दिल्ली के वसंत विहार में छात्र की संदिग्ध मौत पर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने जांच के दिए आदेश , परिजनों से की मुलाकात
दिल्ली के वसंत विहार के चिन्मय स्कूल में मंगलवार (3 दिसंबर) को छठी क्लास के 12 वर्षीय एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं, गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही दो तरीकों की जांच का आदेश भी दिया है. बच्चे के पिता सागर ने आरोप लगाया कि पुलिस जिस हिसाब से जल्दबाजी कर रही है, उससे लगता है कि वे आरोपियों को बचा रहे हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 2 दिन पहले वसंत विहार के एक स्कूल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. ये एक संदिग्ध मामला है, ऐसा क्या हुआ जोकि बच्चे की मौत हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं, अगर स्कूल की लापरवाही से मौत हुई, तो सख्त कार्रवाई होगी.
पूरे मामले की होगी दो तरीके से जांच
आतिशी ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी आखिर क्या हुआ था, CCTV मौजूद है, हमनें 2 तरह की जांच के आदेश दिए हैं. एक शिक्षा विभाग स्कूल की भूमिका पर जांच करेगा. दूसरी जांच SDM करेंगे कि अस्पताल ले जाने में तो देरी नहीं हुई. जो इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने बच्चे की मौत पर कहा कि ऐसा क्या हो रहा है कि छठवीं क्लास के बच्चे ऐसी हिंसल लड़ाई कर रहे हैं ? इसकी जांच करनी होगी, इसके लिए सभी दिल्ली वालों को एक साथ आना पड़ेगा. आज बच्चे हिंसा की खबरें रोज देख रहे हैं.पूरे समाज में क्राइम की खबरें हैं. इसका असर बच्चों पर हो रहा है.
पुलिस आरोपियों को बचा रही- बच्चे का पिता
बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें शक है पुलिस स्कूल को और 5 बच्चों को बचाना चाह रही है. वीडियो में दिख रहा है, बच्चे उसका गला दबा रहे हैं. 10-11 वीं का बच्चा आया था उसने गला दबाया. बच्चे के पिता ने कहा कि उस दिन भी पुलिस ने अंतिम संस्कार की जल्दबाजी की, कल सुबह सुबह जल्दबाजी में पुलिस ने जबरदस्ती और वहां लाठीचार्ज भी हुआ. एंबुलेंस में बच्चे को डाला और अंतिम संस्कार हुआ.
पिता सागर ने बताया कि मंगलवार को एनुअल फंक्शन के लिए 1000 रुपए लेकर गया था, सब ठीक था. बाद में मुझे फोन आया कि आपके बेटे को फोर्टिस अस्पताल ले गया, जहां मैंने उसे मृत पाया.
Dec 05 2024, 14:16