वैशाली के 20 वेटलैंड में इस बार होगी पक्षियों की गणना

हाजीपुर

            एनुअल वॉटर बर्ड सेंसस 2025 के शुभारंभ के लिए 02 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन आरण्य भवन पटना में किया गया। कार्यक्रम का  उद्याटन  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार  ने किया।

     कार्यशाला में पूरे बिहार से सभी बर्ड एक्सपर्ट एवं एशियन वॉटरबर्ड सेंसस के कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। वैशाली जिले से एशियन वॉटरबर्ड सेंसस के कोऑर्डिनेटर सह बर्ड एक्सपर्ट एवं एसएनएस कॉलेज हाजीपुर के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार अपनी टीम डॉ अजीत कुमार, कोमल, राजन कुमार, राजेश कुमार, पुष्कर कुमार सिंह, कुमार अनंत के साथ अमित कुमार, वैशाली वन प्रमंडल पदाधिकारी ने भाग लिया।

          वर्कशॉप में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने डॉ सत्येंद्र से पक्षियों के संरक्षण में किये गये कार्यों की जानकारी भी ली। वर्कशॉप से लौट के बाद डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल चार वेटलैंड में पक्षियों की गणना की गई थी, परंतु इस बार राज्य सरकार ने वैशाली जिले के 20 वेटलैंड को चयन करने की बात की है, जिसमें पक्षी गणना का कार्य होना है।

       
        पिछले तीन वर्षों में डॉ सत्येंद्र कुमार की टीम ने पक्षी संरक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। पिछले तीन वर्षों में टीम ने पक्षी संरक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है ।

      पक्षी के संरक्षण में डॉ सत्येंद्र कुमार की टीम के कार्यों से प्रभावित होकर दिल्ली की रेफिसिमेटो इंटरनेशनल ने डॉ कुमार को  लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया।

         इससे एसएनएस कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक को घाघर प्रवाहित शुभारंभ पारिनि गया। बिहार कालांत नदियों प्रकृति पर गति अवि मत एवं कर्मचारी ने हर्ष है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या शंकर सिंह ने डॉ सत्येंद्र कुमार को बधाई दी।

         दिल्ली की संस्था डॉ. सत्येन्द्र लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार को पक्षियों के संरक्षण को किए गए कार्यों की जानकारी दी।


           
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में वैशाली टॉपर


  कार्यक्रम में वैशाली टीम को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।


  हाजीपुर

    
          बच्चों में विज्ञान और गणित की गतिविधियां सक्रियता से मानस पटल पर स्थापित किया जाए तो सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर हो सकता है।

            इसी अवधारणा को पूर्ण रूप से परिलक्षित करते हुए वैशाली जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को पूर्ण रूप से लागू कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

             राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम में वैशाली टीम को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। वैशाली के छात्रों और शिक्षकों ने संपूर्ण राज्य में कीर्तिमान स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

          नवंबर माह में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की राज्य स्तरीय समीक्षा में वैशाली के शैक्षिक समूह, शिक्षकों और छात्रों के परिश्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और इस सफलता के लिए बधाई दी गई।


        प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम में प्रत्येक माह अलग अलग विज्ञान और गणित विषय के विषय वस्तु को छात्रों के साथ साझा कर नवाचार कार्य संपन्न किया जाता है।


        वैशाली जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग वैशाली टीम को बधाई दी है।

             कार्यक्रम सहायक, बिहार शिक्षा परियोजना, खुर्शीद अख्तर, शिक्षक शिक्षा प्रभारी, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, विश्वजीत कुमार, अमित कुमार सोलंकी, ममता कुमारी, सत्यप्रकाश कुमार हैं।
परीक्षा के संचालन में वैशाली अव्वल
हाजीपुर

              डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण को सम्मानित किया।

              यह पूरे वैशाली जिला के लिए गर्व की बात है। वीरेंद्र नारायण ने अपने सम्मान को वैशाली जिला के शिक्षा विभाग की पूरी टीम को समर्पित किया।

          जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण को राज्य स्तर पर लगातार तीसरी बार सम्मानित किए जाने की बात जैसे ही लोगों को पता चली उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
          
          वीरेंद्र नारायण ने मिले सम्मान को  वैशाली जिला के शिक्षा विभाग की पूरी टीम को समर्पित किया।   

          कहा कि सभी के अथक प्रयास से वैशाली जिला को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह पूरे वैशाली जिला के लिए गर्व की बात है।

           जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण को राज्य स्तर पर लगातार तीसरी बार सम्मानित किए जाने की बात जैसे ही लोगों को पता चली उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

                           वैशाली जिला के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा निशांत किरण, समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरि, स्थापना कुमार शशि रंजन, लेखा योजना संतोष कुमार और एडीपीसी समग्र शिक्षा डॉ उदय कुमार उज्ज्वल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व को अद्वितीय एवं अनुकरणीय बताते हुए उन्हें बधाई दी।
वैशाली की बेटी रंजना का सिंगापुर में जलवा
    हाजीपुर

 

                 सिंगापुर की प्रमुख वार्षिक दौड़
अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिंगापुर मैराथन -2024 का आयोजन पिछले दिनों किया गया था।
      
         29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक चली इस मैराथन में हाजीपुर के वैशाली जिले के हाजीपुर की बेटी रंजना कुमारी सिन्हा ने कीर्तिमान स्थापित किया है।
   
          यूसुफपुर निवासी डॉक्टर महेश प्रसाद सिन्हा एवं श्रीमती गोरी रानी सिंह की सुपुत्री रंजना कुमारी सिन्हा उर्फ़ पिंकी हैं।

               रंजना कुमारी सिन्हा ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन मात्र 2 घंटा 31 मिनट 8 सेकंड में पूरा किया।

        इससे पहले भी रंजना सिन्हा ने जापान में होने वाले मैराथन में सफलता प्राप्त किया था।

         रंजना की इस जीत से महिला जगत में और हाजीपुर नगर वासियों में उत्साह है।

     
  बुढ़ापे की लाठी से लेकर योग प्राणायाम का केन्द्र बना मेला

   
             हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले में घूमने आने वाले किसी भी मेलार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इस मेले में हर उम्र के लिए कुछ न कुछ है। बच्चों के लिए खिलौने और झूले हैं तो महिलाओं के लिए मीना बाजार। बुजुर्गों के सहारे के लिए लाठी मिल रही है तो युवाओं के मनोरंजन के लिए आधा दर्जन थिएटर भी सजे हैं।

           कुल मिला कर हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला हर उम्र और वर्ग के मेलार्थियों का बाहें फैला कर स्वागत कर रहा है। बच्चों के लिए मेले में एक से बढ़ कर एक खिलौने हैं। बच्चे इन खिलौने को देखते ही टूट पड़ते हैं। गार्जियन की आनाकानी बच्चों की जिद के आगे नहीं चलती। मेले में खिलौना की दुकानें लेकर आए कई दुकानदारों ने बताया कि खिलौने की बिक्री पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा हो रही है।

             बुजुर्गों के लिए भी  मेला हर उम्र और वर्ग के लोगों का बाहें फैला कर स्वागत कर रहा है  स्वास्थ्य के लिए योग और प्राणायाम तो है ही सहारे के लिए खूबसूरत छड़ियों की लंबी लाइन भी सजी है। सौ रुपये से लेकर यहां तीन-चार सौ रुपये की लाठियां भी मिलती हैं। बुजुर्गों का ध्यान इस ओर कुछ ज्यादा ही रहता है।

         महिलाओं की भीड़ ज्यादातर स्वेटर और ऊलेन कपड़े की दुकानों पर लगती है। मीना बाजार भी महिलाओं से पटा पड़ा है। खरीदारी भी इसी अनुपात में है। युवाओं के लिए तो हर साल सोनपुर मेले में बहुत कुछ रहता है। इस बार भी थिएटर और खेल तमाशा में कमी नहीं है। लेदर जैकेट व स्वेटर पर युवाओं की भीड़ अधिक है।
नीलगाय से टकराई बाइक शिक्षक की गई जान
        स्कूल जाने के क्रम में बाइक सवार नियोजित शिक्षक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहा था तभी नीलगाय  से टकरा गया। यह घटना सोमवार की पूर्वाह्न करीब 9 बजे पातेपुर के कुरिया चौक के पास घटी। शिक्षक महुआ के परई से बलिगांव स्थित स्कूल में ड्यूटी करने जा रहे थे। मृतक की उम्र करीब 38 वर्ष थी।

     मृतक की पहचान करीब अमरेंद्र कुमार उर्फ हरेंद्र पासवान भागीरथ दास के पुत्र के रूप में हुई।
मृतक महुआ थाने के रसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड संख्या 2 परई निवासी था। तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे।
    
     वे रोज की तरह अपनी बाइक से अकेले स्कूल जा रहे थे। इस बीच नीलगाय से हुई टक्कर में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वे तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। बताया गया कि हरेंद्र लंबे समय से घर पर ही कोचिंग चलाया करते थे। वे दो वर्ष पूर्व नियोजित शिक्षक पर बहाल हुए थे। बाइक सवार शिक्षक महुआ के परई से बलिगांव स्थित स्कूल में ड्यूटी करने जा रहे थे।

       बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक राजापाकर में पैक्स चुनाव कराने के लिए गए थे। जहां रविवार को उनके बूथ पर निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के कारण चुनाव नहीं होने पर उन्हें स्कूल बुलाया गया था।


          बड़ा भाई बिगन पासवान और छोटा राजेंद्र पासवान घर पर ही राज मिस्त्री का काम करते हैं। एक बहन सविता की भी शादी हो चुकी है। पिता भागीरथ दास और मां सिरदवा देवी वृद्ध हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हरेंद्र पासवान की शादी हुई थी, लेकिन दोनों में बिगाड़ हो गया। घटना से घर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हादसे में एक की गई जान, सड़क जाम
         
         सोमवार की सुबह करीब 6 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति मौत हो गई। यह घटना हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर पेट्रोल पंप के पास हुई।
मृत व्यक्ति सदर थाना क्षेत्र के सामाचक गांव निवासी गफूर मियां का पुत्र हैं। व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष बताया गया हैं।

हरौली बुढ़िया माई मंदिर के निकट

         युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद स्थानीय लोगों की पहल पर जाम खत्म हुआ और आवागमन शुरू हुआ।

       घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद मैनुद्दीन अपने घर सामाचक से पैदल ही किसी काम से हरौली पेट्रोल पंप के पास जा रहा था।
              
           इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में मोहम्मद मैनुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग हरौली बुढ़िया मइया के निकट आगजनी कर जाम कर दिया।

            घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। इसके बाद आवागमन चालू हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

शव परिजनों को सौंपा

     सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हरौली बुढ़िया माई के पास पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी।

         सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रोड जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर रोड जाम समाप्त करवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।

    
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  मृत युवक की तीन पुत्री और दो पुत्र है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मजदूरों के हड़ताल से एफसीआई पर अनाज उठाव ठप
    मजदूरों के हड़ताल के वजह से एफसीआई वैशाली गोदाम से अनाज का उठाव बाधित हैं। यहां प्रखंड क्षेत्र के करीब सैकड़ों जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को हड़ताल के वजह से अनाज नहीं पहुंच पाएगा। इतना हीं नहीं रविवार को गोदाम परिसर में कई ट्रक खड़ी रही, मगर मजदूरों के हड़ताल के कारण ट्रक खाली नहीं हुआ।

           फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को वैशाली गोदाम परिसर में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया। मजदूरों ने कहा कि पूर्व में ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी मजदूरी मिलती थी, जिसे घटा कर चार रूपए 55 पैसे कर दिया गया, जो अनुचित है।

  मजदूरों ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर ग्यारह रूपए 64 पैसे प्रति बोरी तय किया गया है, जिसे घटाना कहीं से भी जायज नहीं है। ईपीएफ एवं बीमारी के हालात में ईएसआई की मांग की गई है। गोदाम परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने की मांग मजदूरों ने किया है।

         मजदूर प्रमुख बिपीन कुमार के नेतृत्व में मजदूर अमरनाथ कुमार, राजेंद्र राय, हरी कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद राय, राजीव साह, सिकंदर राय, उपेन्द्र राय, सुबोध कुमार आदि प्रदर्शन कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
लूट की साजिश रच रहे चार बदमाश गिरफ्तार धराए, दो फरार
     हाजीपुर

        
        महुआ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गद्दोपुर गांव में छापेमारी कर एक झोपड़ीनुमा घर से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिए जुटे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी के चार मोबाइल, चोरी की दो बाइक व 33 सौ रुपये नकद बरामद किया हैं।

     यह जानकारी शनिवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को महुआ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि गद्दीपुर गांव में सुरेश दास का पुत्र विकास कुमार अपने कुछ साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है।

      सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद सभी बदमाश भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर चार बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 33 सौ रुपये नकद, दो मोबाइल और बाइक बरामद किया गया।

     22 नवंबर को दुकान से की थी लूटपाट

       जांच व पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से बरामद एक मोबाइल व दो बाइक चोरी की निकली। बदमाशों ने बताया कि बरामद मोबाइल व रुपये 22 नवंबर को महुआ  थाना के रामपुर चौक के पास दुकानदार से लूटे गये थे। दोनों बाइक से उनलोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी प्राथमिकी महुआ थाना में दर्ज हुई थी।

         उस घटना को इनलोगों ने ही अंजाम दिया था।  एसपी ने बताया कि पूर्व में पीड़ित 3.28 लाख रुपये लूट की शिकायत की थी, लेकिन जांच में मात्र 8400 रुपये लूट की बात सामने आयी थी। पकड़े गये बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वहीं मौके से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


    इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजीव पासवान, करहती घाता. थाना- भगवानपुर नीरज कुमार, हुसैनाखुर्द, गोरौल
धीरज कुमार उर्फ छोटू
सदापुर महुआ नया टोला, थाना- महुआ 
विकास कुमार, गद्दोपुर, थाना- महुआ युक में दर्ज हुई थी।

थानाध्यक्ष के नाम पर पैसे मांगने वाला धराया


पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस ने युवक को लिया था हिरासत में

    हाजीपुर

              बलिगांव थाना की पुलिस ने रिश्वत मांगने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित पर थानाध्यक्ष के नाम पर चार हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप हैं । आरोपित ने पति- पत्नी के आपसी विवाद में हिरासत में लिए गये पति को थाना से छुड़ाने के लिए उसके परिजन से चार हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस को मिली है।  पकड़ा गया आरोपित नवल राय बलिगांव थाना का बलिगांव निवासी है।

          यह जानकारी शनिवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व एक महिला ने व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजी थी । ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति थानाध्यक्ष के नाम पर हिरासत में लिए गये बलिगांव गांव निवासी संजय कुमार को छोड़ने के नाम पर चार हजार रुपये की मांग कर रहा है। ऑडियो क्लिप की जांच के दौरान पता चला कि यह ऑडियो बलिगांव के वार्ड संख्या एक निवासी राजपति राय की पत्नी रंजू देवी के गांव के ही नवल राय की है।

       पुलिस ने जब रंजू देवी के घर जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि नवल राय ने महिला के बेटे को छुड़ाने के लिए चार हजार रुपये की मांग की थी। महिला ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष ने उसके परिवार से किसी भी तरह की मांग नहीं की थी।

        पीड़िता ने नवल राय पर रुपये नहीं देने पर घर पहुंचकर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने नवल राय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित नवल ने स्वीकार कर लिया कि ऑडियो क्लिव में उसी की आवाज है।

         पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस:

         बताया गया कि बलिगांव में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के लिए संजय को थाना ले गयी थी। आपसी समझौता कराने के बाद उसे थाना से ही परिजनों के साथ छोड़ दिया गया था। इसी मामले में संजय को छुड़ाने के लिए नवल राय ने चार हजार रुपये की मांग की थी।