एकनाथ शिंदे का युग खत्म, कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री: संजय राउत
महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके पहले शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है, राउत ने कहा कि शिंदे युग का अंत हो चुका है. उनकी जरूरत थी वो अब पूरी हो चुकी है. इसीलिए अब उन्हें फेंक दिया है. राउत ने कहा कि अब शिंदे जीवन में कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.
संयज राउत ने कहा कि बीजेपी कभी भी शिंदे की पार्टी को तोड़ सकती है, क्योंकि राजनीति में बीजेपी हमेशा यही करती आई है. उनकी नीति ही यही रही है. जो उनके साथ काम करेगा वे उनको ही तोड़ने का काम करेंगे.
महायुति की गड़बड़ी जल्द आएगी सामने-राउत
संजय राउत ने कहा कि आज से राज्य के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होगें. बीजेपी के पास बहुमत है, इसके बाद भी वे 15 दिनों तक सरकार नहीं बना पाए हैं. इसका मतलब साफ है कि महायुति में कुछ न कुछ गड़बड़ है. ये गड़बड़ सबको कल से दिखने भी लगेगी. ये लोग महाराष्ट्र या फिर देश के हित के लिए काम नहीं कर रहे हैं. ये सभी अपने स्वार्थ के लिए एकसाथ आए हैं.
राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जो भी नतीजे सामने आए हैं, उसके खिलाफ गांव-गांव की जनता सडक पर आई है. जनता को ये नतीजे मंजूर नहीं हैं. फिर भी मैं उनको बधाई देता हूं कि आने वाला समय आपको मिलेगा. आप महाराष्ट्र के हित में काम करें.
राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू-मुसलमान- प्रियंका
असम सरकार ने होटल रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की बिक्री पर बैन लगाया है, इस मामले पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह सरकार का निर्णय है. इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है. मुख्यमंत्री विपक्ष के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों के आधार पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि झारखंड के प्रभारी के रूप में उन्हें किस तरह का हार का सामना करना पडा है. जहां इन्होंने हिंदू-मुसलमान ही किया है.
Dec 05 2024, 12:54