दुर्घटना पीडित का जीवन बचाना सबसे बड़ा मानव धर्म- आरटीओ
अयोध्या।डीटीटीआई अयोध्या में आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारियों एआरटीओं श्री प्रेम सिंह द्वारा व्यावसायिक वाहन के चालको, स्कूल वाहन चालकों एवं रोडवेज के चालकों आदि का वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज ड्राइविंग ट्रैक पर सभी चालकों से एक-एक कर वाहन चलवाकर प्रैक्टिकल हेर्मो चालन कराया गया। इसमें एच आकार की पार्किंग, येडियंट (चढ़ाई व दलाल), पैररल पार्किंग, 8 आकार में ड्राइविंग आदि ट्रैक प सेंशर कि सहायता से अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया एवं चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग का पाठ पढ़ाया गया।
आरटीओ प्रशासन द्वारा बताया गया कि वाहन चलाने से पहले टायर में हवा, वाईपर, ब्रेक, कलच, बैक लाइट, हेड लाइट, फाग लाइट, वाहन के प्रपत्र रुकी स्थिति में ही जाँचने के उपरान्त ही वाहन को सड़क पर लाना चाहिए। विद्यार्थियों को सड़क पर यहाँ-वहाँ चढाना-उतारना नहीं चाहिए। दुर्घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार दें, आस-पास भीड न जमने दे एवं इमरजेन्सी सहायता को लिए काल करें। घायल की सहायता करने पर सरकार द्वारा गुड समैरिटन (नेक व्यक्ति) को पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है।
एआरटीओ श्री प्रेम सिंह द्वारा वाहन की तकनीकि खामियों को पहचानने व वाहन की फिटनेस हेतु आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बताया गया। टेस्ट के दौरान चालकों की कमियों को दूर करने के विस्तार से उपाय बताए गये और बताया गया कि तनाव में गाड़ी न चलाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोडवेज चालक, ट्रक चालक, समबीम स्कूल अयोध्या, उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या, टैम्पो चालक आदि उपस्थित रहे, जिसमें आरटीओं ने यातायात संकेतों आदि के संबंध में प्रश्न भी पूछे व शंकाओं का समाधान किया।
अयोध्या मण्डल, देवी-पाटन गोण्डा मण्डल व बस्ती मण्डल के सभी व्यावसायिक वाहन चालकों से अपील है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर सड़क सुरक्षा में अपना योगदान दें।
Dec 05 2024, 18:58