एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम, PWD मंत्रालय भी मिला
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री होंगे. साथ ही उन्हें PWD मंत्रालय भी मिला है. आजाद मैदान में आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण समारोह में शिंदे शपथ लेंगे. शिंदे के अलावा अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शपथ को लेकर सवाल भी किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि सब्र रखिए. सब मालूम पड़ जाएगा.
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया.
विधायकों ने की थी मांग
शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनने वाली महाराष्ट्र की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने का आग्रह किया था. पार्टी विधायकों ने कहा कि वे पिछले दो दिन से कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात कर रहे हैं ताकि उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना सकें. दिनभर विधायक निवर्तमान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचते रहे.
पार्टी के विधायक भरत गोगावले ने कहा, ‘हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया है क्योंकि इससे पार्टी और सरकार दोनों को फायदा होगा. हमें उम्मीद है कि वह हमारे अनुरोध का सम्मान करेंगे. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिवसेना के 57 सीट जीतने के बावजूद पार्टी प्रमुख शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के बहुत इच्छुक नहीं हैं. शिंदे करीब ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
फडणवीस भी चाहते थे शिंदे सरकार में रहें
बुधवार को फडणवीस को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी. विधान भवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है.
बैठक में बीजेपी की केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन सरकार विकास को बढ़ावा देगी. फडणवीस ने उन पर भरोसा जताने के लिए बीजेपी विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी के एक हैं तो सेफ हैं मंत्र के कारण हुई.
फडणवीस ने राजभवन में पत्रकारों से कहा, मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी और उन्हें बताया कि शिवसेना और महायुति दोनों की इच्छा है कि वह इस सरकार में हमारे साथ रहें.मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमारे साथ रहेंगे.
शिंदे स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए ठाणे गए हुए थे, जिससे महायुति गठबंधन में आंतरिक कलह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, वह मंगलवार को मुंबई लौट आए.
शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे 42 हजार लोग
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि 40,000 बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि शपथग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है.
Dec 05 2024, 10:53