हनुमानगढी़ के पहलवान नागेंद्र दास ने जीता उद्घाटन मुकाबला
अमानीगंज अयोध्या। संत बाबा भीखा दास तप स्थली महोली में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय दंगल का उद्घाटन अमानीगंज की ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने किया दंगल का आयोजन हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा संजय दास की ओर से किया गया है दंगल का उद्घाटन मुकाबला हनुमानगढी़ की पहलवान नागेंद्र दास और मध्य प्रदेश के पहलवान संदीप के बीच हुआ।
इसमें नागेंद्र दास विजय रहे दूसरा मुकाबला पंजाब के बग्गा पहलवान और दिल्ली की अशोक सिंह के बीच बराबरी पर छूटा तीसरा मुकाबला नेपाल के शंकर थापा और हरियाणा के कल्लू के बीच हुआ इसमें नेपाल के शंकर थापा विजई हुई दो दिवसीय दंगल में हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश नेपाल हनुममान गढी़ अयोध्या सहित देश के नामी गिरामी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं पहले दिन 11 मुकाबले हुए दंगल की आयोजक पहलवान संजय दास ने बताया कि फाइनल मुकाबला मंगलवार को दोपहर बाद खेला जाएगा उन्होंने कहा कि इस दंगल को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को नशा से मुक्त करने का अभियान है इस अवसर पर संत भीखा दास के पुजारी जमुना दास गोस्वामी पहलवान मुन्नादास पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी सिंह बबलू सिंह अमर बहादुर सिंह भीखी का पूरा जीत बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के गणमन्य लोग मौजूद रहे।
Dec 03 2024, 19:20