशिष्ठ कुंज फेज-1, आवासीय योजना (रेरा पंजीकरण संख्या UPRERAPRJ207195/11/ 2024) को लॉन्च किया गया।
वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना में विभिन्न श्रेणी के कुल 600 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाना है। आवंटन के लिए आवेदक प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक-09.12.2024 से 08.01.2025 तक कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना में आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। वशिष्ठ कुंज योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी एवं वेबसाइट को भी लॉन्च किया गया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग सं0-27 पर फिरोजपुर उपरहार में स्थित है। यह योजना श्री राम जन्मभूमि मन्दिर परिसर से 20 कि0मी0, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से 12 कि०मी० तथा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 12 कि०मी० दूरी पर स्थित है। वशिष्ठकुंज आवासीय अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर प्रस्तावित भव्य श्री राम प्रवेश द्वार एवं 05 हेक्टेयर भू-भाग पर बनाये जाने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेन्टर से सन्निकट है। योजना में 18 मी0, 24 मी0 एवं 30मी0 चौड़ी सड़को का प्राविधान किया गया है। योजना में एस0टी0पी0, विद्युत सब्सटेशन, पार्क, नियमित जलापूर्ति, अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, कम्यूनिटी सेंटर, कॉमर्शियल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल एवं ग्रुप हाउसिंग इत्यादि का प्रविधान भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि योजना में ई0डब्लू0एस0, एल0आई0जी0, एम0आई0जी0, एच0आई0जी0 के भूखण्ड को सम्मिलित किया गया है। ई०डब्लू०एस० श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 36 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य प्रति भूखण्ड रू0-10.49 लाख, एल०आई०जी० श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 50 वर्ग मी0 से 60 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य प्रति भूखण्ड रू0 15.76 लाख से 18.91 लाख, एम०आई०जी० श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 75 वर्ग मी0 से 112 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य प्रति भूखण्ड रू0 24.24 लाख से 36.36 लाख एवं एच०आई०जी श्रेणी के भूखण्ड का क्षेत्रफल 162 वर्ग मी० से 200 वर्ग मी० तथा अनुमानित मूल्य प्रति भूखण्ड रू0-52.35 लाख से 64.64 लाख तक है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत आरक्षण संबंधी शासनादेशों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि को नियामानुसार आरक्षण देय होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें। आवेदनकर्ता को 1000 रूपये आवेदन शुल्क (नॉन रिफण्डेबल) तथा भूखण्ड के अनुमानित मूल्य का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग हेतु तथा 05 प्रतिशत आरक्षित वर्ग हेतु देय होगा। इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित सम्मानित मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
Dec 05 2024, 19:07