जेल में बंद प्रधानाचार्य की हत्या के आरोपी के बिस्तर से बरामद हुए मोबाइल और दो सिमकार्ड
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कारागार में प्रधानाचार्य हत्याकांड मामले में बंद बंदी मोहम्मद कलीम के बिस्तर से तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद किया है। बरामदगी के बाद जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ज्ञानपुर कोतवाली में बंदी कलीम के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 में मामला दर्ज कराया है।
जेलर सूबेदार यादव सहित अन्य जेलकर्मियों ने बैरक की चेकिंग के दौरान बैरक संख्या दो से बंदी कलीम के बिस्तर से मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किया। बड़ा सवाल है कि यह मोबाइल बंदी के पास कैसे पहुंचा। गौरतलब हो कि मोहम्मद कलीम बीते माह हुए नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।तलाशी के दौरान बंदी के पास से मोबाइल और दो सिम बरामद किया गया है। जेल अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बंदी गंभीर मामले में शामिल था, इसलिए इनसे मिलने आने वाले लोगों को एलआईयू की निगरानी में मिलाया जाता है।
तलाशी के दौरान यह मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। बैरक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कारवाई की जाएगी।
Dec 04 2024, 18:54