मुंगेर में प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा-नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा, सरकार चला रहे यह लोग
डेस्क : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर बिहार की एनडीए सरकार और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ एक मुखौटा है। बिहार में सरकार अधिकारी और उनके इर्द-गिर्द के लोग चला रहा है।
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं। अपने इस यात्रा के दौरान वे मुंगेर पहुंचे। जहां उन्होंने मुंगेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा है। सरकार तो नीतीश कुमार के बाद इर्द गिर्द लोग और अधिकारी सरकार चला रहे है। नीतीश कुमार 20 साल तक शासन कर चुके है अब उनका कोई विजन नहीं है । अब वे थक चुके है उनको मुखौटा बना कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म कर रहे है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पेपर लीक मामले में हर बार एक ही जिले का नाम क्यों आता है और आज तक किसी पे कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई । लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा , माफिया के साथ मिल सरकार चलाया जा रहा है। शिक्षा माफिया का बोलबाला है। कौन सरकार चला रहा माफिया ही सरकार चला रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रूपए खर्च होगें। ये किसका पैसा। अपने ही जनता मालिकों से मिलने के लिए इतना पैसा खर्च किया जाएगा । तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देगें और इस सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वे 200 यूनिट बिजली फ्री दे।
Dec 04 2024, 17:14