मानसिक तत्परता से ही खेल में उच्च प्रदर्शन संभव: कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
अयोध्या। उड़ीसा के केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इन्टर यूनिवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली आॅल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पुरुष वर्ग की 800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में बृजेश चैहान, 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में विराट चैहान, 200 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में अमित चैहान, 100 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में अमन यादव, 400 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में महेश कुमार गौर,800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में विष्णु दत्त चैहान ने एवं ऋषिकेश यादव ने 100 मीटर बटर फ्लाई एवं 200 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा में आॅल इंडिया तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं 4ह्ण100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में दीपक प्रजापति, विराट चैहान, ऋषिकेश यादव, अमन यादव ने आॅल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दूसरी ओर महिला वर्ग स्पर्धा में रूबी गौर ने 800 मीटर फ्री स्टाइल एवं 1500-मीटर फ्री स्टाइल में आॅल इंडिया तैराकी के लिए क्वालीफाई किया।खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने सभी को बधाई दी है। कहा कि खेल कौशल एवं मानसिक तत्परता के बेहतर समन्वय से उच्च खेल प्रदर्शन होता है, जिसे हमारे विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने करके दिखाया है। खिलाडियों की खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा ।
Dec 03 2024, 19:16