एबीवीपी का पुनः राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर महापौर ने किया अभिनंदन

अयोध्या।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने पर अंकित शुक्ला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय सिविल लाइन से पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अंकित शुक्ला का दूसरी बार विद्यार्थी परिषद का मंत्री बनाया गया है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी विचारधारा का संगठन है। छात्रों में राष्ट्रवाद का भाव जाग्रत करने तथा विद्यार्थी हितों के लिए एबीवीपी लगातार प्रयत्नशील रहता है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क व संवाद के माध्यम से छात्रों को वैचारिक रूप में सबल बनाने के लिए अंकित शुक्ला लगातार प्रयत्नशील रहते है। इन्हें पुन राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने से छात्रों के मध्य राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूती मिलेगी। इस दौरान विभाग मंत्री अंकित दीक्षित, प्रांत सहसंयोजक अर्पित श्रीवास्तव, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विशाल सिंह, आशीष तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, शिवमोहन शुक्ला, मोहित पाण्डेय, प्रमेंद सिंह, रमेश राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

मानसिक तत्परता से ही खेल में उच्च प्रदर्शन संभव: कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या। उड़ीसा के केआईआईटी  विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इन्टर यूनिवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली आॅल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।

पुरुष वर्ग की 800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में बृजेश चैहान, 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में विराट चैहान, 200 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में अमित चैहान, 100 मीटर ब्रेक स्ट्रोक स्पर्धा में अमन यादव, 400 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में महेश कुमार गौर,800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में विष्णु दत्त चैहान ने एवं ऋषिकेश यादव ने 100 मीटर बटर फ्लाई एवं 200 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा में आॅल इंडिया तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं 4ह्ण100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में दीपक प्रजापति, विराट चैहान, ऋषिकेश यादव, अमन यादव ने आॅल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।

दूसरी ओर महिला वर्ग स्पर्धा में रूबी गौर ने 800 मीटर फ्री स्टाइल एवं 1500-मीटर फ्री स्टाइल में आॅल इंडिया तैराकी के लिए क्वालीफाई किया।खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने सभी को बधाई दी है। कहा कि खेल कौशल एवं मानसिक तत्परता के बेहतर समन्वय से उच्च खेल प्रदर्शन होता है, जिसे हमारे विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने करके दिखाया है। खिलाडियों की खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा ।

राजकीय बालिका इण्टर कालेज में लगाई गई प्रदर्शनी में जुट रहे भारी संख्या में लोग

अयोध्या । परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने बताया कि उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या द्वारा मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी दिनांक 20.11.2024 से 04.12.2024 तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर अयोध्या में लगायी गयी है, प्रदर्शनी पं्रागण में कुल 82 स्टॉल विभिन्न जनपदों एवं प्रान्तों से खादी से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद रेडीमेड वस्त्र सूती एवं ऊनी, कपड़े एवं शिल्की की साड़ियां एवं ग्रामोद्योगी रेडीमेड परिधान, मुरब्बा अचार, बेड शीट चादर एवं आयुर्वेदिक दवायें तथा मिट्टी के बनेहुए विभिन्न प्रकार के बर्तन प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं।

उक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या द्वारा विभागीय स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक दिवस दी जा रही है। प्रदर्शनी में आमजनमानस का सहयोग एवं प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। दिनांक 01.12.2024 को प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों/सामानों की लगभग रू0 22.70 लाख की बिक्री की गयी है। खादी वस्त्र नहीं विचार है। खादी के वस्त्र किसी प्रकार से पर्यावरण एवं शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। प्रदर्शनी में मात्र 02 दिन अवशेष है। आमजनमानस से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में पधारकर खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों को खरीदें तथा खादी एवं ग्रामोद्योग सें जुड़े कामगारों का उत्साहवर्धन के साथ रोजगार को प्रोत्साहित करें।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की बारीकियों को जानेंगे छात्र

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में 18 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल को लेकर आवाम के सिनेमा के संयोजक व अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ0 शाह आलम राना ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि 07 से 09 दिसम्बर तक गुरूनानक गर्ल्स इंटर कालेज, ऊसरू में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में 34 देशों से 360 से अधिक फिल्में आई है। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित फिल्मे इस फेस्टिवल में दिखाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में देश विदेश की फिल्मों को नि:शुल्क दिखाया जायेगा।

इसमें लघु फिल्में, डाक्यूमेंट्री व वेब सीरीज होगी। जिसमें निमार्ताओं को इस मंच के माध्यम से फिल्म दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त दर्शकों से चर्चा व संवाद सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के बहाने दुनियां भर की फिल्मों से लोग परिचित हो सकेंगे। एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल से छात्रों को फिल्म की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। इस क्षेत्र में निमार्ता-निर्देशक के रूप में कॅरियर संवार सकते है। कार्यक्रम में डॉ0 अनिल कुमार विश्वा, सुधीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की बारीकियों को जानेंगे छात्र

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में 18 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल को लेकर आवाम के सिनेमा के संयोजक व अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ0 शाह आलम राना ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि 07 से 09 दिसम्बर तक गुरूनानक गर्ल्स इंटर कालेज, ऊसरू में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में 34 देशों से 360 से अधिक फिल्में आई है। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित फिल्मे इस फेस्टिवल में दिखाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में देश विदेश की फिल्मों को नि:शुल्क दिखाया जायेगा।

इसमें लघु फिल्में, डाक्यूमेंट्री व वेब सीरीज होगी। जिसमें निमार्ताओं को इस मंच के माध्यम से फिल्म दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त दर्शकों से चर्चा व संवाद सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के बहाने दुनियां भर की फिल्मों से लोग परिचित हो सकेंगे। एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल से छात्रों को फिल्म की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। इस क्षेत्र में निमार्ता-निर्देशक के रूप में कॅरियर संवार सकते है। कार्यक्रम में डॉ0 अनिल कुमार विश्वा, सुधीर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

डा. राजेंद्र प्रसाद की नीतियों से खेती में आई हरित क्रांति कुलपति

                                                     

 

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जल भरो के साथ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद का देश के संविधान निर्माण के साथ-साथ कृषि की योजना, निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे भारत के पहले कृषि मंत्री बने जिनकी नीतियों ने खेती को हरित क्रांति में बदल दिया। कुलपति ने कहा कि कृषि शिक्षा में तेजी के साथ बदलाव हुआ है। कृषि शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ युवाओं को अतीत व वर्तमान की परिस्थितियों को भी जानने की जरूरत है। वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को स्वयं रोजगार पाने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार देने पर कार्य करना होगा। कहा कि युवा कृषि उत्पादों का प्रयोग कर उद्योग शुरू कर सकते हैं। 

इस अवसर पर सुबह-सुबह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर विवि परिसर की साफ-सफाई की और सड़कों पर झाड़ू लगाए। इस अभियान में एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सोहावल तहसील क्षेत्र के तालाब पट्टे में भी सिडिकेट का दबदबा

सोहावल अयोध्या । सरकार की गरीब मछुवारों को रोजान्मुखी कर विकसित बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को तालाब पट्टा आवंटन में सोहावल तहसील नीलामी में सिंडीक्रेसी का मामला सामने आया है।तीन दिन तक हुई बोली मे पात्र की जानकारी के आभाव के कारण 302 मे से महज 40 से 50 तालाबो की नीलामी ही हो सकी। सबसे अधिक चौकाने वाला जगनपुर के दो गाटा की लगभग 6.42 लाख की छूटी नीलामी ने पारदर्शिता बरते जाने की पोल खोल दी।

बताया जाता है कि जगनपुर स्थित गाटा संख्या1293-1296 की नीलामी दस साल के लिए लगभग 6 लाख 42 हजार मे शिवकुमारी ने बोली लगाई। बाद मे अधिकारियों द्वारा एक साल के लिए पट्टा तथा घाटे का अंदेशा होने की जानकारी होने पर बोली पट्टा से बैरंग हो गयी। नियमतः बोली दाता के प्राप्त पट्टे के मना करने पर समकक्ष को पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू होते ही दो पक्ष सादान के पैरोकार तथा अजय कुमार को पट्टा दिलाने के लिए तमतिल आमने सामने हो गये।तमसील ने उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी अयोध्या एसडीएम सोहावल से लेकर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी की मुख्यमंत्री पोर्टल पर पट्टे में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की।शिकायतकर्ता के अनुसार नायब रौनाही तहसीलदार की देखरेख में हो रहे पट्टे में धनोपार्जन के लिए मुहिम मे पर्दे के पीछे से गरीबों के उत्थान के लिए चलाई गयी योजना अमीरों की रहनुमाई का खेल बनकर रह गयी है।इस बाबत में नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार रिशू जैन ने बताया कि तीन दिन की बोली मे 40 से 50 लाभार्थी आने के कारण 40 से 50 तालाबो का पट्टा हो सका।शेष के लिए अधिकारियो के दिशा निर्देश पर पुनः तिथि तय की जाएगी।एक साल के लिए हुए फार्म पर पट्टे देने का स्पष्ट प्रिट होने के बावजूर इंकार करने वाले बोली दाताओं को ही पट्टा निरस्त कर समकक्ष को पट्टा दिया जाएगा। सिंडिक्रेसी के आरोपो के बारे मे बताया कि समय समय पर तालाब का निरीक्षण होगा।किसी सिंडीक्रेसी की जानकारी होने पर पट्टा निरस्त भी किया जा सकता है।

BJP से बदला चुकाने को मिल्‍कीपुर की पिच पर सपा ने बदला दांव,अब सारी लड़ाई का फोकस बूथ पर

अमानीगंज अयोध्या।हालिया उपचुनाव नौ में केवल दो सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने अब मिल्कीपुर में बीजेपी से बदला चुकाने की बड़ी उम्मीदें बांध रखी हैं। यह सीट उसके लिए खास तौर पर प्रतिष्ठा की लड़ाई का गवाह बनेगी। पर भाजपा की जोरदार तैयारियों को देखते हुए इस सीट को जीतने के लिए सपा के सामने मुश्किलें बढ़ गईं हैं। चुनाव आयोग मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी कर सकता है। यह चुनाव भी अब ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बनाम ‘पीडीए’ की पिच पर ही लड़ा जाना है। ऐसे में सपा के लिए पीडीए को एकजुट रखना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि कटेहरी, कुंदरकी दोनों सीटों पर उसकी करारी हार हुई। नए प्‍लान के तहत अब सपा ने यहां बूथ मैनेजेंट पर खास जोर दिया है और कुंदरकी, कटेहरी, मीरापुर की हार से सबक लेते हुए सारी लड़ाई बूथ पर फोकस करने पर लगाने की तैयारी शुरू की है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द मिल्कीपुर का दौरा करेंगे। दो कारणों से सपा इस सीट को अपनी झोली में लाने की कोशिश में है। इस सीट से उसकी प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। मिल्कीपुर में सपा ने अजित प्रसाद को पहले से ही प्रत्याशी घोषित कर रखा है, जो सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। फैजाबाद से सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक थे। ऐसे में न केवल सपा बल्कि खुद अवधेश प्रसाद के लिए अपने बेटे को जिताना खासा अहम है। अखिलेश ने फैजाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत को देशभर में खास तौर पर प्रचारित किया और अवधेश प्रसाद को पार्टी के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया। लोकसभा में अवधेश प्रसाद को अपने बगल में बिठा कर खास संदेश देते हैं।

ब्राह्मण व दलित वोटर बाहुल्य वाली मिल्कीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच ही होना है। यहां माना जा रहा है कि वोटों का ध्रुवीकरण कराने की कोशिश दोनों दल करेंगे। इस कारण यहां दलित व ब्राह्मण वोट एक जुट होकर वोट कर सकते हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस सपा के साथ ही रहेगी जबकि बसपा ने उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में बसपा के दलित वोटर किधर जाएंगे। यह बड़ा सवाल भी है और दोनों दलों की निगाह भी इस पर है। वैसे सपा को यहां भाजपा प्रत्याशी का इंतजार है ।

अवधेश प्रसाद-आनंदसेन में खाई पाटने की कवायद

अयोध्या में सपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच बनी खाई पाटने की कवायद तेज हो गयी है। मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले दोनों को फिर से एक मंच पर लाने के लिए कसरत हो रही है। रविवार को सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री आनंदसेन गुपचुप तरीके से एक होटल में मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करते नजर आए। मिल्कीपुर की राजनीति में गहरी पैठ बनाने वाले सेन परिवार पर उपचुनाव के लिहाज से डोरे डालने की सियासत सांसद अवधेश प्रसाद ने तेज कर दी है।

जिला कृषि अधिकारी ने किसान कल्याण केंद्र रूदौली का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे अयोध्या जनपद के रुदौली विकास खण्ड के किसान कल्याण केंद्र का शनिवार को किया औचक निरीक्षण संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या डॉ. ए. के. मिश्रा जी एवं जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ. पी. मिश्रा द्वारा किया गया ।

उन्होंने रबी सीजन में बीज एवं कृषि निवेश की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा की जिला कृषि अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कृषको की मांग को देखते अभी और बीज की आपूर्ति करायी जाएगी जो कि कृषको की खतौनी के अनुसार पास मशीन में फिंगर लगाकर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रगतिशील कृषक जगदीश प्रसाद मिश्रा एवं विष्णु कुमार यादव  को गेहूँ बीज दिया गया । इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि वंश भूषण सिंह एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अनिल गौड़ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर हुई जांच


अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में, जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त पीआरवी वाहनों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक मार्गों/स्थलों, बैंक, एटीएम के पास पैट्रोलिंग की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के क्रम में जांच हुई । इस अवसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।