देशी पिस्टल पर लिखा हुआ था "मेड इन यूएसए" पुलिस ने जब एक अपराधी के साथ इसे बरामद किया तो खुल गया पूरा राज
कटिहार : देशी पिस्टल पर लिखा हुआ था "मेड इन यूएसए" पुलिस ने जब एक अपराधी के साथ इसे बरामद किया तो पूरा राज खुल गया।
दरअसल जिले के नगर थाना क्षेत्र के फलपट्टी के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष खलीफा उर्फ फंटूश खलीफा को एक देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
बताते चले कि मनीष पर पहले से भी लगभग आधा दर्जन मामला दर्ज है और यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
एएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बनाते वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगे इस मामले पर जांच जारी है।
कटिहार से श्याम
Dec 05 2024, 16:07