डा. राजेंद्र प्रसाद की नीतियों से खेती में आई हरित क्रांति कुलपति
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जल भरो के साथ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद का देश के संविधान निर्माण के साथ-साथ कृषि की योजना, निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे भारत के पहले कृषि मंत्री बने जिनकी नीतियों ने खेती को हरित क्रांति में बदल दिया। कुलपति ने कहा कि कृषि शिक्षा में तेजी के साथ बदलाव हुआ है। कृषि शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ युवाओं को अतीत व वर्तमान की परिस्थितियों को भी जानने की जरूरत है। वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को स्वयं रोजगार पाने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार देने पर कार्य करना होगा। कहा कि युवा कृषि उत्पादों का प्रयोग कर उद्योग शुरू कर सकते हैं।
इस अवसर पर सुबह-सुबह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर विवि परिसर की साफ-सफाई की और सड़कों पर झाड़ू लगाए। इस अभियान में एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Dec 03 2024, 19:07