धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस समारोह
अयोध्या।मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या में विश्व दिव्यांग दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ना सुनते और ना बोलते हुए भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य ,स्वागत गीत पर नृत्य, नृत्य नाटिका, जनसंख्या पर माइम ,द्रोपदी का चीर हरण पर माइम, फैंसी ड्रेस, सोलो डांस आदि अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शकों एवं मुख्य अतिथि को आश्चर्यचकित कर दिया। पोलियो ग्रस्त छात्रा वंदना एवं रेखा का नृत्य भी सराहा गया।
उक्त अवसर पर संस्था की निदेशक डॉक्टर रानी अवस्थी ने बताया कि मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या में मूक बधिर व अस्थि विकलांग बच्चों को 12 कक्षा तक पढ़ाकर नौकरी दिलवाई जाती है। अब तक लगभग 15000 दिव्यांगों को संस्था द्वारा पुनर्वासित किया जा चुका है। बच्चे सरकारी वह गैर सरकारी दोनों प्रकार की नौकरी करते हैं। सरकारी में रेलवे बैंक, हॉस्पिटल, स्कूल आदि में नौकरी करते हैं तो गैर सरकारी में अमेजन ,फ्लिपकार्ट ,होटल बिग बॉस्केट आदि में नौकरी कर रहे हैं। इस हेतु बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। नौकरी के पश्चात बच्चों का विवाह भी किया जाता है। मानसिक मन्दित बच्चों को भी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है। इस प्रकार मुस्कान संस्था दिव्यांगों को समाज में पुनर्वासित करने का कार्य कर रही है।
संस्था का उद्देश्य दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है।इस हेतु दूर से आने वाले बच्चों के लिए संस्था में छात्रावास की भी सुविधा है तथा स्थानीय बच्चे पैदल एवं आटो से आते हैं। मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चे विभिन्न मंचों पर भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहते हैं जैसे फैजाबाद महोत्सव ,रामायण मेला ,रामोत्सव, नमामि गंगे तथा गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में,अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं। इस प्रकार इस शांत दुनिया के दिव्यांग बच्चे जिन्होंने जन्म से लेकर आज तक कोई आवाज नहीं सुनी आप सभी का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा सम्माननीय अतिथियों एवं दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं। बच्चों ने खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया जिसका पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन संगीता यादव ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए एसडीएम फैजाबाद आदरणीय अंशिका दीक्षित ने कहा कि मैं आज अपने को सौभाग्यशाली मानती हूं कि आज इन दिव्यांग बच्चों के बीच में हूं। इन बच्चों ने अपने कार्यक्रम से मुझे भाव विभोर कर दिया और सोचने को मजबूर कर दिया कि हम अपनी छोटी सी परेशानी को भी लेकर इतना परेशान हो जाते हैं और यह बच्चे अपनी कमी के बावजूद अपनी प्रतिभा से समाज को अलंकृत कर रहे हैं। निश्चय ही मुस्कान पुनर्वास केंद्र का या प्रयास सराहनीय है।
समाजसेवि उर्मिला सिंह ने कहा की रानी दीदी को हम बहुत समय से इन बच्चों के लिए काम करते हुए देख रहे हैं ये हम सब के लिए एक प्रेरणास्रोत है। लोग अपने एक बच्चे को संभाल नहीं पाते और दीदी प्रतिदिन सैकड़ो बच्चों के लिए कार्य कर रहे हैं।रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने कहा कि हम इन बच्चों के बीच आकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम जब भी जरूरत होगी इनके लिए खड़े रहेंगे आपके द्वारा सभी बच्चों के लिए जलपान भी कराया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडे ने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि यहां के प्रशिक्षण के पश्चात मानसिक रूप से कमजोर बच्चे भी कार्यक्रम कर रहे हैं, जबकि हम डॉक्टर लोग भी सी.पी बच्चों को मानते हैं कि इन बच्चों को बहुत देखभाल की जरूरत होती है।
निश्चित ही डॉक्टर रानी अवस्थी के निर्देशन में संस्था अच्छा काम कर रही है शीघ्र ही बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु हम एक डॉक्टर कैंप लगाएंगे।कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्था के प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी ने उपस्थित जन समूह को अपना आभार प्रकट किया और कहा कि जिन अस्थि दिव्यांग तथा लो विजन ,एक नेत्र से जिन्हें नहीं दिखता है या जो सुन बोल नहीं सकते हैं ऐसे 18 वर्ष से 35 वर्ष तक यदि कोई दिव्यांग युवा है तो तत्काल अपना सी.वी 9336865708 या 983963 2216 पर भेज दें उसका साक्षात्कार 6 एवं 7 तारीख को दिसंबर में ही करवाकर 20000 प्रतिमाह की नौकरी मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या द्वारा दिलवा दी जाएगी। विलंब से आने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। उक्त अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर से पार्थ अग्रवाल, नितेश रस्तोगी ,संजीव सोनी ,अवध कमेंट वीक के संपादक शिवकुमार मिश्र ,मिशन मोदी अगेन के जिला अध्यक्ष राजकुमार जी ,आरोही एक उड़ान की पल्लवी वर्मा, पूर्व पार्षद सीताकुंड वार्ड मीरा जायसवाल तथा अभिभावक गण तथा अनेको समाजसेवी एवं भूत पूर्व बच्चे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्था लखनऊ का भी सहयोग रहा है।
Dec 04 2024, 19:07