डा. राजेंद्र प्रसाद की नीतियों से खेती में आई हरित क्रांति कुलपति

                                                     

 

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में कृषि शिक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जल भरो के साथ किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद का देश के संविधान निर्माण के साथ-साथ कृषि की योजना, निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे भारत के पहले कृषि मंत्री बने जिनकी नीतियों ने खेती को हरित क्रांति में बदल दिया। कुलपति ने कहा कि कृषि शिक्षा में तेजी के साथ बदलाव हुआ है। कृषि शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ युवाओं को अतीत व वर्तमान की परिस्थितियों को भी जानने की जरूरत है। वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को स्वयं रोजगार पाने के साथ-साथ दूसरों को रोजगार देने पर कार्य करना होगा। कहा कि युवा कृषि उत्पादों का प्रयोग कर उद्योग शुरू कर सकते हैं। 

इस अवसर पर सुबह-सुबह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर विवि परिसर की साफ-सफाई की और सड़कों पर झाड़ू लगाए। इस अभियान में एनएसएस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सोहावल तहसील क्षेत्र के तालाब पट्टे में भी सिडिकेट का दबदबा

सोहावल अयोध्या । सरकार की गरीब मछुवारों को रोजान्मुखी कर विकसित बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को तालाब पट्टा आवंटन में सोहावल तहसील नीलामी में सिंडीक्रेसी का मामला सामने आया है।तीन दिन तक हुई बोली मे पात्र की जानकारी के आभाव के कारण 302 मे से महज 40 से 50 तालाबो की नीलामी ही हो सकी। सबसे अधिक चौकाने वाला जगनपुर के दो गाटा की लगभग 6.42 लाख की छूटी नीलामी ने पारदर्शिता बरते जाने की पोल खोल दी।

बताया जाता है कि जगनपुर स्थित गाटा संख्या1293-1296 की नीलामी दस साल के लिए लगभग 6 लाख 42 हजार मे शिवकुमारी ने बोली लगाई। बाद मे अधिकारियों द्वारा एक साल के लिए पट्टा तथा घाटे का अंदेशा होने की जानकारी होने पर बोली पट्टा से बैरंग हो गयी। नियमतः बोली दाता के प्राप्त पट्टे के मना करने पर समकक्ष को पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू होते ही दो पक्ष सादान के पैरोकार तथा अजय कुमार को पट्टा दिलाने के लिए तमतिल आमने सामने हो गये।तमसील ने उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी अयोध्या एसडीएम सोहावल से लेकर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी की मुख्यमंत्री पोर्टल पर पट्टे में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की।शिकायतकर्ता के अनुसार नायब रौनाही तहसीलदार की देखरेख में हो रहे पट्टे में धनोपार्जन के लिए मुहिम मे पर्दे के पीछे से गरीबों के उत्थान के लिए चलाई गयी योजना अमीरों की रहनुमाई का खेल बनकर रह गयी है।इस बाबत में नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार रिशू जैन ने बताया कि तीन दिन की बोली मे 40 से 50 लाभार्थी आने के कारण 40 से 50 तालाबो का पट्टा हो सका।शेष के लिए अधिकारियो के दिशा निर्देश पर पुनः तिथि तय की जाएगी।एक साल के लिए हुए फार्म पर पट्टे देने का स्पष्ट प्रिट होने के बावजूर इंकार करने वाले बोली दाताओं को ही पट्टा निरस्त कर समकक्ष को पट्टा दिया जाएगा। सिंडिक्रेसी के आरोपो के बारे मे बताया कि समय समय पर तालाब का निरीक्षण होगा।किसी सिंडीक्रेसी की जानकारी होने पर पट्टा निरस्त भी किया जा सकता है।

BJP से बदला चुकाने को मिल्‍कीपुर की पिच पर सपा ने बदला दांव,अब सारी लड़ाई का फोकस बूथ पर

अमानीगंज अयोध्या।हालिया उपचुनाव नौ में केवल दो सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने अब मिल्कीपुर में बीजेपी से बदला चुकाने की बड़ी उम्मीदें बांध रखी हैं। यह सीट उसके लिए खास तौर पर प्रतिष्ठा की लड़ाई का गवाह बनेगी। पर भाजपा की जोरदार तैयारियों को देखते हुए इस सीट को जीतने के लिए सपा के सामने मुश्किलें बढ़ गईं हैं। चुनाव आयोग मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी कर सकता है। यह चुनाव भी अब ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बनाम ‘पीडीए’ की पिच पर ही लड़ा जाना है। ऐसे में सपा के लिए पीडीए को एकजुट रखना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि कटेहरी, कुंदरकी दोनों सीटों पर उसकी करारी हार हुई। नए प्‍लान के तहत अब सपा ने यहां बूथ मैनेजेंट पर खास जोर दिया है और कुंदरकी, कटेहरी, मीरापुर की हार से सबक लेते हुए सारी लड़ाई बूथ पर फोकस करने पर लगाने की तैयारी शुरू की है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द मिल्कीपुर का दौरा करेंगे। दो कारणों से सपा इस सीट को अपनी झोली में लाने की कोशिश में है। इस सीट से उसकी प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। मिल्कीपुर में सपा ने अजित प्रसाद को पहले से ही प्रत्याशी घोषित कर रखा है, जो सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। फैजाबाद से सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक थे। ऐसे में न केवल सपा बल्कि खुद अवधेश प्रसाद के लिए अपने बेटे को जिताना खासा अहम है। अखिलेश ने फैजाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत को देशभर में खास तौर पर प्रचारित किया और अवधेश प्रसाद को पार्टी के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया। लोकसभा में अवधेश प्रसाद को अपने बगल में बिठा कर खास संदेश देते हैं।

ब्राह्मण व दलित वोटर बाहुल्य वाली मिल्कीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच ही होना है। यहां माना जा रहा है कि वोटों का ध्रुवीकरण कराने की कोशिश दोनों दल करेंगे। इस कारण यहां दलित व ब्राह्मण वोट एक जुट होकर वोट कर सकते हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस सपा के साथ ही रहेगी जबकि बसपा ने उपचुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में बसपा के दलित वोटर किधर जाएंगे। यह बड़ा सवाल भी है और दोनों दलों की निगाह भी इस पर है। वैसे सपा को यहां भाजपा प्रत्याशी का इंतजार है ।

अवधेश प्रसाद-आनंदसेन में खाई पाटने की कवायद

अयोध्या में सपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच बनी खाई पाटने की कवायद तेज हो गयी है। मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले दोनों को फिर से एक मंच पर लाने के लिए कसरत हो रही है। रविवार को सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री आनंदसेन गुपचुप तरीके से एक होटल में मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करते नजर आए। मिल्कीपुर की राजनीति में गहरी पैठ बनाने वाले सेन परिवार पर उपचुनाव के लिहाज से डोरे डालने की सियासत सांसद अवधेश प्रसाद ने तेज कर दी है।

जिला कृषि अधिकारी ने किसान कल्याण केंद्र रूदौली का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे अयोध्या जनपद के रुदौली विकास खण्ड के किसान कल्याण केंद्र का शनिवार को किया औचक निरीक्षण संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या डॉ. ए. के. मिश्रा जी एवं जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओ. पी. मिश्रा द्वारा किया गया ।

उन्होंने रबी सीजन में बीज एवं कृषि निवेश की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा की जिला कृषि अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कृषको की मांग को देखते अभी और बीज की आपूर्ति करायी जाएगी जो कि कृषको की खतौनी के अनुसार पास मशीन में फिंगर लगाकर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रगतिशील कृषक जगदीश प्रसाद मिश्रा एवं विष्णु कुमार यादव  को गेहूँ बीज दिया गया । इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि वंश भूषण सिंह एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अनिल गौड़ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर हुई जांच


अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में, जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त पीआरवी वाहनों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक मार्गों/स्थलों, बैंक, एटीएम के पास पैट्रोलिंग की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के क्रम में जांच हुई । इस अवसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रधानों ने सौंपा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन

अयोध्या ।जनपद अयोध्या के विकासखंड मिल्कीपुर की गांव पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में चल रहे प्रधान सचिव विवाद व अपनी अन्य मांगों को लेकर को लेकर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने आज अपने साथियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और वार्ता की वार्ता के क्रम में जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को विवाद में प्रधान के पक्ष को भी अवगत करा दिया गया है साथ साथ अपनी अन्य मांगे जिसमें प्रमुख गांव पंचायतों के मनरेगा योजना अंतर्गत प्रधानों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों की ब्लॉकों द्वारा स्पष्ट शासनादेश के बावजूद भी फीडिंग व एफ टी ओ जनरेट ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।

साथ साथ जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा गांव निधि का पैसा गांव पंचायत के खाते में अब तक स्थानांतरित ना किया जाना भी समझ से परे है व जिले में जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायत की पक्की सड़कों व नालियों को जो तोड़ा गया था उसको यथास्थिति करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यदाई संस्था की थी जनपद के बहुत से गांव में अभी तक सड़के व नालियां टूटी पड़ी है जिसको अविलंब ठीक कराया जाए अपनी यही मांगों को बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।

यदि जनहित की इन जायज मांगों को जल्द निस्तारित न कराया गया तो मजबूरी में जनपद के प्रधानों को संघर्ष के रास्ते पर आना पड़ेगा । वार्ता के समय ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडेय, जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह, जिला मंत्री जुनैद अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला महासचिव अनूप सिंह रानू,  प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ल, प्रधान धर्मचंद्र मौर्य, प्रधान रविन्द्र यादव, प्रधान चिंतामणि, प्रधान काशीराम पाल सहित अन्य प्रधानगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं (मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY) के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 05 वर्ष के विजन प्लान व 01 वर्ष (2024-25) की वार्षिक कार्य योजना हेतु जनपद अयोध्या की नवगठित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर परियोजना निर्माण समिति द्वारा कार्य योजना पर समीक्षा की गयी।

बैठक में नगरीय जीवन में सर्वांगीण विकास एवं नगरीय स्थानीय निकायों के राजस्व संग्रहण में वृद्वि करने हेतु प्रोत्साहन आधारित योजना, नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के सम्बंध में जनपद अयोध्या के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा उपलब्ध कराये गये विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के व निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय निकाय द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु एक वर्ष के लिए उपलब्ध करायी गयी कार्य योजना तथा अग्रिम 05 वर्ष हेतु विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त जी0पी0 पांडेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मां कामाख्या/खिरौनी (सुचित्तागंज) आदि उपस्थित रहे।

युवा भाजपा नेता मणिकांत शुक्ल की दादी राम संवारी के निधन पर जताया शोक


सोहावल अयोध्या: सोहावल तहसील क्षेत्र बरई कला निवासी युवा भाजपा नेता मणिकांत मिश्र की दादी 85 वर्षीय राम सवांरी का लबी बीमारी के दौरान निधन हो गया।समाज सेवी एवं आर एस एस के पुराने कार्यकर्ता श्याम बिहारी मिश्र की पत्नी एवं भाजपा नेता की दादी के निधन पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान बलराम पाठक अरूण पांडेय देवी प्रसाद वर्मा के के सिंह अशोक मिश्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश यादव कुबेर दत्त मिश्र आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपर नगर आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या :–दीपोत्सव क्षेत्र लक्ष्मण घाट वार्ड में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ,पूर्व पार्षद स्वर्गद्वार वार्ड महेन्द्र शुक्ला ने डेढ़ महीने से महापौर ,नगर निगम ,जलनिगम के अधिकारियों को वार्ड में सड़कों पर व स्थानीय जनता के घरों में बह रहे सीवर समस्या की जानकारी देने के बाद भी वार्ड में चोक सीवर लाइन की समस्या का निदान न कराने पर अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह और जलनिगम अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से 04/12/2024 तक वार्ड की चोक सीवर समस्या के निदान की मांग की गई है । मांग की गई कि अगर 04 तारीख तक वार्ड की चोक सीवर समस्या का निदान नही हुआ तो ज्ञापन देने वाले महेन्द्र शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन पर उन्हें काला झंडा दिखाकर जनता की तरफ से विरोध प्रदर्शित करेंगे ।

इस अवसर पर महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डेढ़ महीने से वार्ड की क़ई गलियों की सीवर लाइन चोक है जनता के घरों में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है मेले में आये श्रद्धालुओं को सड़क पर बह रही गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है ।डेढ़ महीने से पार्षद प्रिया शुक्लाऔर उनके प्रतिनिधि महेन्द्र शुक्ला ने महापौर, नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त,जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ,जलनिगम एई,तोशिबा सीवर सफाई कंपनी को चोक सीवर समस्या से पत्र,फ़ोन,व्हाट्स एप्प के माध्यम से अवगत कराया था किंतु किसी अधिकारी ने इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया पार्षद का आरोप है कि अधिकारी पूर्णतया बेलगाम हो गए है जनता और जनप्रतिनिधि के माध्यम से बताए गए समस्याओं को बिल्कुल ध्यान नही देते । अधिकारीगणो का पूरा ध्यान केवल लूट घसोट में लगा हुआ है जनहित के लिए कोई कार्य नही कर रहे है ।

दशरथ महल में शुरु हुआ श्री सीताराम विवाह महोत्सव 6 दिसंबर को निकलेगी बारात

अयोध्या ।चक्रवर्ती राजा दशरथ के राज महल में श्री सीताराम विवाह महोत्सव शनिवार को शुभारम्भ हो गया। जिसके प्रथम दिवस श्रीराम कथा का कथा व्यास जगतगुरु राम दिनेशचार्य के द्वारा शुरू हुई। महंत बिन्दूगाद्याचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य ने बताया कि इस बार राम विवाहोत्सव पर इस वर्ष मंदिर राम लला अपने मंदिर में विराजमान हो गए है इसी लिए श्री राम विवाह उत्सव का उल्लास दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि, भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की। चेतना और प्रकृति का मिलन ही सीताराम विवाहोत्सव है।

महंत कृपाल राम भूषण दस जी ने कहा कि श्री सीताराम विवाहोत्सव प्रभु के समीप ले जाने का सशक्त माध्यम है।उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को मंदिर से पूरे राजसी भव्यता के साथ रामबारात निकाली जाएगी। रस रूपी परमात्मा से जुड़ने के लिए जीवात्मा अनेक पद्धतियां अपनाता है। माधुर्य की उपासना या यूं कहे कि प्रभु के विवाह की उपासना उनके करीब ले जाती है। विवाह उपासना से प्रभु का सामीप्य पाया जा सकता है।