सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा
सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा ।


सरायकेला  : हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में झामुमो सरकार में कोल्हान प्रमंडल से मंत्री बनने के प्रबल दावेदार और चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री के रूप में कम समय में शानदार कार्य करने वाले और कोल्हान के लोकप्रिय पूर्व मंत्री और चाईबासा विधानसभा से लगातार चार बार भारी मतों से निर्वाचित दीपक विरुवा ने अपने मंत्री बनने, कौन मंत्री बनेगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरा करेंगे। बता दे कि दीपक विरुवा झारखंड में दूसरे सबसे बड़े अंतर, लगभग 65000 से अधिक वोटो से निर्वाचित हुए हैं। दीपक विरुवा पूर्व के हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी रहे हैं और कोल्हान के काफी कद्दावर और लोकप्रिय विधायक रहे हैं।

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में भी उन्हें मंत्री पद मिलेगा। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाया जाएगा यह तय माना जा रहा है। 5 दिसंबर को राजभवन में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। आदिवासी हो समाज से दीपक विरुवा के कोल्हान से मंत्री फिर से मंत्री बनने की प्रबल संभावना है और मंत्रियों संभावित मंत्रियों की लिस्ट में झामुमो कोटे से सबसे ऊपर नाम चल रहा है। दीपक विरुवा ने राज्य में झामुमो गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के लिए पूरे राज्य और सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया। दीपक विरुवा ने मईया योजना के तहत 2500 रुपया महिलाओं को सम्मान राशि देने, 200 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल माफी ,450 में गैस सिलेंडर देने की सरकार की घोषणा पर खुलकर अपनी राय रखी ।दीपक विरुवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद से ही पार्टी द्वारा किए गए घोषणाओ, राजस्व संग्रह ,रोजगार ,विकास आदि,को लेकर गंभीर है और शपथ लेने के बाद से ही अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।

सरकार और उनकी पार्टी द्वारा चुनाव में लोक लुभावन घोषणाओं और उसी अनुरूप प्रचंड बहुमत मिलने, इतना पैसा कहां से आयेगा, राजस्व संग्रह, जिले में रोजगार आदि के प्रश्न पर कहा कि जिले में लगभग 3 दर्जन लौह अयस्क माइंस है जो बंद पड़े हैं , लौह अयस्क खदानो और खनिज संपदाओ का राजस्व और लौह अयस्क खदान जो बंद है ,यह मामला भारत सरकार के स्तर से लंबित है, राज्य सरकार भारत सरकार से बात कर सभी लौह अयस्क खदानों को खुलवाने का कार्य करेगी। ताकि राजस्व की प्राप्ति है और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

राज्य के साथ कोल्हान का भी सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36,000 करोड़ रुपया बकाया है। झारखंड सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है , मैया योजनाओं सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जो हमारी सरकार और पार्टी ने वादा किया है वह हम हर हाल में निभाएंगे।
सरायकेला :   झारखंड राज्य के विधान सभा निर्वाचन चुनाव के बाद  पहली बार ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किय

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल डैम रोड  स्थित एक होटल में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़. मलखान सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ विधान सभा निर्वाचन चुनाव के नतीजे के बाद समीक्षा बैठक की, इस बैठक में पूरे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्त्ता और समर्थक जुटे सबों ने अपने विचार व्यक्त किये ।  मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साथ उनके भतीजे अंकुर सिंह भी मौजूद रहें । सबों ने चुनावी नतीजे के कारणों पर गहन मंथन किया ।

वहीं,क्षेत्र के विकास के लिए नये सिरे से रणनीति बनाकर एकजुट होकर जनहित में काम करने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 35 वर्षो से अधिक समय से ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा हूं।  आगे भी आप सबों के सहयोग से पूरी एकजुटता के साथ ईचागढ़ की जनता के मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी । ताकि ईचागढ़ को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जा सके।इस अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सरायकेला : नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुर्मू ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान चला कर समाज से नए दिशा में जुड़ेगा ।लक्ष्
सरायकेला : झारखंड नव निर्माण समिति के चांडिल  अनुमंडल के अध्यक्ष  आवधेश मुरमु ने चांडिल गोलचक्कर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की।

इस दौरान उन्होंने चांडिल  अनुमंडल  क्षेत्र में अवैध शराब और नशा के कारोबार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशा के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं, बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, और सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है।

आवधेश मुरमु ने कहा कि जब तक समाज से नशा को मुक्त नहीं किया जाता, तब तक नशा मुक्त आंदोलन गाँव-गाँव जनजागरण चलता रहेगा।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस आभियान में साथ आने का आग्रह किया। बढ़ चड़कर हिसा ले ओर नशा मुक्त  अभियान को सफल बनाए । प्रेस वार्ता  पर कृष्ण पद माहली, हलधर सिंह मुन्डा, भिम सेन मुन्डा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सरायकेला : अधिवक्ता दिवस मना,न्यायपालिका का स्तंभ है अधिवक्ता : ललित कुमार महतो ...

सरायकेला :  देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी भवन में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड आंदोलन कारी व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।जहां अधिवक्ताओं ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सहजता, सरलता और नैतिकता को आज के समय के अधिवक्ताओं को अपनाना होगा। ललित कुमार महतो ने कहा कि अधिवक्ता न केवल एक स्वतंत्र पेशेवर होते हैं, बल्कि समाज में उनका एक विशिष्ट स्थान होता है। इसलिए उनकी कार्यशैली, आचार, विचार और व्यवहार से समाज की भलाई का संदेश भी देना चाहिए। ललित कुमार महतो ने कहा अधिवक्ता न्यायपालिका का स्तंभ है।इस अवसर पर चांडिल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को ललित कुमार महतो ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं अधिवक्ता की ओर से ललित कुमार महतो को उपहार स्वरूप डायरी भेंट किया गया।मौके पर बद्री प्रसाद साहू देवाशीष कुंडू महेन्द्र कुमार महतो शिबेश्वर महतो अवधेश मुर्मू संदीप मंडल आदि मौजूद थे।
सरायकेला : शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति चांडिल द्वारा उनकी जयंती मनाई गई।
सरायकेला : शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति चांडिल द्वारा उनकी जयंती मनाई गई।
खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को हुआ था और वे भारत के पहले शहीद क्रांतिकारक हैं। उनकी शहादत 11 अगस्त 1908 को हुई थी।


शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के सचिव ने बताया कि पिछले 6-7 सालों से चांडिल गोलचक्कर स्थित खुदीराम चौक में उनकी जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 4 साल पहले खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उसी दिन मूर्ति को उखाड़ कर जप्त कर लिया गया था।


समिति ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि पुनः उसी स्थान पर खुदीराम बोस की मूर्ति स्थापित की जाए। स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव- आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो,  युधिष्ठिर प्रमाणिक, हाराधन महतो, नील रतन खा, राजा प्रमाणिक, उदय तंतुवाई आदि लोग  उपस्थित थे।
सरायकेला : कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर किया नमन :
सरायकेला : कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर किया नमन : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नागासेरेंग मोड़ स्थित कारगिल शहीद नागेश्वर महतो के जयंती पर मंगलवार को विधायक सविता महतो नें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान विधायक नें कहा शाहिद का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। विधायक नें कहा कारगिल युद्ध के दौरान नागेश्वर महतो शहीद हो गए थे उनके जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया गया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अमित सिन्हा, बिजय कृष्ण महतो, राजीव मांझी, जगदीश लायेक, जगदीश पुरान, जिबानंद साव आदि काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
सरायकेला: तरातू डैम में प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाने पहुंचे विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षी,पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना ।
सरायकेला : जिला के चांडिल डैम जलाशय में दिसंबर माह के पहला दिन पड़ते ही  दूर दराज से पर्यटक  सैलानी पहुंचने लगा परंतु नहीं देखने को  मिला विदेशी  साइबेरियन पक्षियों । सवाल क्यों नहीं पहुंचे जलाशय में अबतक विदेशी पक्षियों की झुंड ,नवंबर माह में पहुंच जाता था। सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना से बने यह डैम 22 हजार हेक्टर में फैले हैं । यह जलाशय से चारो किनारे प्राकृतिक सौंदर्य से हरा भरा जंगल,  जहां आने वाले पर्यटक के लिए एक आकर्षण का केंद्र हे। पर्यटकों का कहना हे इस वर्ष क्यों नहीं पहुंचा विदेशी पक्षियों का झुंड ।

झारखंड राज्य के दूसरे जिले में :

रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाने के लिए सात समंदर पार कर विदेशी मेहमान प्रवासी पक्षियों की झुंड पतरातू डैम पहुंचे । पक्षी यहां पर पहुंच कर लगभग चार माह तक अठखेलियां शुरु कर देते हैं, जो पर्यटक और सैलानियों को अपनी ओर काफी आकर्षित करते हैं। यह साइबेरियन पक्षी माह नवंबर से लेकर फरवरी माह तक डैम के जलाशय में पहले से मौजूद लाल सोर देशी पक्षी और पनडुबी नामक पक्षियों के साथ घुलमिल जाते हैं।

देश विदेश से पहुंचे पर्यटकों  द्वारा नौका विहार वोटिंग  करने के दौरान  उनके इर्द-गिर्द भी मंडराने लगते हैं। बहरहाल इन विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षियों के यहां आने से डैम की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। परंतु  साइबेरियन पक्षियों के साथ विडंबना यह है कि नाव और आधुनिक बोट से नौका विहार करने वाले सैलानी साइबेरियन पक्षियों को अपने नौका के पास बुलाने के लिए उन्हें कुरकुरे चिप्स आदि देते हैं जो उनके लिए हानिकारक है।

वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से लाख मना करने के बाद भी सैलानी उन्हें कुरकुरे देने से बाज नहीं आते हैं। साथ ही उनके लिए ये सब पदार्थ से उन्हें हानि पहुंचेगी ।
सरायकेला : हत्या आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाम किया डीसी ऑफिस गेट, आवागमन ठप्प ।

सरायकेला :सरायकेला थाना क्षेत्र के शासन गांव के पास खरकई नदी किनारे 27 नवंबर की रात पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या किए जाने कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के पास सरायकेला टाटा स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है। दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास परिजन मुख्य सड़क पर पहुंचे ,इसके बाद ग्रामीणों भी वहां जुड़ने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए । घंटो जाम के बाद जाम स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन के किसी वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं, इधर मृतका की बहन संगीता हांसदा ने कहा कि मुख्यमंत्री या या जिले के किसी वरीय पदाधिकारी के आश्वासन पर ही जाम हटेगी। सड़क जाम के कारण समाहरणालय का मुख्य गेट भी जाम हो गया है। जिसके कारण पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इधर मौके पर पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया के समझाने- बुझाने एवं आश्वासन देने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने जिसके बाद जाम हटाया गया। गौरतलब है कि तकरीबन ढाई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही थी।
सरायकेला : जिले में  दलित सेना के संस्थापक सदस्य राम विनय पासवान की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई।...
सरायकेला : जिले में  दलित सेना के संस्थापक सदस्य राम विनय पासवान की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राम विनय पासवान ने कोल्हान के दलित पिछड़ों की आवाज को बुलंद किया था। उनके विचार अमर रहेंगे।


राम विनय पासवान के पोते और लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि दादा के जीवन से प्रेरित होकर उन्होंने दलितों के लड़ाई को आगे जारी रखा है और राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर हैं।

इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ दीपक भंडारी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अभिषेक आनंद, भाजपा नेत्री सुनीता पासवान, गीता गोप, चिराग पासवान फैन्स क्लब के संरक्षक दया शंकर मिश्रा, अनिल मुखी, संतोष पासवान, कुंदन थापा,गोपी मोहंती,चिराग पासवान फैन्स क्लब के सदस्य अविनाश कुमार, राणा रावत, सदन साव, सुरेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, पप्पू कुमार, शत्रुधन कालिंदी, नीरज साव, पिलचु कुम्हार, अशोक साव, राजीव शर्मा , आदि कार्यकर्त्ता गण  भी उपस्थित थे।
सरायकेला : चाईबासा के गुवा में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए मंदिर में इंतजार किया, लेकिन प्रेमी फरार हो गया।...
सरायकेला : चाईबासा के गुवा में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए मंदिर में इंतजार किया, लेकिन प्रेमी फरार हो गया। युवती ने बताया कि वह एक गैर सरकारी संगठन में काम करती है और उसका प्रेमी बेनुधर पान भी उसी संगठन में काम करता था। दोनों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।


युवती ने बताया कि बेनुधर ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो बेनुधर ने किनारा करना शुरू कर दिया। युवती को पता चला कि बेनुधर की कहीं और शादी होने वाली है, जिसके बाद उसने गुवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।


पुलिस ने बेनुधर को थाने में बुलाया और दोनों को शादी करने की बात कही, लेकिन बेनुधर ने कहा कि वह बिना अपने परिजन के शादी नहीं करेगा। शादी के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन 2 दिसंबर को जब युवती और उसके परिवार के सदस्य मंदिर में शादी के लिए इंतजार कर रहे थे, तो बेनुधर फरार हो गया।