मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
अयोध्या। जनपद में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन फतेहपुर (कुशमाहा) ग्राम सभा में जिला अध्यक्ष डॉक्टर जे. पी. सेन सुभासपा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री, पंचायती राज), अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, और अरुण राजभर (मुख्य प्रवक्ता) ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इन योजनाओं में प्रमुख रूप से जीरो प्रॉपर्टीज स्कीम, 21 से 40 वर्ष तक कक्षा 8 पास युवाओं को बिना ब्याज के लोन, गांव में आवास, शौचालय, पेंशन और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।बैठक में जिला उपाध्यक्ष आकाश नंदवंशी, जिला सचिव अजीत सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ अश्वनी बाबा, अरुण नंदवंशी, मीडिया प्रभारी अभिषेक नंदवंशी, सक्रिय सदस्य अतुल शर्मा और व्यापार प्रकोष्ठ सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के बीच मासिक समीक्षा की प्रक्रिया पूरी की गई।
Dec 05 2024, 18:57