अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह का हुआ भव्य समापन
गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में पिछले दो दिनों से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आज निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह का भव्य समापन हो गया। आज के कार्यक्रम में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षु, डॉ कनकलता त्रिपाठी महाविद्यालय के बीएड संकाय के प्रशिक्षु और सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
निबंध लेखन में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज की कविता ने प्रथम, अंकिता गौतम ने द्वितीय और सीआरसी गोरखपुर की सोनम यादव ने तृतीय, पोस्टर मेकिंग में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज की मानसी सिंह ने प्रथम, सीआरसी गोरखपुर की शिवानी चौधरी ने द्वितीय बीएससी नर्सिंग की आरची मौर्या ने तृतीय स्थान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए मनोज शुक्ला बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रथम, अविनाश सिंह सीआरसी गोरखपुर द्वितीय तथा डॉ कनकलता त्रिपाठी महाविद्यालय गोरखपुर की वंदना निषाद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
बता दें सीआरसी गोरखपुर ने इस बार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का संचालन 2 दिसंबर से कर रहा था जिसमें पहले दिन दिव्यांगता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक दूसरे दिन दिव्यांगजनों हेतु ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर रेस जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और आज के दिन विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ इस कार्यक्रम का समापन हो गया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा जगत, चिकित्सा शिक्षा और पुनर्वास जगत के प्रशिक्षुओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनको इस तरीके से प्रतियोगिता में शामिल करना समावेशन का अप्रतिम उदाहरण है और इस तरीके से दिव्यांगता पुनर्वास की जागरूकता समाज के अलग-अलग वर्गों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक विजय गुप्ता, राजेश कुमार यादव, सुश्री संध्या सिंह आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Dec 04 2024, 18:57