लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को हाउस अरेस्ट

लखनऊ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संभल जा रहे हैं। उनके साथ ही कांग्रेस के कई अन्य नेता भी संभल जाने की तैयारी में हैं। लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्हें 9:30 पर संभल के लिए रवाना होना था।

इसके पहले, राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, संगठन महासचिव अनिल यादव सहित आदि नेता मंगलवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यह सभी राहुल गांधी के साथ संभल जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो रास्ते में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। बता दें कि सोमवार को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पार्टी नेताओं के साथ संभल जाने की तैयारी में थे। किंतु पुलिस-प्रशासन ने उन्हें प्रदेश मुख्यालय में ही हाउस अरेस्ट कर लिया था। जबकि अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको-गार्डेन भेजा गया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती को फिर आने लगे पुराने नेताओं की याद
लखनऊ ।लगातार पिछले कई चुनावों में हार मिलने के बाद  बहुजन समाज पार्टी को फिर से अपने पुराने नेताओं की याद आने लगी है। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक में 15 जनवरी से पार्टी संगठन का विस्तार करने का निर्देश देने के साथ पुराने कर्मठ नेताओं को भी दोबारा जोड़ने को कहा है। बसपा सुप्रीमो के निर्देश के बाद ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में वापसी का रास्ता खुल गया है।

बसपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बाबत कहा कि बसपा सुप्रीमो की चिंता वाजिब है। बीते करीब एक दशक में पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है, जबकि अन्य दलों से बसपा में आने वाले नेताओं की संख्या न के बराबर है। उनका कहना है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बसपा का विस्तार होने की संभावना थी, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने सपा से गठबंधन तोड़ने का फैसला हड़बड़ी में ले लिया, जिससे पार्टी की इस मुहिम को नुकसान पहुंचा। वहीं इसका फायदा सपा को मिला और वह बसपा के कई बड़े नेताओं को अपने पाले में करने में कामयाब हो गई। बाद में सपा ने इन नेताओं को टिकट देकर चुनाव में भी उतारा। अब बसपा को अपनी इस गलती का अहसास हो रहा है, जिसकी वजह से पुराने नेताओं को मनाने की कवायद शुरू होने जा रही है।

बसपा छोड़कर जाने वाले नेताओं ने दूसरे दलों को खूब मजबूत किया। इनमें ब्रजेश पाठक, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, स्वामी प्रसाद मौर्य, बाबू सिंह कुशवाहा, नकुल दुबे, लालजी निर्मल, केके गौतम, इंद्रजीत सरोज, सुनील चित्तौड़, बृजलाल खाबरी, अफजाल अंसारी समेत सौ से अधिक बड़े नेता शामिल हैं। इनमें से कई राज्य सरकार व राजनीतिक दलों में अहम पदों पर हैं। सुनील चित्तौड़ जैसे कर्मठ नेता वर्तमान में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो बसपा के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है।
एटा में कार और ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत, तीन की मौत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। अवागढ़ से एटा की ओर आ रही कार की ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह कुचल गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक इस कदर कुचल गए कि सड़क पर खून ही खून बिखर गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों के शवों को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये हादसा आगरा रोड़ पर गदनपुर के पास हुआ। बताया गया है कि नगला समन के रहने वाले अनूप अपने मित्र एकेश निवासी जिटौली और अमित निवासी नगला रमिया के साथ कार से अवागढ़ की ओर से एटा आ रहे थे। गदनपुर के पास एटा की ओर से आ रहे ट्रक में उनकी कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद घरवालों को सूचना दे दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों के बारे में जानकारी करने  के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पर एक सकरा पुल है। इसके साथ ही रोड भी सिंगल लेन है। वहीं कार की रफ्तार भी अधिक थी, जिसके चलते इतनी भीषण टक्कर हुई।
आगरा के ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ /आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद ताज महल और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है।

ताज की सुरक्षा व्यवस्था में लगे एसीपी सैयद अरीब अहमद ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पर्यटन विभाग को एक ई-मेल मिला है, जिसमें ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद ताज महल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। यहां पर आने-जाने वाले पर्यटकों पर भी नजर रखी जा रही है। अभी तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल किसने और कहां से भेजा इस बात का पता लगाया जा रहा है। ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 महानुभावों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया
लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 महानुभावों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 40 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया। कार्यक्रम में 75 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा 28 युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया है।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं हैं। हमारे यहां अष्टावक्र व सूरदास जैसी अनेक विभूतियां रहीं हैं। आज भी राम भद्राचार्य जैसी आध्यात्मिक विभूति मार्गदर्शन कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर दो दिव्यांग विश्वविद्यालय है। हमारे राज्य के अंदर अलग—अलग क्षेत्रों में कालेज संचालित हैं लेकिन इनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले प्रदेश में सात से 08 लाख दिव्यांगों को ही पेंशन मिलती थी। आधा पैसा बाबू खा जाता था। अब लाभार्थी के खाते में पैसा भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 11 लाख दिव्यांग जन 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष पा रहे हैं। इसके अलावा तमाम प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। दिव्यांगों को 04 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी राष्ट्रीय सेवाओं में की गयी है। दुकान खोलने के लिए भी राशि उपलब्ध करायी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृत्रिम अंग वितरण के भी कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। मूकबधिर बच्चों की सर्जरी के लिए ?अनुदान की व्यवस्था है। परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए 40 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है। राज्य सरकार आज दो विश्वविद्यालय संचालित कर रही है

एक शकुंतला देवी विश्विद्यालय लखनऊ दूसरा राम भद्राचार्य विवि चित्रकूट,इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है जिससे इनको और बढ़ावा मिले।

दिव्यांग जन के लिए 4% राजकीय सेवाओं आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है, हमारे यहां दिव्यांग आईएएस भी व्यवस्था में हैं। प्रदेश सरकार दिव्यांग जन के लिए बहुत सारे अन्य कार्य भी हो रहे हैं,कृत्रिम अंग भी वितरित हो रहे है, ट्राईसाईकिल वगैरह सरकारी भवनों में रैंप की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान कोरियर में मिला नवजात का शव
लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को स्कैनिंग के दौरान कोरियर में एक माह के बच्चे की लाश मिली है। कार्गों स्टॉफ ने कोरियर करने आये एजेंट को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरियर भेजे जाने वाले सामान की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में बीप की आवाज सुनाई दी।

शक के आधार पर कार्गो टीम ने उस डिब्बे को जब खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये। डिब्बे में एक माह के बच्चे की लाश थी। टीम ने उस एजेंट को पकड़ लिया जो उस डिब्बे को एयरपोर्ट पर कोरियर करने आया था। प्राइवेटं कोरियर कंपनी का एजेंट का नाम शिवबरन है, जिससे सीआईएसएफ पूछताछ कर रही है। लेकिन उसे उस लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरियर लखनऊ से मुंबई किया गया है। इंडिगो की फ्लाइ 6ई2238 से इसकी बुकिंग थी। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
एसडीआरएफ जवान का शव फांसी पर लटका मिला , बेड पर मिली पत्नी की लाश, मामला हत्या और खुदकुशी से जोड़कर पुलिस कर रही जांच

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसडीआरएफ में तैनात आरक्षी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। उसी कमरे में उसकी पत्नी की भी लाश पड़ी थी। आशंका है कि पत्नी की हत्या के बाद आरक्षी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात जवान अजय सिंह (27) पत्नी नीलम (23) के साथ लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाले रणवीर यादव के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता था। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में परेड थी, जिसमें अजय सिंह नहीं पहुंचा। इस पर साथी कर्मचारियों ने उसे फोन लगाया तो नम्बर बंद आ रहा था। कुछ जवान अजय को लेने उसके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जवानों ने खिड़की से झांककर देखा तो अजय सिंह की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो बेड पर पत्नी की लाश और अजय सिंह का शव फांसी पर लटक रहा था। फारेंसिक टीम को घटना की जांच के लिए बुलाया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राना ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यही प्रतीत हो रहा है कि जवान ने ही अपनी पत्नी की हत्या के बाद ही जवान ने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही हैं।
पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर जान दी
लखनऊ /नोएडा। नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में पूर्व आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी रिधा (24) ने 29वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना पर सेक्टर 126 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं।

नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रिधा मुस्तफा अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि उनके पिता यूपी कैडेर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा हैं। रविवार को रिधा ने सोसाइटी की 29वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूद कर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सोसाइटी के गार्डों ने तुरंत इस घटना की सूचना सेक्टर-126 थाना पुलिस को दी।

मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के लिए पुलिस टीम सोसाइटी और टावर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमराें की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि रिधा मुस्तफा काफी दिनों के तनाव में थी। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के अधिकारी है। उन्होंने इसी साल जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
एक करोड़  की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, फल की बिल्टी में छुपाई गई थी शराब, आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही
लखनऊ /वाराणसी। लंका पुलिस ने सोमवार को डाफी टोल प्लाजा के समीप से एक ट्रक पर लदे 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपए आंकी गई।

पुलिस उपायुक्त, काशी जोन ने पत्रकारों को बताया कि अवैध मादक पदार्थ,शराब की तस्करी रोकने के लिए लंका पुलिस थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सटीक सूचना मिली कि अवैध शराब की बड़ी खेप ट्रक से बिहार जाने वाली है। पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत दिया तो वह वाहन की रफ्तार तेज कर भागना चाहा। पुलिस टीम ने उसे रोक कर वाहन को चेक किया तो फल की बिल्टी में शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने उसकी गिनती कराई तो 900 पेटी निकली।

पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चालक अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान निवासी हरजी राम पुत्र लुम्बाराम ने बताया कि शराब को पानीपत हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। उसने बताया कि फोन कर उसे बुलाकर बिहार के लिए रवाना किया गया। निर्धारित जगह पर शराब पहुंचाने पर एक लाख रूपए मिलता। पुलिस उपायुक्त ने लंका पुलिस को इस सफलता पर 25 हजार इनाम देने की घोषणा की।
यूपी में हादसों भरा रहा सोमवार, पांच महिला समेत आठ की सड़क हादसे में मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा है। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पांच महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। सबसे दर्दनाक हादसा लखनऊ और प्रयागराज का रहा। यहां पर दो अलग-अलग दंपति को वाहन ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।


लखनऊ ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।बाराबंकी के रहने वाले कुशमेश कन्नौजिया (40) और पत्नी आरती (38) बेटी प्रज्ञा, प्रतिज्ञा को लेकर स्कूटी से सेखना घाट स्थित घर से लखनऊ आ रहे थे। गोसाईगंज के चांद सराय गांव के पास से ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों बेटियां सुरक्षित हैं।थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। ट्रक को सुशांत गोल्फ सिटी के पास से पकड़ लिया गया है।


प्रयागराज: चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत

औद्योगिक थाना क्षेत्र में छरिबना गांव के पास सोमवार को किसी चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक एरिया के पुरवा खास निवासी रईस अहमद 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अबुल जलाल खां सोमवार को अपनी 60 वर्षीय पत्नी अंजुमान बानो के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। रास्ते में छरिबना गांव के समीप किसी चार पहिया वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

फाफामऊ थाना क्षेत्र में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसे में फाफामऊ के मोरहूॅं गांव निवासी मिथलेश कुमार उर्फ कल्लू (37) और पड़ोसी लालचन्द्र (38) की मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से काम के सिलसिले में घर से निकले थे। रास्ते में गद्दोपुर पेट्रोल पम्प के पास मलाक हरहर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों युवकों काे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

ट्रक के नीचे दबकर महिला की मौत

हाथरस में सोमवार को जलेसर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में ट्रक के नीचे आकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम कराया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।थरौरा निवासी अनेकश्री पत्नी जमुना प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र के साथ मायके से घर वापस लौट रही थी, तभी एक गड्ढे के कारण उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक 12 टायरा ट्रक उनका शरीर कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया

48 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण जमा हो गए। हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, और इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे पति और दो पुत्रों को छोड़ गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। महिला की दो पुत्रियां भी थीं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक के चालक की तलाश जारी है, और उसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

हमीरपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

हमीरपुर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।राठ कस्बे के बुधौलियाना इलाके के निवासी 50 वर्षीय बृजमोहन कुशवाहा अपने साथी कपिल (25) के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बृजमोहन कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे कपिल गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मृतक सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे

दूसरी बाइक पर सवार कंधीलाल (40) और मोहित (11) भी घायल हो गए। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक चंद्रशेखर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।मृतक बृजमोहन कुशवाहा के परिजनों ने बताया कि वह कछवारा लगाकर और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आने वाले दो महीनों में उनकी बेटी रानी का विवाह होना था।

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी

बृजमोहन की पत्नी रामदेवी और उनके बच्चे शैलेंद्र और रानी का रो-रोकर हाल बेहाल है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दोनों बाइकों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इससे पहले कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव निवासी रशीद खान खान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिता अजीम खान (62) खाना खाने के बाद रविवार की रात आठ बजे कुरारा हमीरपुर हाइवे किनारे टहलने निकले थे।

पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए 

तभी पीछे से बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाकर टक्कर मार दी। जिससे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।