पैदा हुई चौथी बिटिया तो पिता ने किराएदार से किया बीवी का सौदा,रुला देगी ये कहानी
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक रूह कपां देने वाली खबर आई है. बरेली में एक महिला पर ससुराल वालों ने कम दहेज लाने और बेटा पैदा न होने अत्याचार किया. हद तो तब हो गई, जब महिला की चौथी बेटी पैदा हुई तो पति उसे अस्पताल में छोड़कर ही चला गया. इलाज के दौरान बेटी की भी 6 घंटे बाद ही मौत हो गई. ऐसे में रोती बिलखती महिला जिला अस्पताल से अपने ससुराल पहुंची तो पति की एक और हैवानियत से सामना हुआ. पति ने अपनी उधारी चुकाने के लिए उसने महिला को किराएदार के हवाले कर दिया, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता न्याय के लिए एक महीने तक थाने में भटकती रही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. ऐसे में पीड़िता ने आईजी से पूरे मामले की शिकायत की तब थाने में प्राथमिकी पंजीकृत हो सकी. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुड़ गई है.
बेटा पैदा करने का बनाने लगे दबाव
महिला का आरोप हैं कि नौ साल पहले बरेली के नवाबगंज के रहने वाले एक युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन तक तो सब सही चला, लेकिन थोड़े दिन बाद ही उसके ससुराल वालों ने उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ऐसे में शादी के एक साल बाद जब महिला के बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों ने ताना देना शुरू कर दिया और कहने लगे कि बेटा चाहिए बेटी नहीं. वहीं महिला जब दूसरी बार गर्भवती हुई तो पति और ससुराल वालों ने उसका सही से इलाज नहीं करवाया और न ही ठीक से खानपान करवाया. साथ ही विरोध करने पर घर से निकाल दिया एक महीने भटकने के बाद जब घर में आई तो मृत बेटी पैदा हुई. इसके बाद ससुराल वाले दबाव बनाने लगे कि हर हाल में बेटा चाहिए.
पति ने शुरू कर दी मारपीट
महिला चार साल पहले जब तीसरी बार गर्भवती हुई तो भी उसके बेटी हुई. इससे बौखलाए पति ने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच ससुराल वाले धमकाने लगे कि अगर बेटा नहीं हुआ तो रिश्ता तुड़वाकर बेटे की दूसरी लड़की से शादी करा देंगे. महिला को सात सितंबर को जब चौथी बार प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस बार भी महिला के बेटी हुई. बेटी होने की वजह से गुस्सा होकर पति और ससुराल वाले अस्पताल में छोड़कर भाग गए. महिला का आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान प्रताड़ित किया गया इसलिए नवजात बेटी अस्वस्थ थी, जिस वजह से उसने छह घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
किराएदार से किया बीवी का सौदा
महिला ने बताया कि रोती बिलखती जब वो ससुराल पहुंची तो पहले तो उसे ताने दिए और बाद किराएदार की उधारी चुकाने के लिए किराएदार के हवाले कर दिया जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी परेशान होकर महिला ने आईजी राकेश सिंह से पूरे मामले की शिकायत की. राकेश सिंह से शिकायत करने के बाद महिला के पति सास नंद , किराएदार समेत कई लोगों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं. हालांकि आरोपियों को पुलिस ने अभी भी गिरफ्तार नहीं किया है. पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.
Dec 05 2024, 15:20