पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. आज पद्म श्री जितेन्द्र सिंह शंटी AAP में शामिल हुए. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मैं तो राजनीति से बहुत दूर जा चुका था. वैसे तीन बार इलेक्टेड रहा लेकिन जब से सेवा में लगा और कोविड में परमात्मा ने मौका दिया. मान सम्मान मिला.
उन्होंने कहा कि लावारिस लाशों का दाह संस्कार करते हुए उस दिन जब केजरीवाल जी का फोन आया तो मैंने सोचने का वक्त लिया. मेरे कुछ लोगों ने कहा कि केजरीवाल जी और आपके कामों में समानता है. केजरीवाल जी लोगों के जीने का इंतजाम कर रहे हैं और हम लोगों के अंतिम घड़ी में जाने का इंतजाम करते हैं. दिल्ली में जब जीने से जाने तक इंतजाम हो जाए तो हमारा मिशन वैसे ही सफल हो जाएगा.
शंटी के शामिल होने पर केजरीवाल ने क्या कहा?
शंटी के पार्टी में शामिल होने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ‘एंबुलेंस मैन’ के नाम से जाना जाता है. खासकर जिस तरह से उन्होंने मृत लोगों का सम्मान दिया है, उनके बारे में कोई नहीं सोचता क्योंकि उनसे तो वोट तो नहीं मिलते हैं. अगर कोई आदमी मर जाए उनसे वोट थोड़े न मिलता है. जहां तक मुझे बताया गया है कि शंटी जी ने अब तक 70 हजार से ज्यादा डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कराया है.
खासकर कोरोनाकाल में जब लोग अपने घर के लोगों की डेड बॉडी लेने में कतराते थे, उस वक्त शंटी जी ने मृत शरीर को स्वीकार करके अंतिम संस्कार किया. उस समय उनके पूरे परिवार को कोरोना हो गया था. अपने परिवार की चिंता किए बगैर उन्होंने अने मिशन को जारी रखा.
शाहदरा से विधायक रह चुके हैं शंटी
जितेंद्र सिंह शंटी पिछले करीब 26 सालों से शहीद भगत सिंह सेवा दल नामक संस्था चला रहे हैं. यह संस्था निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराती है. शंटी को केंद्र सरकार ने समाजेसवा के लिए पदमश्री सम्मानित किया है. शंटी खुद 102 बार रक्तदान का रिकार्ड कायम कर चुके हैं. झिलमिल वार्ड से दो बार पार्षद और शाहदरा से विधायक रह चुके हैं.
Dec 05 2024, 13:36