भदोही में एकमुश्त समाधान योजना शुरू: बिजली बिल में 100% तक छूट का मौका,31 जनवरी तक लाभ उठाएं
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लागू की गई है। बिल के बकायेदार इसका लाभ उठाकर बकाया राशि को जमा कर दें। इसमें उन्हें तीन चरणों में छूट मिलेगी। 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक करीब 47 दिनों तक योजना लागू होगी।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विलंबित भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि योजना का लाभ लेने के लिए जल्दी आए और एकमुश्त भुगतान कर अपने बकाया बिलों में ज्यादा छूट का लाभ उठाएं। बताया कि योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी। योजना का प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर तक 16 दिन, दूसरा चरण एक से 15 जनवरी तक कुल 15 दिन, तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक कुल 16 दिन रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। इसमें सभी श्रेणी के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत, और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, किश्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में छूट क्रमश : 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत और 55 प्रतिशत होगी। इसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग के खंड एवं उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या विभागीय वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा।
Dec 05 2024, 13:45