दुमका : ईएमआरएस स्पोर्ट्स मीट संपन्न, फुटबॉल व कबड्डी में गोड्डा बनी विजेता
वॉलीबॉल के खिताब पर ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी का कब्जा
दुमका : दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 सोमवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में फुटबॉल और कबड्डी के स्पर्धा में ईएमआरएस गोड्डा की टीम विजेता बनी।
जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार ने विभिन्न स्पर्धाओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आनेवाली प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में राज्य के एकलव्य माडल आवासीय बालिका विद्यालय तोड़ सुन्दरी (पचिमी सिंहभूम), तसरिया (सुन्दरपहाड़ी, गोड्डा), कुंजरा (लोहरदग्गा) और काठीजोरिया (दुमका) की लगभग 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
फुटबॉल के फाइनल में ईएमआरएस गोड्डा के टीम ने तोड़ सुन्दरी के टीम को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया जबकि ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी उप विजेता रही। कबड्डी के मुकाबले में ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी को पराजित कर ईएमआरएस गोड्डा की टीम विजेता बनी। वॉलीबॉल में भी ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी ने गोड्डा को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। खो-खो के मुकाबले में ईएमआरएस लोहरदगा को पराजित कर ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी की टीम विजेता बनी।
हैण्डबाल में भी ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी विजेता रही। उसने ईएमआरएस गोड्डा को पराजित किया। अंडर-14 योगा में ईएमआरएस तोड़ सुन्दरी और अंडर 19 वर्ग में ईएमआरएस लोहरदगा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि ईएमआरएस काठीजोरिया दुमका दोनों वर्गों में दूसरे पर रही। इस आयोजन में ईएमआरजीएस काठीजोरिया की प्रभारी लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह,
टेक्निकल आफिसियल मुकेश कुमार, हैदर अली, संतोष गोस्वामी, अमित कुमार पाठक, विनय कुमार सिंह, शशि हांसदा, संजीत गुप्ता, एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की वार्डन सुखमती सोनार, शिक्षक रजनीश सिंह, पवन कुमार, सौरव कुमार, अनादि गोराई, कल्याण गोराई, आकाश मंडल, दीनबंधु कुमार, दिनेश गुप्ता, नीतिश राय, सुजाता झा, पूजा साह, मेरी मृणालनी हांसदा, मरियम असुंता, सरस्वती मंडल आदि ने भूमिका निभायी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 04 2024, 18:53