राजकीय बालिका इण्टर कालेज में लगाई गई प्रदर्शनी में जुट रहे भारी संख्या में लोग
अयोध्या । परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने बताया कि उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या द्वारा मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी दिनांक 20.11.2024 से 04.12.2024 तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर अयोध्या में लगायी गयी है, प्रदर्शनी पं्रागण में कुल 82 स्टॉल विभिन्न जनपदों एवं प्रान्तों से खादी से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद रेडीमेड वस्त्र सूती एवं ऊनी, कपड़े एवं शिल्की की साड़ियां एवं ग्रामोद्योगी रेडीमेड परिधान, मुरब्बा अचार, बेड शीट चादर एवं आयुर्वेदिक दवायें तथा मिट्टी के बनेहुए विभिन्न प्रकार के बर्तन प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण हैं।
उक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अयोध्या द्वारा विभागीय स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक दिवस दी जा रही है। प्रदर्शनी में आमजनमानस का सहयोग एवं प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। दिनांक 01.12.2024 को प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों/सामानों की लगभग रू0 22.70 लाख की बिक्री की गयी है। खादी वस्त्र नहीं विचार है। खादी के वस्त्र किसी प्रकार से पर्यावरण एवं शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। प्रदर्शनी में मात्र 02 दिन अवशेष है। आमजनमानस से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में पधारकर खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों को खरीदें तथा खादी एवं ग्रामोद्योग सें जुड़े कामगारों का उत्साहवर्धन के साथ रोजगार को प्रोत्साहित करें।
Dec 03 2024, 19:10