कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत

मिल्कीपुर -अयोध्या ।कुमारगंज थाना क्षेत्र के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे फल विज्ञान के पीएचडी द्वितीय वर्ष छात्र की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया घायल छात्र को उपचार हेतु सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम में हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय पीएचडी द्वितीय वर्ष छात्र धर्मेंद्र गौतम पुत्र रामचंद्र गौतम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चितौड़ी जौनपुर बुधवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से कृषि फार्म पर शोध कार्य हेतु जा रहे थे, जैसे ही विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 से सड़क पर निकले तभी अचानक बैटरी रिक्शा से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार धर्मेंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्र को उपचार हेतु सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि विश्वविद्यालय गेट के पास स्पीड ब्रेकर नहीं है सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

सूचना पाते ही विश्वविद्यालय सिक्योरिटी इंचार्ज आर के सिंह तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व अन्य छात्र मौके पर पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में ही घायल युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई। सूचना पाते ही मृतक छात्र धर्मेंद्र के परिजन भी पहुंच गए परिजनों ने बताया धर्मेंद्र दो भाइयों में पढ़ने में काफी होनहार था, घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

ई –रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, दो ई – रिक्शा बरामद

रौनाही अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना रौनाही के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा लगातार शहर में हो रही ई – रिक्शा चोरी के प्रकरण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है ।

थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मैनुअल रूप से मिली सूचना के आधार पर ई – रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में चोरो द्वारा बताया गया कि हम लोग द्वारा पहले कालोनी / मोहल्लो में रैकी कर वह स्थान चिन्हित कर लिया जाता है जहां पर रात्रि में ई – रिक्शा खड़ा किया जाता है तथा मध्य रात्रि में ई – रिक्शा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता है । चोरी के उपरान्त ई – रिक्शा को सुनसान जगह पर खड़ा कर उनके पार्ट्स जैसे बैटरी बाडी को अलग अलग खोलकर बेचते है । गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

मो0 सुल्तान पुत्र स्व0 मो. रूजवान निवासी नेवातीपुरा थाना को0 नगर जनपद अयोध्या रामू पुत्र स्व0 बदलू रैदास निवासी रामपुर गौहनिया थाना खांडसा जनपद अयोध्या

पंजीकृत अभियोग – (अनावरित अभियोग का विवरण)मु0अ0सं0 584/24 धारा 313, 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस थाना रौनाही जनपद अयोध्या . मु0अ0सं0 336/24 धारा 303(2 )बी.एन.एस थाना कैन्ट जनपद अयोध्या

आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त रामू पुत्र स्व0 बदलू रैदास निवासी रामपुर गौहनिया थाना खांडसा जनपद अयोध्या .मु0अ0सं0 278/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना खण्डासा जनपद अयोध्या

गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान-

दिनांक 04.12.24 समय 02.05 बजे, स्थान - दिगम्बरपुर प्लाई ओवर नेशनल हाइवे चोरी का दो अदद ई - रिक्शाऔर दो अदद मोबाइल फोन बरामद बरामद हुआ है ।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सत्तीचौरा चौकी प्रभारी.उ0नि0 शेषनाथ सिंह.हे0का0 राकेश यादव .का0 प्रियेश तिवारी का0 रितिक राव का0 रविंद्र यादव

सीएमओ ने किया बाल स्वास्थ पोषण माह दिसंबर 2024 का शुभारंभ

अयोध्या।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरा बाज़ार अयोध्या के उपकेंद्र अलावलपुर में बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया ।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के कुल 305315 बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजेश चौधरी, सी एच सी अधीक्षक  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा,  ब्लॉक एच ई ओ ,बी पी एम, बी सी पी एम, उपकेंद्र अलावलपुर के सी एच ओ , ए एन एम आशा, आगनवाड़ी , अन्य स्टाफ एवम ग्राम की महिलाएं एवम बच्चे उपस्थित थे।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 18वां संस्करण: 7-9 दिसंबर को अयोध्या में आयोजित होगा

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का तीन दिवसीय 18वां संस्करण आगामी 7, 8 और 9 दिसंबर 2024 को गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज, उसरू, रायबरेली रोड, अयोध्या में आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जहाँ दुनिया भर से फिल्म निर्माता अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। आयोजन समिति इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में जुटी हुई है और समारोह का शुभारंभ 7 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे होगा।

विश्व भर से आयी फिल्मों की बड़ी संख्या

अयोध्या फिल्म महोत्सव के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा कि इस वर्ष भी हमें विश्वभर के फिल्मकारों से अद्भुत और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस बार 39 से अधिक देशों के फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्में अयोध्या फिल्म महोत्सव में भेजी हैं। इन देशों में भारत के साथ-साथ चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेन, कोरिया, फ्रांस, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, इज़राइल, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, ब्राज़ील, जापान, नामीबिया, मैक्सिको, लक्ज़मबर्ग, जॉर्जिया, अर्जेंटीना, अल्बानिया आदि प्रमुख देश शामिल हैं।

यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के लिए भी एक मंच प्रदान करता है, जहाँ विभिन्न देशों के फिल्मकारों को अपनी फिल्में दिखाने का अवसर मिलता है।

निर्णायक मंडल और चयन प्रक्रिया

इस वर्ष 368 फिल्मों में से चयनित फिल्मों के चयन के लिए निर्णायक मंडल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। चयन प्रक्रिया में यूएसए से फिल्म लेखिका और निर्माता बुवाना राम, इटली से संगीतकार अल्बर्टो बेलाविया, ईरान से फिल्म डिजाइनर सना नोरोज़बेगी, भारत से अभिनेता ऋषि भूटानी, अभिनेता-निर्देशक विनय विक्रांत, माडल और अभिनेत्री मान्या पाठक और ज्यूरी अध्यक्ष प्रोफेसर मोहन दास शामिल थे। ज्यूरी टीम ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के विभिन्न श्रेणियों में चयन किया, जिसमें चुनिंदा फिल्मों को तीन दिवसीय समारोह के दौरान प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।

चयनित फिल्मों की सूची

इस वर्ष महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ लघु और फीचर फिल्में शामिल हैं।

भारत की चयनित फीचर फिल्में:

देवारा, स्वैग, रज़ाकर, बयाकेगलु बेरुरिदागा, माँ काली, उत्सवम, पोटेल, ब्रॉन्ज्ड, वोट, बेटर टुमॉरो, हाफवे अक्रॉस द ओशन, ए लॉन्ग वॉक टू हैप्पीनेस, एमेच्योर, रामधारी, वाइड एंगल, लमझाना, विशारदा, डिलिवरी बॉय, जया, चंबल पार, पोय्यामोझी, द माइग्रेंट, ग्लासमेट्स

बाथौन- सुबेरो घम 2, बम्पर

अंतर्राष्ट्रीय चयनित फीचर फिल्में:

ए लाइफ इन टेंडेम, व्हेयर द हार्ट बिलॉन्ग्स, बेकिम फहमिउ, सिटी ऑफ मरमेड्स, लेट विजडम ऑफ एंशिएंट सिविलाइजेशन शाइन थ्रू द फ्यूचर, ला कासा अज़ुल, अनटिल द एंड ऑफ द वर्ल्ड डीर, बम्बू, आर यू हैप्पी?, सिक-अमोर: ए लव स्टोरी, लॉन्ग लाइफ टू मेमोरिज, सेप्पुकु: द सन गोज डाउन इंड ऑफ ट्रिप, सहारा, द स्पिरिचुअल ऑफ जेफ बॉयड, वीड्स बाई द रीवर, मिरारी, होम स्विस होम, नियरेस्ट डिस्टेंस, लोस्ट इन कार्स्ट एंड प्लम ब्लोस्सोम्स

भारत की चयनित लघु फिल्में:

बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, ए नाइट आफ्टर ऑल, थर्सडे स्पेशल, साइलेंट साइकिल, कथाकार, अमर डाइस टुडे, द लीजेंड ऑफ हनुमान, फ्रेंडबुक, डेट नाइट, रसम, इच, खड्डा, सैटी, विंडरमेयर की रामलीला

स्ट्रिंग्स, बैच'22, बियॉड फेथ, अलाव लोट्स, हरिद्रा, काया- द मिशन ऑफ लाइफ, वीडियो कॉल कीजिए ना, माई नेशनल फ्लेग

अंतर्राष्ट्रीय चयनित लघु फिल्में:

माई सन, इनसाइड फॉरबिडन वॉल्स, माइंड नेवर डाइज़, रोज़ डे चाइन, एमेंटालियो, फर्स्ट वर्ल्ड, रिग्रेट, द लाइम ग्रीन शर्ट कोर्डोवेरो 22, चाइनीज़ प्रोफेसीज़, गो ऑन रितुपर्णा, किलिंग्स ऑफ़ द सेंचुरी, कॉनटेंप्लेशन, वन स्टेप अवे, द प्लान

बागीचा, फ्रेटरनटास, द कनेक्ट, हंकी डोरी, मदर्स लव-आमा को ममता, रघुपति प्रेयर, लेट्स रॉक

मुख्य अतिथि और जूरी सदस्य

फिल्म महोत्सव के संस्थापक निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस वर्ष हमनें स्क्रीनिंग के लिए फिल्मों की एक बेहतरीन सूची तैयार की है। इस समारोह में विशेष रूप से कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता भाग ले रहे हैं, जिनमें स्विट्ज़रलैंड से अभिनेता-निर्देशक उवे श्वार्ज़वेल्डर, इटली से निर्देशक

आंद्रिया फ़ॉर्टिस, पेरिस, फ्रांस से निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल और रघुनाथ मानेट,दोहा कतर से अभिनेत्री और माॅडल प्रियंका बजाज सिब्बल शामिल हैं। इसके अलावा, आरजे विक्रम शर्मा, अभिनेता ऋषि भूटानी, अभिनेता-निर्देशक विनय विक्रांत, अभिनेता गिरीश थापर, अभिनेता-लेखक संजीव विरमानी, अभिनेता देव मुखर्जी, निर्देशक प्रेरणा गोपाल, और अभिनेता-अध्यक्ष शारवी एम जैसे प्रतिष्ठित शख्सियत भी इस महोत्सव का हिस्सा होंगे। इसके अलावा फिल्म निर्देशक अश्विन त्रिपाठी, निर्माता बिमल कुमार अग्रवाल, निर्माता शैलेन्द्र शुक्ला, निर्देशक डॉ. श्वेता कुमार दास, निर्माता नीलेश मांडलेवाला, अभिनेता मानव एम, निर्माता सायंतन चौधरी, निर्देशक सुहास कार्नेकर, एडवोकेट अभिषेक आनंद, फिल्म समीक्षक डॉ. अंकित पाठक, रंगकर्मी रफी खान और कवि एवं गीतकार सूर्य प्रताप राव रेपल्ली आदि की अतिथि के रूप में गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। 

कार्यशालाएँ और प्रदर्शनी

इस वर्ष के अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में विशेष फिल्ममेकिंग वर्कशॉप, दस्तावेज़ प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इन प्रदर्शनीयों से नई पीढ़ी को भारतीय इतिहास से परिचित कराया जाएगा।

फिल्म मेकिंग कंप्टीशन और पुरस्कार

आयोजन समिति से जुड़े फिल्मकार आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष इंडियन हैरिटेज पर फिल्ममेकिंग कंप्टीशन भी आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और लघु फिल्में, डॉक्युमेंट्री, ब्लॉग, रिल्स बनाए। फिल्ममेकिंग कंप्टीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा जाएगा, जिससे छात्रों को अपनी कला और रचनात्मकता को और आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का यह संस्करण न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होने वाला है।

उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अयोध्या फिल्म समारोह की सराहना करते हुए, भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल आईएएस, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक बिपिन कुमार आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

बिजली वितरण निजीकरण के खिलाफ जताया विरोध

अयोध्या।बिजली वितरण निगमों के निजीकरण का फैसला वापस लेने, स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने, बिजली संशोधन बिल 2022 वापस लेने, घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त देने तथा ट्यूबवेल कनेक्शनों पर किसानों को बिना शर्त बिजली मुफ्त देने आदि मांगों को लेकर बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तहसील सदर पर एकत्रित हो कर जमकर नारेबाजी की और सभा किया।सभा की अध्यक्षता किसान सभा के राज्य सचिव अशोक कुमार तिवारी और संचालन भाकपा (माले) के जिला प्रभारी अतीक अहमद ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों को निजी क्षेत्र को देकर अपने करीबी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए घाटे का बहाना बना रही है। वक्ताओं ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से निर्मित सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को निजी क्षेत्र को सौंप रही है, साथ ही अपनी अक्षमता का भी प्रदर्शन कर रही है।आगे कहा गया कि यूपी की बिजली दरें वैसे भी काफी ऊंची हैं। जब बिजली वितरण निजी क्षेत्र में जाएगा तो और मंहगी होगी जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा। आम जनता बढ़ती मंहगाई से पहले से ही परेशान है। निजी क्षेत्र में जाने पर नियुक्तियों में आरक्षण भी नहीं मिलेगा। यह फैसला आम आदमी और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। वक्ताओं ने कहा यदि सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो आगामी दिनों में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

सभा को माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकियू नेता कमला प्रसाद बागी, खेत मजदूर संगठन के महामंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, किसान सभा के संरक्षक राम तीर्थ पाठक, जिलाध्यक्ष रामजी राम यादव, खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य माता बदल, किसान नेता बाबू राम यादव, उदय चन्द यादव, राजेश वर्मा, विष्णु देव वर्मा, मयाराम वर्मा, ओमप्रकाश यादव, रामजी यादव, मो० इश्हाक, यासीन बेग, मैनुद्दीन, दीपक वर्मा, अवधराम यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया। अन्त में राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर को सौंपा गया।

भाजपा ने साहबगंज शक्ति केन्द्र पर आठ बूथों के अध्यक्षों किया चयन

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी में चल रहे सांगठनिक चुनाव में साहबगंज शक्तिकेन्द्र के बूथों का पुनर्गठन किया गया। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महानगर चुनाव सह संयोजक तिलकराम मौर्या व शैलेन्द्र कोरी की देख-रेख में पुनर्गठन की प्रक्रिया की गई। साहबगंज शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 117 पर वैभव सिंह, 118 पर कन्हैया सोनकर, 119 पर अरविंद कुमार सिंह, 120 पर देवी शंकर मौर्या, 122 पर अनुज कसौधन, 146 पर राजेंद्र यादव, 147 पर अवनीश मिश्रा, 148 पर विकास गुप्ता को चुना गया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के सांगठनिक चुनाव के क्रम में साहबगंज शक्ति केन्द्र के अर्न्तगत आठ बूथों का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से सभी बूथों पर अध्यक्ष का चयन किया गया। सांगठनिक चुनाव में 15 दिसम्बर तक सभी मंडल के अध्यक्ष का चयन सम्पन्न होगा। इसके पश्चात् इस माह के अंत तक जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा।इस दौरान मंडल अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी चंदन कसेरा, पार्षद अनूप श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद रामनंदन तिवारी, मंडल महामंत्री स्वप्निल श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक सिंह सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संभल जा रहे कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव को पुलिस ने रोका

अयोध्या।संभल सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए अपने साथियों के साथ जा रहे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिला प्रशासन ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर सर्किट हाउस में नजर बंद रखा।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है और जुल्म और अत्याचार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को प्रशासन डंडे के बल पर दबाना चाहता है। उन्होंने कहा कि संभल में प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही की। बिना वहां के जनता को विश्वास में लिए प्रशासन मस्जिद का सर्वे करने पहुंचा जो की बहुत ही निंदनीय और किसी भी धार्मिक समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला कदम था।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के घोषणा के अनुसार जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौपकर नोएडा के आंदोलनकारी को बिना शर्त रिहा करने तथा उनकी समस्या समाधान करने की मांग की गई। ज्ञातव्य है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में शांतपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाया जा रहा था कि गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक जबरदस्ती गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।

जिसके विरोध में देश के थानों में भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा का धरना/ प्रदर्शन चल रहा है जिसके क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान तिकोनिया पार्क में इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी व अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच कर दिया कलेक्ट्रेट जाते समय रोडवेज बस स्टॉप पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र द्वारा ज्ञापन लेकर प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया गया तत्पश्चात आंदोलन समाप्त हो गया। भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि आंदोलनकारी को बिना शर्त रिहा किया जाए, उनकी मांगों को पूरा किया जाए ,उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर न लगाया जाए, उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य ?500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए ,पूरे प्रदेश में किसानों की मर्जी के बिना भूमि अधिग्रहण न किया जाए, ज्ञापन की मांगे प्रमुख हैं।

घनश्याम वर्मा ने शासन प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि गिरफ्तार आंदोलनकारी को अभिलंब रिहा न किया गया तो बड़ा आंदोलन चला जाएगा। प्रदर्शन में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव , राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, अभयराज ब्रह्मचारी, भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, रवि शंकर पांडे, रामचंद्र विश्वकर्मा, मस्तराम वर्मा, भोला सिंह टाइगर, रविंद्र मौर्य, संतोष वर्मा, जगन्नाथ पटेल, जगदीश यादव, उर्मिला निषाद, मीना देवी, मालती देवी, जगतपाल ,विवेक पटेल ,जितेंद्र कुमार, जय नारायण आदि लोग शामिल रहे।

साकेत महाविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष्य एनसीसी नेवी विंग के द्वारा भारतीय नौसेना को जानेह्व विषय पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया े इस आयोजन के सफल होने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दानपति तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं दी। पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय सिंह ने आईएनएस राजपूत द्वार पीएनएस गाजी को नष्ट करने के के बारे में बताया, पूर्व प्राचार्य प्रो. नर्वद्वश्वर पांडे ने भारत-पाक की 1971 की लड़ाई के बारे में बताया, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक मिश्रा ने आईएनएस विक्रमादित्य पर अपने अनुभव को कैडेट्स से सांझा किया।

महाविद्यालय के नेवी विंग के अधिकारी डॉ. प्रशान्त पाण्डेय ने भारतीय नौ सेना के विभिन्न विमानवाहक पोत के इतिहास के बारे में बताया । भारतीय नौसेना दिवस पर महाविद्यालय में कैडेट्स द्वारा रस्सी बंधन, सेमफोर, पोस्टर प्रेजेंटेशन, वॉर शिप का मॉडल प्रेजेंटेशन और परेड का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. लवलेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. शिव कुमार तिवारी, प्रो. डीएन सिंह, प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, प्रो. अनुराग मिश्रा एवं डॉ. जगदीश वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

अवध विवि की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा शुरू


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकॉम पाठ्यक्रम की र्प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीन पालियों में शुरू हुई। पहले दिन तीन पालियों में 36267 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1302 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर के प्रचेता भवन व दीक्षा भवन के परीक्षा केन्द्र की तृतीय पाली में औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मौके पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, केन्द्राध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा मौजूद रहे। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की। दूसरी ओर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त संचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 18487, द्वितीय पाली में 4835 व तृतीय पाली में 12945 के सापेक्ष 990, 136, 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।