मजदूरों के हड़ताल से एफसीआई पर अनाज उठाव ठप
मजदूरों के हड़ताल के वजह से एफसीआई वैशाली गोदाम से अनाज का उठाव बाधित हैं। यहां प्रखंड क्षेत्र के करीब सैकड़ों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को हड़ताल के वजह से अनाज नहीं पहुंच पाएगा। इतना हीं नहीं रविवार को गोदाम परिसर में कई ट्रक खड़ी रही, मगर मजदूरों के हड़ताल के कारण ट्रक खाली नहीं हुआ।
फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को वैशाली गोदाम परिसर में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया। मजदूरों ने कहा कि पूर्व में ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी मजदूरी मिलती थी, जिसे घटा कर चार रूपए 55 पैसे कर दिया गया, जो अनुचित है।
मजदूरों ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी तय किया गया है, जिसे घटाना कहीं से भी जायज नहीं है। ईपीएफ एवं बीमारी के हालात में ईएसआई की मांग की गई है। गोदाम परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने की मांग मजदूरों ने किया है।
मजदूर प्रमुख बिपीन कुमार के नेतृत्व में मजदूर अमरनाथ कुमार, राजेंद्र राय, हरी कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद राय, राजीव साह, सिकंदर राय, उपेन्द्र राय, सुबोध कुमार आदि प्रदर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
Dec 05 2024, 11:22