हिंदू संगठनों ने निकालाआक्रोश रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जताया विरोध
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व साधु संतों की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में 30 हिंदू संगठन ने आज हिंदू आक्रोश रैली निकाला। रैली ज्ञानपुर नगर के मुखर्जी पार्क से निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया एवं कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई । जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा गया।
इस दौरान विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्रा, राजलक्ष्मी मंदा, राजेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, और सपना दूबे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हिंदू आक्रोश रैली का नेतृत व हिंदू रक्षा समिति के द्वारा किया गया। रैली में लगभग 30 हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे। रैली में शामिल हिंदू रक्षा समिति के कार्यकतार्ओं ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है यह निंदनीय है। उन्होंने उस अत्याचार का विरोध जताया और सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
कहां कि बांग्लादेश राजनीतिक खड्यंत्र व अत्याचार के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदू समाज के धन व धर्म चरित्र की हत्या की जा रही है। जिसको लेकर पूरे देश में हिंदू समाज आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से हम सभी हिंदू समाज अपेक्षा करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर अत्याचार को रखकर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जाए। जिससे वहां अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लोगों को सुरक्षा मिल सके। रैली में हिंदू संगठन व व्यापारी व आमजन भागीदारी किया।
Dec 04 2024, 13:36