आजमगढ़::आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की 22वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के विस्तारित विकास क्षेत्र की सीमा में सम्मिलित तीनों निकायों एवं नये राजस्व ग्रामों का मास्टर प्लान शीघ्र तैयार करें: मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ ::: मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय सभागार में आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की 22वीं बोर्ड बैठक एवं अवस्थापना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने बोर्ड बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान निर्देश दिया कि आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के विस्तारित विकास क्षेत्र की सीमा में सम्मिलित मुबारकपुर नगर पालिका, निजामाबद एवं जहानागंज नगर पंचायत तथा 483 नये राजस्व ग्रामों का मास्टर प्लान शीघ्र कमेटी गठित कर तैयार किया जाय, ताकि उसके अनुसार विकास प्राधिकरण से नक्शे पास करने तथा अन्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण हेतु जो नक्शे पास किए जा रहे हैं, उसकी मानीटनिंग सुनिश्चित की जाय, यदि नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य पाया जाता है तो प्रारम्भिक स्तर पर ही प्रभावी कार्यवाही की जाय। आजमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत भवन निर्माण हेतु नक्शा पास किए जाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि इसके लिए नगर पालिका पलिका से अनापत्ति प्रामण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त ही विकास प्राधिकरण के स्तर पर नक्शा पास करने की कार्यवाही की जाती है। भू-उपयोग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु प्रत्येक माह बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। वास्तविक आवेदन प्राप्त होने एवं आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने के दृष्टिगत अन्य विकास प्राधिकरणों की भांति भू-उपयोग प्रमाण पत्र हेतु शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया। बैठक में मनोनीत सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि नक्शा पास करने हेतु एक से अधिक बार आपत्तियॉं लगाये जाने से अध्यासियों को अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिया कि जो भी आपत्तियॉं हैं उसे एक बार में ही इंगित की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्बन्ध में पूर्व में दिशा निर्देश निर्गत किए गये हैं, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व/सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण आजाद भगत सिंह, पुलिस अधीक्षक-यातायात विवेक त्रिपाठी, संयुक्त नियोजक, संभागीय नियोजन खण्ड परमेश कुमार, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि महाबीर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम मोहम्मद जियाउलहक, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा बोर्ड के मनोनीत सदस्य प्रेम प्रकाश राय, प्रेम नारायण पाण्डेय व श्याम नारायण सिंह उपस्थित थे।
Dec 03 2024, 18:17