लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद लखनऊ शहर के डालीगंज क्षेत्र स्थित दो हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज से स्थानीय लोगों को खासा आपत्ति है। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी कई बार किया है।

वृहद आबादी वाले डालीगंज क्षेत्र में आचार्य नरेन्द्रदेव मार्ग पर हरी मस्जिद स्थित है। इसमें सुबह सवेरे प्रार्थना होती है तो लाउडस्पीकर से उसकी आवाज गोकर्णनाथ मिश्रा मार्ग और लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग तक जाती है। लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यरत डा,.आशीष अवस्थी ने बताया कि मस्जिद से सुबह पांच बजे करीब तेज स्वर में आने वाली आवाज से बुजुर्गो और बच्चों को बेहद दिक्कत होती है।

उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि शासन और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं हुई। सुबह के वक्त पढ़ने बैठने वाले बच्चों की पढ़ाई का ध्यान बंटता है। वहीं बुजुर्गो की नींद भी खराब होती है। मस्जिद की आवाज बने नियम का पालन क्यों नहीं हो रहा है। हसनगंज थाने की पुलिस को अपने स्तर पर नियम का पालन कराना चाहिए।

डालीगंज के लकड़ी मंडी मार्ग पर दूसरी हरी मस्जिद स्थित है। जिसे जामा ​मस्जिद भी कहते है। यहां से भी सुबह के वक्त बहुत तेज आवाज के स्वर से स्थानीय लोग परेशान हो उठते है। मस्जिद के निकट ही रहने वाले आशीष ने कहा कि सभी धर्म की अपनी पूजा पद्धति है। लाउडस्पीकर लगाकर हिन्दू धर्म में भी तमाम आयोजन होते है। फिर भी मस्जिदों से आने वाली आवाज मानक के अनुरूप नहीं है, उनके घर के निकट हरी मस्जिद से सुबह के वक्त आने वाली आवाज से उलझन होने लगती है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद के लाउडस्पीकरों पर ​बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई करायी थी तो बड़ी राहत रहती थी। अब फिर से मस्जिद की आवाज बुलंद है और कान के परदे फाड़ने जैसी आवाज सुबह सवेरे आती है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, उनके घर की महिलाओं को भी लाउडस्पीकर की आवाज से आपत्ति है।

डालीगंज की तरह ही मक्कागंज, मदेयगंज क्षेत्रों की मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज से भी लोगों को खासा आपत्ति है। खदरा के निकट रहने वाले अधिवक्ता दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि जब एक बार नियम बनाया गया है तो उसका पालन हर किसी को करना चाहिए। ​कोई भी बनने वाला नियम सभी के लिए एक बराबर होता है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे।

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार लाउडस्पीकर बजना चाहिए। मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से शोर होता है। ये आवाज सुबह सवेरे और तेज सुनायी देती है। जिससे लोगों को बेहद कष्ट होता है। इस तरह की आवाज से चिड़चिड़ापन और सिरदर्द भी होता है।

बता दें कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान लाउडस्पीकर के आवाज पर पुन: समीक्षा की। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को कहा गया कि किसी भी हाल में लोगों को तकलीफ देने वाली लाउडस्पीकर की आवाज को बंद कराये। लाउडस्पीकर को नियम के अनुसार ही बजाने की अनुमति दिया जाये।

भाजपा ने संगठन चुनाव कराने के लिए बनाये 36 पर्यवेक्षक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को संगठन पर्व 2024 के तहत संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित किये। प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को गाजियाबाद महानगर, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर, सूर्य प्रताप शाही को आगरा जिला, आगरा महानगर, मथुरा जिला एवं मथुरा महानगर, श्री स्वतंत्र देव सिंह को गोरखपुर जिला, गोरखपुर महानगर व महराजगंज, धर्मपाल सिंह मेरठ जिला, मेरठ महानगर एवं बागपत का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप को बरेली जिला, बरेली महानगर एवं आंवला, सोमेन्द्र तोमर को बलरामपुर व श्रावस्ती, जसवंत सैनी को अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ जिले के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी लखनऊ जिला, लखनऊ महानगर एवं उन्नाव, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह अम्बेडकरनगर, अयोध्या जिला एवं अयोध्या महानगर, संतोष सिंह मुरादाबाद जिला, मुरादाबाद महानगर व रामपुर, सुनीता दयाल मैनपुरी, फिरोजाबाद जिला एवं फिरोजाबाद महानगर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र, अमर पाल मौर्य जालौन, चित्रकूट, बांदा एवं हमीरपुर, अनूप गुप्ता प्रयागराज महानगर, प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार एवं कौशाम्बी की जिम्मेदारी दी गयी है।

प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत को फतेहपुर एवं महोबा, संजय राय बाराबंकी एवं रायबरेली, सुभाष यदुवंश लखीमपुर, सीतापुर एवं हरदोई, रामप्रताप सिंह चौहान झांसी जिला, झांसी महानगर एवं ललितपुर, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि मुजफ्फरनगर व बिजनौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर को हापुड़ एवं गाजियाबाद, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचन्द्र कनौजिया को औरैया एवं इटावा जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभा शंकर पाण्डेय सहारनपुर जिला व सहारनपुर महानगर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा. एम.पी. सिंह शाहजहांपुर जिला, शाहजहांपुर महानगर एवं पीलीभीत, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विनोद पाण्डेय अलीगढ़ जिला, अलीगढ़ महानगर एवं हाथरस, राष्ट्रीय परिषद सदस्य शेषनाथ आचार्य बहराइच एवं गोण्डा, राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह संभल व अमरोहा, राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी को शामली का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गौंड लालगंज, आजमगढ़ एवं मऊ, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री जय प्रकाश चतुर्वेदी कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण एवं कानपुर ग्रामीण, पूर्व प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार कानपुर देहात, फर्रूखाबाद एवं महोबा, पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी जौनपुर, मछलीशहर एवं गाजीपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला एवं चंदौली, पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल बदायूं, कासगंज एवं एटा, पूर्व सांसद लल्लू सिंह कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण ओढे को बस्ती का जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
राख लदे टैंकर में घुसी बाइक, दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत

लखनऊ । बरात जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवक राख लदे टैंकर से टकरा गए। बाइक टैंकर में ही फंस गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार की देर रात रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनिया गांव निवासी संग्राम 23 पुत्र सज्जन लाल के चचेरे भाई आकाश की बरात बुधवार की रात पूरे बल्दू गांव जा रही थी। संग्राम बाइक से अपने दोस्त सलोन थाना क्षेत्र के बैरहना पकसरावां निवासी अखिलेश 22, सोहनलाल व गोबिंदा 20 दुखी लाल के साथ बरात जा रहा था। रास्ते में सलोन ऊंचाहार मार्ग पर सीएचसी के पास सामने से आ रहे राख के टैंकर से बाइक टकरा गई।

तीनों बाइक समेत टैंकर के नीचे चले गए। बाइक टैंकर में ही फंस गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला।अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोबिंदा को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व संग्राम को सलोन सीएचसी में कर दिया गया।

सलोनी सीएचसी में संग्राम ने दम तोड़ दिया और जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में गोबिंदा की भी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में चला गया और चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों युवक टैंकर नीचे घुस गये थे। तीनों की मौत हो गई है।

संभल हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलों में राजस्व वादों के निस्तारण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। विशेष समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में आने वाले मामलों के शिकायतकर्ताओं से मिले फीडबैक तथा आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर जनता से मिले फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले शासन के सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, तहसीलों, रेंज, थानों से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।

अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। संभल में विगत दिनों हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किये जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं। एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामले संवेदनशील हैं। सभी को यह समझना चाहिए कि सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, यहां बिल्डिंग मैटेरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग बनाने, दुकान बनाने अथवा किसी के अनधिकृत कब्जे के लिए नहीं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए

पैमाइश, लैंडयूज, अकृषक भूमि घोषित किये जाने से जुड़े लंबित मामलों की जिलावार रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए मिशन मोड में कार्यवाही की जाए। कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी तय समय पर जनता से जरूर मिलें। प्रत्येक विभाग में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी गण, पुलिज़ रेंज आईजी, पुलिस कप्तान आदि फील्ड में तैनात अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की।

कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न किया जाए

लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामलों में संवाद और समन्वय की नीति अपनाई जाए। सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ग्राम्य विकास/नगर विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकायों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न किया जाए। जहां हो, वहां तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। सीएम योगी ने कहा कि 06 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है। अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस/सभा आदि आयोजित की जाएगी। कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। तिथि की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी जिलों में हर सम्भव आवश्यक प्रबंध होना चाहिए। सेक्टर प्रणाली लागू करें। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।

क्रिसमस औश्र नववर्ष पर कहीं न होने पाए हुड़दंग

25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल की जन्मशताब्दी के अवसर पर 'सुशासन दिवस' के भाव के साथ अनेक आयोजन होने प्रस्तावित हैं। इसी दिन क्रिसमस का भी पर्व है। इसके बाद 31 दिसंबर-01 जनवरी को आंग्ल नववर्ष भी प्रारंभ हो रहा है। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी हुड़दंग न हो। उल्लास मनाएं, किंतु यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में न ले। सबकी आस्था-सबकी भावना का सम्मान होना चाहिए, साथ ही शांति और सौहार्द का माहौल भी बना रहे।

तय मानक से अधिक आवाज में कहीं भी लाउडस्पीकर न बजें

धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद में लाउडस्पीकर/डीजे कतई न बजें। कानफोड़ू स्वर वृद्धजनों, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है। पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हुई थी, एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं।उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में मिलने वाले आवेदन हों या सीएम हेल्पलाइन अथवा थाना/तहसील/विकास खंड में पहुंचने वाले शिकायतकर्ता, सबकी सुनवाई की जाए। पीड़ित/परेशान व्यक्ति की मनोदशा को समझें, उसकी भावना का सम्मान करें और पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा। जनशिकायतों/समस्याओं से जुड़े आवेदन का संतोषप्रद निस्तारण किया जाना है।

भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले कार्मिकों के खिलाफ हो कार्रवाई

नामातंरण, पैमाइश, लैंड यूज चेंज, वरासत आदि आम आदमी से जुड़े मामले किसी भी दशा में लंबित नहीं रहने चाहिए। तय समय सीमा के भीतर निस्तारण होना ही चाहिए। हर जिलाधिकारी तहसीलों की और मंडलायुक्त अपने क्षेत्र के जिलों की नियमित समीक्षा करें। कहाँ, किस विभाग में आम आदमी के कितने आवेदन लंबित हैं, क्यों लंबित हैं, इसकी समीक्षा करें और जवाबदेही तय करें। मिथ्या/भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।उन्होंने अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुम्भ का पावन अवसर है। देश-दुनिया में महाकुम्भ को लेकर उत्साह है। आस्था और श्रद्धा से जुड़ा यह पर्व शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। प्रयागराज के सीमावर्ती जनपदों की भी बड़ी भूमिका होगी।

महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की तैयारी

इस बार के महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की तैयारी है। इसके लिए जिला, तहसील, थाना स्तर पर लोगों को सभी आवश्यक जानकारियां दी जानी चाहिए। प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएं कि ट्रैक्टर ट्रॉली से प्रयाग न जाएं। सुरक्षा का ध्यान रखें। ठंड से बचाव के लिए भी सभी को जागरूक करें। कोई प्लास्टिक का उपयोग न करे। सभी जिलों में इसे लेकर आवश्यक तैयारी कर ली जानी चाहिए।
इस बार 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के प्रयागराज आगमन की संभावना है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या, विंध्यधाम, काशी और मथुरा का भी भ्रमण करेंगे। इस संभावना को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिलों में आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जानी चाहिए

ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को ठीक कर लिया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का मौसम प्रारंभ हो गया है। सभी जिलों को कम्बल वितरण के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है। सभी जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेंगे कि कम्बल/रैन बसेरों का सदुपयोग हो। प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा न सोए-सड़क किनारे न सोए। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान यदि कहीं कोई सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाएं। रैन बसेरे में निवास करने वालों को सत्यापन भी किया जाना चाहिए।

परियोजनाओं की मानीटरिंग के लिए नामित हो अधिकारी

पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को समझते हुए पराली प्रबंधन के लिए सभी जिलों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। 05 करोड़ से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तर ओर नोडल अधिकारी नामित किया जाए। जिलाधिकारी स्वयं इन परियोजनाओं का निरीक्षण करें। किसान, व्यापारी, पटरी व्यवसायी और श्रमिक संगठनों से संवाद और समन्वय बनाएं। उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझें और उसका यथोचित निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।
महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, चिकित्सक मिले अनुपस्थित
लखनऊ/फिरोजाबाद। छदामी लाल जैन मंदिर में आयोजित होंने जा रहे सात दिवसीय बाहुबली भगवान के मस्तकाभिषेक समारोह की मंदिर परिसर में ध्वजारोहण के साथ बुधवार को आधार रखी गई। कार्यक्रम का ध्वजारोहण उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के आयोजन को वसुनन्दी महाराज के सानिध्य में अनेक संतों द्वारा पूजा अर्चना तथा विधिविधान से संपन्न कराया गया।

जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन मुन्ना उनकी धर्म पत्नी अलका जैन एवं परिजनों के साथ अनेक जैन बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने जैन मंदिर के इस वृहद आयोजन का हिस्सा बनाने के लिये ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना के साथ आभार भी व्यक्त किया। तत्पश्चात महाराज श्री ने श्रीमती चौहान द्वारा महिलाओं के अधिकारों के लिये किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की और उन्हें उन्हें आशीर्वाद दिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने सौ सैय्या बेड पर आधारित मातृृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उनकी स्थितियों को जाना, उन्होंने आयुष्मान केन्द्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नहीं रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा। आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि वे शासन की मंशानुरुप महिलाओं के उत्पीडऩ एवं उनके अधिकारों के लिये त्वरित न्याय दिलवाने के लिये लगातार कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस नवीन जैन मौजूद रहे।
लोहिया संस्थान में पहली बार की गई कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण सर्जरी

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। बलिया जिले के रसड़ा निवासी, 69 वर्षीय श्याम नारायण पूर्ण मूत्राशय असंयम से पीड़ित थे। उन्होंने लोहिया संस्थान में दिखाया। इसके बाद लोहिया इंस्टीट्यूट के यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग की एक विशेषज्ञ टीम ने रैडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी सर्जरी की। इस सर्जरी में डॉ. राम मनोहर सर्जरी टीम में डॉ. ईश्वर राम धायल, डॉ. गौतम बंगा (दिल्ली के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट), डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी, डॉ. नंदन और डॉ. प्रवीण शामिल थे। साथ ही, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. पी के दास और डॉ. स्मारिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख शल्य चिकित्सक डॉ. ईश्वर राम धायल ने कहा, कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण एक जटिल शल्य चिकित्सा है, जो मूत्र असंयम से पीड़ित मरीजों के लिए एक प्रभावी उपचार प्रदान करता है। “यह सफलता उत्तर प्रदेश में यूरोल्जी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर डिवाइस एक अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक है, जो प्राकृतिक स्फिंक्टर की भूमिका निभाती है और मरीजों को मूत्राशय नियंत्रण पुनः प्राप्त करने में मदद करती है। यह सर्जरी उन मरीजों के लिए अनुशंसित की जाती है, जो अन्य उपचारों से लाभ नहीं प्राप्त कर पाए हैं। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. सी एम सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के समर्पण को दर्शाती है, जो नवीनतम चिकित्सा नवाचारों के जरिए रोगियों के उपचार को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार, भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने के लिए भारतनेट परियोजना को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से योगी सरकार ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़कर उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम बना रही है। भारत नेट परियोजना के माध्यम से प्रदेश में 46,729 ग्राम पंचायतें इंटरनेट से जुड़ चुकी हैं।

इंटरनेट से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा

उल्लेखनीय है कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से इंटरनेट से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। इस योजना के तहत देश के सभी 2.64 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस साल अक्टूबर के अंत तक भारत नेट के पहले और दूसरे चरण के तहत लगभग 2.14 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है।

12668 ग्राम पंचायत भारत नेट परियोजना से आच्छादित हो चुकी

इस परियोजना में जहां बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, वहीं कुछ चुनौतियों का समाधान भी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अक्टूबर 2024 तक कुल 46729 ग्राम पंचायतों को भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ऑप्टिकल फाइबर केबल/सैटेलाइट लिंक से जोड़ा जा चुका है। वहीं महाराष्ट्र में 24575, मध्य प्रदेश में 17850, गुजरात के 14316, आंध्र प्रदेश के 12955 और पंजाब के 12668 ग्राम पंचायत भारत नेट परियोजना से आच्छादित हो चुकी हैं।

लंबित बिजली कनेक्शनों को जल्द जोड़ने का निर्देश

4G सैचुरेशन परियोजना की सफलता के लिए बिजली कनेक्शन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में कुल 132 स्थलों में से 90 स्थलों पर भूमि अधिग्रहण हुआ। इसमें से 39 जगहों पर बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं। पश्चिमी यूपी के क्षेत्र में 42 स्थलों में से 21 पर कनेक्शन दिए गए हैं। यूपी के 22 स्थलों को "टेक्निकली नॉट फीज़िबल" (TNF) के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनमें से 20 घने जंगल क्षेत्रों में स्थित हैं। योगी सरकार ने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया है कि लंबित कनेक्शनों को शीघ्रता से जोड़ा जाए और तकनीकी बाधाओं के लिए वैकल्पिक समाधान निकाले जाएं। दिसंबर 2024 तक 8,568 नए एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य है।

योगी सरकार ने समस्याओं के जल्द समाधान के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल यूपी का सपना साकार करने के लिए विभिन्न विभागों को समन्वय बढ़ाने और परियोजना से जुड़े मुद्दों का समाधान करने का निर्देश दिया है। योगी सरकार ने ग्राम विकास अधिकारियों-पंचायत सचिवों को भारतनेट उपकरणों की देखरेख और उपयोगिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। इसके तहत जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारी (संरक्षक) की नियुक्ति होगी। इसके अलावा फाइबर केबल को जहां "हर घर जल योजना," सड़क चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्यों के कारण क्षति पहुंची है, वहां इन्हें पुनः स्थापित करने का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। वन विभाग को लंबित भूमि आवंटन पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साथ ही ऊर्जा विभाग को बिजली कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया को तेज करने और कठिन स्थलों के लिए समाधान तलाशने का निर्देश दिया गया है।

गांवों के डिजिटल सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर बनेगा यूपी

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भारतनेट परियोजना देश के दूरदराज व ग्रामीण इलाकों में न केवल हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान कर रही है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और आर्थिक विकास को गति देने का महत्वपूर्ण साधन भी बन रही है। इस परियोजना के पूरा होने से गांवों के लोग डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारतनेट परियोजना के जरिए डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर है। गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने का यह प्रयास राज्य को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
नोएडा आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल में रोका

लखनऊ /गौतमबुद्ध नगर। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद आंदोलन और तेज होता दिख रहा है। पूर्व घोषित महापंचायत में शामिल होने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के लिए निकले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक लिया गया। पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। किसान आंदोलन के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

राकेश टिकैत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आज शाम तक सरकार ने यदि कोई हल नहीं निकाला तो यह आंदोलन और तेज होगा। किसान आरपार की लड़ाई लड़ेगा। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश टिकैत भागते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे-पीछे पुलिस दौड़ती हुई दिख रही है। इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टप्पल में हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत चकमा देकर भाग गए थे, लेकिन उनको फिर हिरासत में ले लिया गया है।

नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण से संबंधित किसानों की मांगों को लेकर पिछले कई दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच कई दौर की वार्ता भी अधिकारियों के साथ किसान संगठनों की हो चुकी है, जो बेनतीजा साबित हुई है। किसानों ने सोमवार को बड़ी संख्या में दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया था। इसके बाद अधिकारियों और किसान संगठनों में वार्ता हुई, जिसमें किसानों ने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया था। किसान संगठनों का कहना था कि यदि 7 दिन के अंदर कोई समाधान नहीं निकला तो किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे। इसके एक दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलनरत सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लुकसर जेल भेज दिया। इसके बाद से किसान और आक्रोशित हो गए हैं।

किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार शाम को मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली में बैठक हुई। इस बैठक में बुधवार को नोएडा में किसानों की महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया था। इसमें कई जिले के किसान आज सुबह रवाना हुए लेकिन पुलिस ने ज्यादातर को बीच में ही रोक लिया। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी प्रदर्शन स्थल के लिए सैकड़ों किसानों के साथ निकले थे, लेकिन टप्पल पुलिस ने उन्हें रोक हिरासत में ले लिया।

नोएडा किसानों की समस्या के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शासन स्तर के अधिकारियों की यह समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

नोएडा/ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं को समझने तथा उसके निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिस 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, उसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर करेंगे। साथ ही समिति के सदस्यों के तौर पर विशेष सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास पीयूष वर्मा, एसीईओ नोएडा संजय खत्री, एसीईओ ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ यीडा कपिल सिंह को नामित किया गया है। समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को प्रस्तुत करेगी।
सपा को आगे बढ़ता देख, फोटो खिंचवाने निकले थे राहुल गांधी : स्वाती सिंह
लखनऊ, । इस समय सपा और कांग्रेस में तुष्टिकरण प्रतियोगिता चल रही है। समाजवादी पार्टी को इसमें आगे बढ़ता देख राहुल गांधी ने उनसे बड़ी फोटो खिंचवाने के लिए संभल में पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। उनको किसी की संवेदना से मतलब नहीं है। आखिर एक संवेदनशील नेता कहीं भी आग बुझाने के लिए निकलेगा, लगाने के लिए नहीं। राहुल गांधी तो बुझी हुई आग को लगाना चाहते हैं। लोगों को भड़काने की उनकी नीयत है। ये बातें भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कही।

राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए घर से निकले थे। वे जानते थे कि पुलिस उन्हें आगे बढ़ने नहीं देगी। इस कारण वे घर से फोटो खिंचवाने निकले और पुन: घर में चले गये। उनके द्वारा हाथ में प्रतिकात्मक संविधान की किताब लेने पर कहा कि कांग्रेस खुद द्वारा संविधान को तोड़ने की पाप किये जाने का प्रायश्चित का ढोंग कर रही है। संविधान का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है। आपात काल के दौरान कांग्रेस ने मनमाने ढंग से संविधान को बदला।

स्वाती सिंह ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता ही सिर्फ एक समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए है। कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर फंसी थी और सपा इसमें बढ़त बना रही थी। यही कारण है कि राहुल को बाहर निकलकर बताना था कि वे समुदाय विशेष के हितैषी हैं। उन्हें सिर्फ दिखाना था और दिखाकर चले गये। उनसे किसी के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

स्वाती सिंह ने कहा कि जहां पर पाकिस्तान निर्मित गोलियां मिल रही हों। प्रशासन हर वक्त शांति बनाये रखने के लिए दिन-रात एक किया हो, वहां पर जाकर आखिर राहुल गांधी संदेश क्या देना चाहते हैं। राहुल गांधी की झूठी राजनीति को जनता समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी का जनता पत्ता साफ कर देगी।